30/07/2025
कुम्हार समाज में बेहतर कार्य करने वाले लोगों का हुआ सम्मान
बीपीएचओ प्रदेश कार्यालय, चिराचास कुम्हारदगा में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
चिराचास कुम्हारदगा स्थित भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन (BPHO) प्रदेश कार्यालय में कुम्हार समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि (मत्स्य) कनक कुमार, सांसद प्रतिनिधि (यातायात) विक्रम महतो एवं जयदेव महतो को जेएलकेएम पार्टी का केंद्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर उपस्थित लोगों ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित BPHO संस्था के अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि संस्था समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान कर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य निरंतर करती रही है। उन्होंने कहा कि आज के सम्मान समारोह का उद्देश्य भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाना है। राहुल कुमार ने सभी सम्मानित व्यक्तियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान संस्था की आगामी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इसमें वृक्षारोपण अभियान, सेवा शिविर एवं स्वच्छता अभियान जैसे सामाजिक कार्यों को बड़े पैमाने पर संचालित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर भीमपद महतो, सुमन कुमार, युवा नेता मुकेश बाली, विकास महतो, संजय कुमार, कुश प्रजापति (कोषाध्यक्ष) आशीष कुमार महतो, दीपक कुमार महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।