ग्रामीण खबर

ग्रामीण खबर जोहार झारखंड

झारखंड के हर छोटी बड़ी खबर को नज़र बनाए रखने के लिए ग्रामीण खबर को फॉलो करें
धन्यवाद 🙏🙏


सम्पर्क सूत्र - 8228972975

22/10/2025

नामांकन सभा में जनसैलाब

घाटशिला उपचुनाव में JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू के नामांकन करने के बाद जनसभा की तस्वीरें.
जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो
@

जयराम महतो को घाटशिला उपचुनाव में स्कॉर्पियो के ऊपर बैठकर प्रचार करना भारी पड़ा। DC ने जारी किया नोटिस।
22/10/2025

जयराम महतो को घाटशिला उपचुनाव में स्कॉर्पियो के ऊपर बैठकर प्रचार करना भारी पड़ा। DC ने जारी किया नोटिस।

21/10/2025

रामदास मुर्मू को जितने का कितना % चांस है

25% 50% 75% 100%

घाटशिला उपचुनाव में JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन,त्रिकोणीय के साथ रोमांचक हुआ घाटशिला उपचुनाव, उमड़...
21/10/2025

घाटशिला उपचुनाव में JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन,
त्रिकोणीय के साथ रोमांचक हुआ घाटशिला उपचुनाव, उमड़ा जनसैलाब, समर्थकों में दिखा जोश

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से जयराम महतो की JLKM पार्टी के उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जुलूस के रूप में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ माहौल को जोश से भर दिया.
नामांकन रैली में डुमरी विधायक जयराम महतो अपने पुराने अंदाज में दिखे, स्कॉर्पियो के छत पर अपने प्रत्याशी के साथ उन्होंने रोड शो करते हुए

घाटशिला उपचुनाव में अपने प्रत्याशी रामदास मुर्मू के साथ नामांकन के लिए निकले विधायक जयराम महतो
21/10/2025

घाटशिला उपचुनाव में अपने प्रत्याशी रामदास मुर्मू के साथ नामांकन के लिए निकले विधायक जयराम महतो

धनबाद - जीटी रोड में अवैध पार्किंग बना जानलेवा पार्किंग, लोहारबरवा पेट्रोल पंप के पास भयंकर सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ...
20/10/2025

धनबाद - जीटी रोड में अवैध पार्किंग बना जानलेवा पार्किंग, लोहारबरवा पेट्रोल पंप के पास भयंकर सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे निरसा की और से आ रहे डिजायर कार ने मारी जोरदार टक्कर, 5 लोग घायल, एक बच्ची की स्थिति नाजुक है...
घायलों को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा...
सवाल है प्रशासन से सड़क पर अवैध कब्जा करने वाले गाड़ियों पर बरवाअड्डा पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करते है ? यहां चालान क्यों नहीं काटता है ? मनमानी करने वाले ट्रांसपोर्टर पर प्रशासन वर्दी का ताकत क्यों नहीं दिखती है ?
कार संख्या JH10-CS-6659

20/10/2025

बोकारो: बाइक में फस गई बिल्ली, मुश्किल से निकला
4

घाटशिला उप चुनाव में कौन मारेगा बाजी-- A-B-C
20/10/2025

घाटशिला उप चुनाव में कौन मारेगा बाजी-- A-B-C

19/10/2025

पश्चिम बंगाल में भी टाईगर जयराम महतो का वही क्रेज़

19/10/2025

पुरुलिया (कोटशिला) जीवदारू गांव से...
एक-एक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा
पुरुलिया SP से कॉल में बात किए माननीय विधायक जयराम महतो

विधायक जयराम महतो कोटशिला पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले, पुरुलिया एसपी मुलाक़ात कर जेल में बंद 46 निर्दोष लोगों की रिहाई ...
19/10/2025

विधायक जयराम महतो कोटशिला पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले,
पुरुलिया एसपी मुलाक़ात कर जेल में बंद 46 निर्दोष लोगों की रिहाई की मांग

बीते 20 सितंबर को पश्चिम बंगाल के कोटशिला स्टेशन में रेल टेका आंदोलन में पुरुलिया पुलिस ने कई आंदोलनकारी को जेल भेज दिया था.
आज डुमरी विधायक सह JLKM सुप्रीमों जयराम महतो जीवदारू गांव पहुंचकर सभी पीड़ित परिवार से मिला.
जानकारी के अनुसार 46 लोग आज भी जेल में है, पांच लोग रिहा हुए हैं . घटनास्थल पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए गया था जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. 51 लोगों पर मामला दर्ज किया था.
इससे पहले पुरुलिया एसपी और डीएसपी से भी मुलाकात किया और इस घटना के लेकर उन्हें अपना विरोध दर्ज करवाया. मैंने पुलिस पदाधिकारियों से इन निर्दोष ग्रामीणों की जल्द रिहाई का मांग की.
जल्द मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर इनको दोषमुक्त करने की माँग करूँगा. ये कोई अपराध नहीं था बल्कि एक सामाजिक आंदोलन था. पूर्व सूचना के बाद आंदोलन किया गया था. संघर्ष जारी है.

Address

Bokaro
Bokaro Steel City

Telephone

+918228972975

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ग्रामीण खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ग्रामीण खबर:

Share