22/09/2025
"सारे मैकेनिकल में काम करने वाले भाईयो, आप सिर्फ मशीनों को नहीं चलाते…
बल्कि अपनी मेहनत और पसीने से ज़िंदगी की रफ्तार को आगे बढ़ाते हो।
जहाँ लोग आराम से सपनों में सोते हैं, वहीं आप रात-दिन जागकर उनका भविष्य गढ़ते हो।
आपके हाथों की ताक़त और दिल की लगन ही असली दौलत है।
आपके बिना तरक्की का पहिया अधूरा है।
सलाम है उन सभी मेहनतकश हाथों को, जो मैकेनिकल की दुनिया में अपना खून-पसीना लगाकर नए कल की नींव रखते हैं।"