सत्य सनातन

सत्य सनातन Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from सत्य सनातन, Digital creator, Bilsi, Budaun, Bilsi.

सत्य सनातन
1- रामायण, गीता और शास्त्रों से जुड़ा शाश्वत ज्ञान।
2-धर्म, भक्ति, नीति और जीवन मूल्य की दिव्य प्रेरणा।
3-सनातन संस्कृति की जड़ें, श्लोकों और कथाओं के माध्यम से।
"ईश्वर सत्य है,सत्य ही शाश्वत है-वही सनातन है।"

व्यक्ति ज्ञानी हो या अज्ञानी उसे समझाया जा सकता है,लेकिन अभिमानी को तो सिर्फ वक्त ही समझाता है..!                   #सत्...
01/09/2025

व्यक्ति ज्ञानी हो या अज्ञानी उसे समझाया जा सकता है,लेकिन अभिमानी को तो सिर्फ वक्त ही समझाता है..!
#सत्यसनातन

भगवान मधुसूदन बोले अर्थात जो मूढ़बुद्धि पुरुष कर्मेंद्रियों को हठ से रोककर इंद्रियों के भोगों को मन से चिन्तन करता रहता ...
01/09/2025

भगवान मधुसूदन बोले अर्थात जो मूढ़बुद्धि पुरुष कर्मेंद्रियों को हठ से रोककर इंद्रियों के भोगों को मन से चिन्तन करता रहता है ,वह मिथ्याचारी अर्थात दंभी कहा जाता है
#सत्यसनातन

भगवान मधुसूदन बोले हे अर्जुन तथा सर्वथा कर्मों का स्वरूप से त्याग हो भी नहीं सकता, क्योंकि कोई भी पुरुष किसी काल में, क्...
01/09/2025

भगवान मधुसूदन बोले हे अर्जुन तथा सर्वथा कर्मों का स्वरूप से त्याग हो भी नहीं सकता, क्योंकि कोई भी पुरुष किसी काल में, क्षण मात्र भी बिना कर्म किए नहीं रहता है, निःसंदेह सब ही पुरुष प्रकृति से उत्पन्न हुए गुणों द्वारा पर वश हुए कर्म करते हैं।
#सत्यसनातन

गोस्वामी जी कहते हैं कि उन्होंने एक राजपुत्र को सच्चिदानन्द परमधाम कहकर प्रणाम किया और उसकी शोभा देखकर वे इतने प्रेममग्न...
01/09/2025

गोस्वामी जी कहते हैं कि उन्होंने एक राजपुत्र को सच्चिदानन्द परमधाम कहकर प्रणाम किया और उसकी शोभा देखकर वे इतने प्रेममग्न हो गये कि अबतक उनके हृदयमें प्रीति रोकने से भी नहीं रुकती।
#सत्यसनातन

गोस्वामी जी कहते हैं कि सतीजी ने शङ्करजी की वह दशा देखी तो उनके मन में बड़ा सन्देह उत्पन्न हो गया। [वे मन ही मन कहने लगी...
01/09/2025

गोस्वामी जी कहते हैं कि सतीजी ने शङ्करजी की वह दशा देखी तो उनके मन में बड़ा सन्देह उत्पन्न हो गया। [वे मन ही मन कहने लगीं कि] शङ्करजी की सारा जगत वन्दना करता है, वे जगत के ईश्वर हैं; देवता, मनुष्य, मुनि सब उनके प्रति सिर नवाते हैं।
#सत्यसनातन #

गोस्वामी जी कहते हैं कि जगत के पवित्र करने वाले सच्चिदानन्द की जय हो, इस प्रकार कहकर कामदेव का नाश करने वाले श्रीशिवजी च...
01/09/2025

गोस्वामी जी कहते हैं कि जगत के पवित्र करने वाले सच्चिदानन्द की जय हो, इस प्रकार कहकर कामदेव का नाश करने वाले श्रीशिवजी चल पड़े। कृपानिधान शिवजी बार-बार आनन्दसे पुलकित होते हुए सतीजी के साथ चले जा रहे थे।
#सत्यसनातन

गोस्वामी जी कहते हैं कि श्रीशिवजी ने उसी अवसर पर श्रीरामजी को देखा और उनके हृदयमें बहुत भारी आनन्द उत्पन्न हुआ। उन शोभा ...
01/09/2025

गोस्वामी जी कहते हैं कि श्रीशिवजी ने उसी अवसर पर श्रीरामजी को देखा और उनके हृदयमें बहुत भारी आनन्द उत्पन्न हुआ। उन शोभा के समुद्र (श्रीरामचन्द्रजी) को शिवजी ने नेत्र भरकर देखा, परन्तु अवसर ठीक न जानकर परिचय नहीं किया।
#सत्यसनातन

गोस्वामी जी कहते हैं कि श्रीरघुनाथजी का चरित्र बड़ा ही विचित्र है, उसको पहुँचे हुए ज्ञानीजन ही जानते हैं। जो मन्दबुद्धि ...
01/09/2025

गोस्वामी जी कहते हैं कि श्रीरघुनाथजी का चरित्र बड़ा ही विचित्र है, उसको पहुँचे हुए ज्ञानीजन ही जानते हैं। जो मन्दबुद्धि हैं, वे तो विशेष रूप से मोह के वश होकर हृदय में कुछ दूसरी ही बात समझ बैठते हैं।
#सत्यसनातन

आज का पंचांग दिनांक 01/09/2025 दिन सोमवार हर हर महादेव..!                  #सत्यसनातन
01/09/2025

आज का पंचांग दिनांक 01/09/2025 दिन सोमवार हर हर महादेव..! #सत्यसनातन

कभी किसी कमजोर का अपमान न करें,आप शक्तिशाली हो सकते हैं लेकिन समय सर्वशक्तिमान होता है समय से डरें..!               #सत्...
31/08/2025

कभी किसी कमजोर का अपमान न करें,आप शक्तिशाली हो सकते हैं लेकिन समय सर्वशक्तिमान होता है समय से डरें..!
#सत्यसनातन

अच्छे संस्कार जीवन में सफलता का मुख्य आधार होते हैं,संस्कार ही तय करते हैं कि व्यक्तित्व कैसा होगा..!                 #स...
31/08/2025

अच्छे संस्कार जीवन में सफलता का मुख्य आधार होते हैं,संस्कार ही तय करते हैं कि व्यक्तित्व कैसा होगा..! #सत्यसनातन 🌟💫👏💖

भगवान मधुसूदन बोले मनुष्य न तो कर्मों के न करने से निष्कर्मता को प्राप्त होता है,और न कर्मों के त्यागने मात्र से भगवत सा...
31/08/2025

भगवान मधुसूदन बोले मनुष्य न तो कर्मों के न करने से निष्कर्मता को प्राप्त होता है,और न कर्मों के त्यागने मात्र से भगवत साक्षात्कार रूप सिद्धि को प्राप्त होता है।
#सत्यसनातन

Address

Bilsi, Budaun
Bilsi
243633

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्य सनातन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share