11/10/2025
आशा किरण सेवा संस्थान, बोकारो एवं दिल से फाउंडेशन, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में गोमिया प्रखंड के कुंडा पंचायत के कुंडा, तेवरा तथा लवालोंग गांवों में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।
अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से कुंडा और तेवरा में 1 कुआं तथा लवालोंग में 6 कुओं की सफाई की गई। इस पहल का उद्देश्य गांवों में स्वच्छ पेयजल स्रोतों को सुरक्षित रखना और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाना था।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। यह अभियान “स्वच्छ गांव, स्वस्थ समाज” के संदेश को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
आयोजक: आशा किरण सेवा संस्थान, बोकारो (झारखंड)
सह-आयोजक: दिल से फाउंडेशन, मुंबई