Rakesh Bauri

Rakesh Bauri The home of running, jumping, throwing and walking. Providing the inside track on the World's best athletes & competitions.

06/10/2025

जेल का ताला लॉक हुआ मनी मिराज यूपी पुलिस के साथ

06/10/2025

मानी मिराज ग़ाज़ियाबाद जेल रे* केस में फ़से मनी मिराज

एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बेस्ट डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड्स मिले हैं
06/10/2025

एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बेस्ट डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड्स मिले हैं

पता नहीं क्यूँ, पर इन तस्वीरों को देखकर अद्भुत सुकून मिलता है.......!!🖤🖤बहुत बधाई बेटियों, पूरे राष्ट्र को तुम पर बहुत न...
06/10/2025

पता नहीं क्यूँ, पर इन तस्वीरों को देखकर अद्भुत सुकून मिलता है.......!!🖤🖤
बहुत बधाई बेटियों, पूरे राष्ट्र को तुम पर बहुत नाज़ है!!❤️🔥

संभल से फिरोजाबाद आए पुलिस अफसर अनुज चौधरी फिर सुर्खियों में हैं। रविवार रात एन"काउं"टर के दौरान वह बाल-बाल बच गए। एसपी ...
06/10/2025

संभल से फिरोजाबाद आए पुलिस अफसर अनुज चौधरी फिर सुर्खियों में हैं। रविवार रात एन"काउं"टर के दौरान वह बाल-बाल बच गए। एसपी देहात अनुज चौधरी ने बु"लेट"प्रूफ जैकेट पहन रखा था। बदमाश की ओर से की गई फा"यरिं"ग में एक गो"ली अनुज चौधरी की बु"लेटप्रू"फ जैकैट में लगी। गनीमत रही कि गो"ली जैकेट को भेद नहीं पाई। गो"ली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। पुलिसवाले तुरंत उनकी तरफ दौड़े और उनको सुरक्षित स्‍थान पर ले गए। मुठभेड़ में थाना रामगढ़ के इंस्‍पेक्‍टर संजीव दुबे गो"ली लगने से घाय"ल हो गए। उनका इलाज चल रहा है.

06/10/2025

मैं पति पवन सिंह के घर पर हूँ

माननीय सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई पर सुनवाई के दौरान जूता फेंकने की कोशिश बेहद गंभीर और शर्मनाक...
06/10/2025

माननीय सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई पर सुनवाई के दौरान जूता फेंकने की कोशिश बेहद गंभीर और शर्मनाक घटना है!

यह केवल न्याय व्यवस्था पर हमला नहीं, बल्कि जातिवाद और असहिष्णुता का भी प्रतीक है।

यह समझना ज़रूरी है कि जब न्याय के सर्वोच्च मंच पर बैठे व्यक्ति की सुरक्षा और गरिमा पर हमला होता है, तो यह पूरे न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश होती है।

ऐसी हरकतें न सिर्फ निंदनीय हैं, बल्कि यह संकेत हैं कि समाज में असहमति को अभद्रता और हिंसा के ज़रिए प्रकट करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है — जो किसी भी लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।

हम इस जघन्य कृत्य की कट्टर निंदा करते हैं और PMO India से मांग करते हैं कि आरोपी पर देशद्रोह और न्यायिक गरिमा भंग करने की सबसे सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज हो।

न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर कोई भी हमला देश की आत्मा पर हमला है - और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।



🧵🇮🇳"यदि चरखे से आज़ादी मिली होती,तो आज दुनिया में हथियारों की नहीं, चरखे की फैक्ट्रियाँ होतीं..."सोचिए...जहाँ बम नहीं, स...
06/10/2025

🧵🇮🇳
"यदि चरखे से आज़ादी मिली होती,
तो आज दुनिया में हथियारों की नहीं, चरखे की फैक्ट्रियाँ होतीं..."

सोचिए...
जहाँ बम नहीं, सूत काता जाता।
जहाँ नफरत नहीं, बुनाई होती।
जहाँ शक्ति का प्रतीक हथियार नहीं, अहिंसा होती।

🌍 आज अगर चरखा चलता, तो शायद युद्ध नहीं होते, शांति बुन रही होती।

अभिजीत भट्टाचार्य का बड़ा बयान!गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता नहीं, बल्कि पाकिस्तान ...
06/10/2025

अभिजीत भट्टाचार्य का बड़ा बयान!
गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता नहीं, बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे। उनका तर्क है कि भारत तो सदियों से अस्तित्व में है, जबकि पाकिस्तान का निर्माण हुआ था। इसलिए गांधी को गलती से भारत का राष्ट्रपिता कहा जाने लगा।

अभिजीत ने आगे कहा कि भारत का कोई ‘राष्ट्रपिता’ हो ही नहीं सकता, क्योंकि भारत अनादि काल से सनातन और शाश्वत है।

क्या आप अभिजीत के इस विचार से सहमत हैं? अपनी राय कमेंट में ज़रूर साझा करें! 👇

विस्वास के.एस. ने दिलाए भारत को 3 गोल्ड, फिर भी रह गए अनदेखे 💔🇮🇳बिना हाथों के तैराकी करने वाले पैरा-स्विमर विस्वास के.एस...
06/10/2025

विस्वास के.एस. ने दिलाए भारत को 3 गोल्ड, फिर भी रह गए अनदेखे 💔🇮🇳

बिना हाथों के तैराकी करने वाले पैरा-स्विमर विस्वास के.एस. ने इंटरनेशनल लेवल पर 3 गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
उनकी कहानी है हौसले, मेहनत और अटूट जज़्बे की... फिर भी उनकी ये जीत कहीं खो सी गई है।

दुनिया भले ही नज़रअंदाज़ करे, लेकिन उनकी ताकत पूरे देश का गर्व है। 🙏🔥
सलाम है ऐसे सच्चे हीरो को! 🇮🇳💪

Address

Bokaro Steel City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rakesh Bauri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share