Tawi News

Tawi News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Tawi News, Media/News Company, Bishnah.

15/08/2025

भाजपा के पूर्व विधायक अश्वनी कुमार शर्मा ब कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय मै 79 स्वतंत्र दिवस पर पूरब विधायक ने तिरंगा झंडा फहराया

तभी न्यूज़ की तरफ से सभी देशवासियों को 79 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15/08/2025

तभी न्यूज़ की तरफ से सभी देशवासियों को 79 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बढ़े दुखी हृदय से सूचित किया जाता है कि राम प्यारी पत्नी स्व चरण दास शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 13 का निधन 9 अगस्त शनिवार ...
09/08/2025

बढ़े दुखी हृदय से सूचित किया जाता है कि राम प्यारी पत्नी स्व चरण दास शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 13 का निधन 9 अगस्त शनिवार को हो गया है जिनका अंतिम संस्कार दोपहर एक बजे बिशनाह के कुंडेश्वर धाम( कुंडा) में किया जाएगा,
शोकाकुल परिवार ,बेटे
स्व, विद्या सागर शर्मा
कुलदीप राज शर्मा
ब्रिज मोहन शर्मा (डोडी )
पोते शुभम शर्मा सूक्ष्म शर्मा ननू, अंशु एवम् स्दोत्रा परिवार, फोन नंबर 6005001059,,,,,9906016049,,,7889557254

SHO BISHNAH RAKESH SINGH JAMWAL ASSUME CHARGE AS SHO BISHNAH
07/08/2025

SHO BISHNAH RAKESH SINGH JAMWAL ASSUME CHARGE AS SHO BISHNAH

Rakesh Singh jamwal SHO Bishnah
07/08/2025

Rakesh Singh jamwal SHO Bishnah

03/08/2025

बिश्नाह वार्ड नं 13 के लोगो ने PWD बिभाग के खिलाफ जोरदार नारेवाजी की लोगों ने कहा पिछले कई सालों से सड़क की हालत खस्ता है इस और कोई ध्यान नही दे रहा जानकारी देते लोगों ने कहा इस सड़क को जल्द नहीं बनाया गया तो लोग सड़क मार्ग बंद कर पदर्शन करगें।

राखी का त्यौहार नौ अगस्त को, पतंग उड़ाने के लिए गट्टू डोर का इस्तेमाल ना करें:- प्राचीन शिव मंदिर बिश्नाह से महामण्डलेश्...
03/08/2025

राखी का त्यौहार नौ अगस्त को, पतंग उड़ाने के लिए गट्टू डोर का इस्तेमाल ना करें:-
प्राचीन शिव मंदिर बिश्नाह से महामण्डलेश्वर अनूप गिरि महाराज ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार नौ अगस्त शनिवार के दिन मनाया जाएगा। नौ अगस्त का पूरा दिन शुभ है लेकिन राहुकाल में सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक राखी न बाँधे। राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। रक्षाबंधन का विशेष शुभ मुहूर्त दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक रहेगा।
गट्टू डोर का उपयोग ना करें:- रक्षाबंधन के दिन पतंग उड़ाने का विशेष महत्त्व होता है। मेरा आप सभी से निवेदन है कि पतंग उड़ाने में गट्टू डोर (चायनीज माँझा) का उपयोग ना करें। यह जानलेवा है हम कई ऐसी घटनाओं को देख सुन चुके हैं। कृपया ऐसा कोई कार्य न करें जिससे लोगों की जान को खतरा हो। अगर कोई व्यक्ति चायनीज माँझा खरीदता बेंचता दिखे तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें। हमें अपने देश में बनी डोर से ही पतंग उड़ाना चाहिए। बहनें भी अपने देश में बनी राखी का उपयोग करें। भाई भी उपहार देशी ही दें। इससे देश में चल रहे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। देश की लक्ष्मी भी देश में ही रहेगी।
रक्षाबंधन का महत्व:- रक्षाबंधन हमारा राष्ट्रीय पर्व है। भारतीय त्योहारों में रक्षाबंधन एक महत्त्वपूर्ण तथा ऐतिहासिक त्यौहार माना जाता है। इसका प्रारम्भ सौ-दो सौ या हजार-दो हजार वर्ष से नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों वर्ष पूर्व देव-दानव के युद्ध के समय हुआ था। उस समय श्रावण पूर्णिमा के दिन ही देवराज इंद्र की पत्नी महारानी शची ने वैदिक मंत्रों से अभिमंत्रित एक रक्षासूत्र अपने पति इंद्र की कलाई पर बाँधकर उन्हें शत्रुओं से अभय बना दिया था। इसी रक्षासूत्र के बल पर इंद्र ने अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त की थी। यह राखी जो विगत काल में स्त्री की सौभाग्य रक्षा की प्रतीक थी। समय के साथ-साथ वही राखी भाई-बहन के पवित्र बंधन के रूप में बदल गई।
द्रौपदी तथा श्री कृष्ण:- एक बार भगवान कृष्ण के हाथ में चोट लग गई थी। द्रौपदी ने जब यह देखा तो उन्होंने तुरंत अपनी साड़ी फाड़कर अपने भाई के हाथ में बाँध दी। इसी बन्धन के ऋणी श्री कृष्ण ने दुशासन द्वारा चीर हरण के समय द्रौपदी की लाज बचाई थी। राखी के धागों के ऐसे हजारों किस्से हैं जिसमें अपनी धर्म बहनों के लिए भाई हँसते-हँसते अपनी जान पर खेल गए। हमारा इतिहास ऐसे किस्सों से भरा पड़ा है जिसमें बहन ने रक्षासूत्र भेजा और भाई ने उसे निभाने के लिए अपनी जान तक दे दी। रक्षाबंधन ने हमारे समाज को एक नई प्रेरणा दी व एक नए मार्ग का संकेत दिया।
विशेष:- राखी बँधवाते समय भाई दाहिने हाथ की मुट्ठी बंद रखें, दूसरा हाथ अपने सिर पर रखें। मन में अपने ईष्ट देव के मंत्रों का जाप करें। भाई अपना मुंह पूर्व दिशा में रखें, बहन का मुंह पश्चिम या उत्तर दिशा में हो।

2nd Chenab Open J&K Taekwondo Championship 2025Held at DodaFrom 27th to 29th August 2025A total of 8 districts participa...
30/07/2025

2nd Chenab Open J&K Taekwondo Championship 2025
Held at Doda
From 27th to 29th August 2025

A total of 8 districts participated in the event,
in which jammu District secured the active participation trophy

From Doon international school jammu 8 athletes took part,
out of which they won:
1Gold, 4 Silver, and 3 Bronze medals.

🥇 Ashutosh Sharma – Gold

🥈 Maria Manzoor Khan – Silver

🥈 Mehak Farooq – Silver

🥈 Aliya Wani – Silver

🥈 Paranshi Mahajan – Silver

🥉 Peerzada – Bronze

🥉 Namanya Verma – Bronze

🥉 Kanhaiya Dabgotra – Bronze

Congratulations to all medalists and participants!

Regards,
DOON international school jammu

29/07/2025

कोऑपरेटिव सोसायटी बिशनाह के कोल्ड स्टोर में फूड सेफ्टी विभाग की टीम का छापा , स्टोर में घटिया मिठाई के 2773 टीन जब्त ,फूड सेफ्टी कमिश्नर मदन मगोत्रा ,फूड सेफ्टी विभाग के इंटेलिजेंसी सेल के कमिश्नर पंकज सोनी की अध्यक्षता में हुई करवाही

28/07/2025

चाइना में हाल ही में हुए एशिया कप के बुशु मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले चक लाला बिशनाह के रजत चारक को सम्मानित करते बिशनाह विधायक राजीव भगत

21/07/2025

Address

Bishnah

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tawi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share