Matti news माटी न्यूज

Matti news माटी न्यूज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Matti news माटी न्यूज, Digital creator, BSW, Bokaro.

आप सभी का स्वागत है Mati Newz FACEBOOK PAGE में
इस FACEBOOK PAGE में विभिन्न विषयों पर समाचार और अपडेट प्रदान करता है, जिनमें राजनीति, सामाजिक मुद्दे और वर्तमान घटनाएं शामिल हैं। यह चैनल भारत में आधारित है और हिंदी में सामग्री प्रदान करता है।

31/08/2025

जियो... गज्जब गे....!
👌👌👌

19/08/2025

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को राज्यसभा में उठाया

16/08/2025

एक तरफ बकरा लाया जा रहा है (शिबू सोरेन श्राद्ध कार्यक्रम) और दूसरे तरफ सूर्या हांसदा जैसे समाजसेवक को बकरा बनाया जा रहा है।

         गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत झुमरा पहाड़ क्षेत्र के पंचायत पचमो में 200 KVA ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए Jlkm  की...
12/07/2025


गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत झुमरा पहाड़ क्षेत्र के पंचायत पचमो में 200 KVA ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए Jlkm की नेत्री पूजा महतो

 #बेहद_दुखद_और_निंदनीय_घटना ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत आनंदी गांव में रहने वाले हमारे भाई उमेश महतो जी जो कि बिजली विभाग में...
07/07/2025

#बेहद_दुखद_और_निंदनीय_घटना

ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत आनंदी गांव में रहने वाले हमारे भाई उमेश महतो जी जो कि बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे, उन्हें 11,000 वोल्ट तार बनाने के लिए ऊपर चढ़ाया गया, लेकिन बिना किसी सुरक्षा सुनिश्चित किए विभाग द्वारा अचानक लाइन चालू कर देना यह दर्शाता है कि यह एक साजिश के तहत सुनियोजित हत्या है।

यह घटना केवल एक लापरवाही नहीं, बल्कि मानव जीवन की कीमत पर किया गया घोर अपराध है।

मैं प्रशासन और बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से मांग करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो तथा दोषियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और उमेश महतो को ऐसी दर्दनाक मौत का शिकार न बनना पड़े।

🙏 ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें।

वैसे तो कहावत सुनने को मिलता था की लोग इश्क़ प्यार में साथ निभाने सात जन्म तक  रिश्ता  को क़ायम रखने की क़समें खाते हैं ...
05/07/2025

वैसे तो कहावत सुनने को मिलता था की लोग इश्क़ प्यार में साथ निभाने सात जन्म तक रिश्ता को क़ायम रखने की क़समें खाते हैं
प्यार में लोग अपनी जान देने का वादा करते हैं लेकिन इस कलयुग (भ्रष्टयुग) में अब प्रेमिका ही अपने प्रेमी को कभी सीमेंट भरा डब्बा में मार दे रही है तो कही चाकू से गुदकर मार डाल रही है । इसी तरह का अब छोटे से गांव देहात में भी देखने को मिला । हजारीबाग जिला के टाटी झरिया प्रखंड के बेड़म पंचायत के पलमा गांव में एक काफ़ी ही दर्दनाक रहस्यमय घटना (मौत)देखने को मिला ।

02/07/2025
झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों राष्ट्रीय पार्टी और बिहार के क्षेत्रीय पार्टी के सामने तुम्हारी रत्ती भर भी औकात नहीं है। ये ...
30/06/2025

झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों राष्ट्रीय पार्टी और बिहार के क्षेत्रीय पार्टी के सामने तुम्हारी रत्ती भर भी औकात नहीं है। ये बात जितना जल्दी तुमलोग को समझ में आ जाए उसी में तुम्हारी भलाई है।

13/06/2025

सीसीटीवी के लिए डीवीआर लगाना चाहिए या एनवीआर? डीवीआर क्या होता है? एनवीआर क्या होता है?

12/06/2025

CCTV CAMERA

बगोदर के माननीय विधायक श्री नागेंद्र महतो जी को झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) का सदस्य मनोनीत किए जाने पर बहुत-बहुत बधाई।
15/05/2025

बगोदर के माननीय विधायक श्री नागेंद्र महतो जी को झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) का सदस्य मनोनीत किए जाने पर बहुत-बहुत बधाई।

Address

BSW
Bokaro
825315

Telephone

+919835816221

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Matti news माटी न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Matti news माटी न्यूज:

Share