27/01/2023
बोकारो मॉल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध और महंगी विदेशी शराब जप्त
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
गणतंत्र दिवस के दिन देर शाम बोकारो उत्पाद विभाग ने बोकारो के सेक्टर चार स्थित बोकारो मॉल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध और महंगी विदेशी शराब को जप्त किया है जिसमें सेल फॉर वेस्ट बंगाल और झारखंड का लेवल है इनमें से कुछ शराब की बोतलें मेड इन जापान भी पाई गई है जिसका झारखंड में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है वहीं कुछ एक्सपायरी भी है असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ एक्साइज बोकारो अरविंद कुजूर ने बताया कि इनमें से कई ऐसी शराब की बोतलें 20000 व उसके आसपास की कीमतों की महंगी शराब की बोतल है गुप्त रूप से सूचना मिल रही थी कि बोकारो से अवैध विदेशी शराब इनलीगल तरीके से ग्राहकों को होम डिलीवरी की जा रही थी जिसे 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस की देर शाम छापेमारी कर बोकारो मॉल के कार्यालय से जप्त किया गया जिसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई बताया जा रहा है कि इस मॉल के मालिक उमेश जैन है और उनके कार्यालय से शराब की बरामदगी हुई है जिस पर विभाग के द्वारा कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।