Shivam News

Shivam News बोकारो का नं0 1 न्यूज पोर्टल, हर खबर से रखे आप को आगे। अपने आस पास के खबरो के लिए सब्सक्राइब करे शिवम

27/01/2023

बोकारो मॉल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध और महंगी विदेशी शराब जप्त
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
गणतंत्र दिवस के दिन देर शाम बोकारो उत्पाद विभाग ने बोकारो के सेक्टर चार स्थित बोकारो मॉल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध और महंगी विदेशी शराब को जप्त किया है जिसमें सेल फॉर वेस्ट बंगाल और झारखंड का लेवल है इनमें से कुछ शराब की बोतलें मेड इन जापान भी पाई गई है जिसका झारखंड में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है वहीं कुछ एक्सपायरी भी है असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ एक्साइज बोकारो अरविंद कुजूर ने बताया कि इनमें से कई ऐसी शराब की बोतलें 20000 व उसके आसपास की कीमतों की महंगी शराब की बोतल है गुप्त रूप से सूचना मिल रही थी कि बोकारो से अवैध विदेशी शराब इनलीगल तरीके से ग्राहकों को होम डिलीवरी की जा रही थी जिसे 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस की देर शाम छापेमारी कर बोकारो मॉल के कार्यालय से जप्त किया गया जिसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई बताया जा रहा है कि इस मॉल के मालिक उमेश जैन है और उनके कार्यालय से शराब की बरामदगी हुई है जिस पर विभाग के द्वारा कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

27/01/2023

चास और चंदनकियारी प्रखंड में सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है।
==========================================
चास और चंदनकियारी प्रखंड में सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। महिलाओं के द्वारा हाथ से बनाए गए विभिन्न प्रकार के सामानों की बिक्री जीविका मार्ट के द्वारा किया जा रहा है ।बोकारो के सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में लगे स्वदेशी मेले में जीविका मार्ट के समान लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। लोग बांस सहित अन्य सामानों से बने उपयोग के सामान और खाने-पीने के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। वर्तमान में चंदनकियारी और चास प्रखंड में डेढ़ सौ महिला समूह संचालित है। जहां मशरूम बांस के बने सामान सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं ।महिलाओं को दृष्टि नामक संस्था प्रशिक्षण देकर उनके द्वारा बनाए गए सामानों को बाजार भी उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं।
--------------------------------------------------------------------------

27/01/2023

बालीडीह थाना क्षेत्र के समीप दो बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल ।
=========================================
एंकर-बालीडीह में दो बाइक में टक्कर,दो घायल को किया रेफर।बालीडीह थाना क्षेत्र के समीप दो बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गया।जिसमे एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर है एक को हल्का चोट लगी है। दोनो जख्मी को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया जहां। चिकित्सक द्वारा घायल गज्जू रंजन को रांची रेफर कर दिया गया। वही दूसरा व्यक्ति को खतरे से बाहर बताया गया है और उसका इलाज बोकारो के सदर अस्पताल में चल रहा है ।घायल व्यक्ति गज्जू रंजन रितुडीह का रहने वाला है। वह रितुडीह से बालीडीह की ओर मोटरसाइकिल जा रहा था।
==========================================

26/01/2023

74 वें गणतंत्र दिवस पर बोकारो में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने किया झंडोत्तोलन
-------------------------------------------------------------------

24/01/2023

बोकारो जिले में गणतंत्र दिवस तैयारियां अंतिम चरण में। Shivam News
===========================================

Address

Bokaro Steel City

Telephone

+916542232623

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivam News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shivam News:

Share