
I am a socialist person & believe in fair politics.
Address
Bodh Gaya
Website
Alerts
Be the first to know and let us send you an email when Indal kumar - Rehans posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Contact The Business
Send a message to Indal kumar - Rehans:
Category
मैं पत्रकार नहीं मगर सच लिखना और सच बोलना चाहता हुँ।
नमस्कार,
दरअसल मैं खुद नहीं जानता कि मैं किस विचारधारा को मानता हुँ।मगर अपने रगों में आज भी इंक्लाबी सोंच के साथ मैं विचार रखता हुँ।मैने अपने महाविद्यालय में बिना किसी दल के यानि निर्दलिय छात्र संघ चुनाव भी लड़ा था मगर मैं उस वक्त भी अपने आप को नेता नहीं समझा।आज बड़े मंच पर जगह नहीं मिल पाता तो युट्युब और फेसबुक पर ही अपनी मुद्दों पर विडियो बना कर शेयर करता हुँ।निष्पक्ष भाव से बोलने की आदत है क्युँकि गुलामी करना अच्छी नहीं लगती।
अपने आप को भगत सिंह से कम भी नहीं समझता मगर वो नास्तिक थे और मैं नास्तिक नहीं हुँ।ये फर्क है मेरे और मेरे आदर्श भगत सिंह के बीच।देश के मुद्दों पर जुबां खोलता ही हुँ कि अगले दिन मैसेज आता है कि यहाँ दंगा हुआ और यहाँ इतने हिन्दू और इतने मुसलमान मारे गये।लोगों का अनुरोध होता है कि दंगो पर अपनी विचार रखिए लेकिन इस तरह के मुद्दों पर अपनी बात रखने से थोड़ा घबराता रहा क्युँकि जब मेरी बात हिन्दु भाईयों को पसंद नही आती तो ऐन्टी हिन्दू कहते और मुसलमानों को पसंद नही आयी तो भगवा आतंकी जैसे पुरस्कारों से नवाजित होना पड़ा।
मैं जानता हुँ कि लोग धार्मिक नहीं बल्कि धर्मांधता की राह अपना रहे हैं क्युँकि हर बात को धर्म पर ले लेते हैं और अगर ऐसा चलता रहा तो आने वाले समय में कहीं फिर से गुलामी के दिन न झेलने पड़ जाये।