Be Your Best

Be Your Best positive thoughts and motivation for your life

09/10/2025
Zindagi me yaad rakhne jaisi baate
03/10/2025

Zindagi me yaad rakhne jaisi baate

03/10/2025

03/10/2025

ठीक है Farhad भाई 👍, ये रहा उसी मैसेज का हिंदी वर्ज़न motivational पोस्ट की तरह:---🌅 "क्या याद आता है?"👉 "मुझे वो नज़रिय...
25/09/2025

ठीक है Farhad भाई 👍, ये रहा उसी मैसेज का हिंदी वर्ज़न motivational पोस्ट की तरह:

---

🌅 "क्या याद आता है?"

👉 "मुझे वो नज़रिया याद आता है, जब दुनिया बहुत मासूम और खूबसूरत लगती थी। जब हर चीज़ आसान लगती थी, इससे पहले कि मैंने इसके बारे में बहुत कुछ जान लिया।"

कभी-कभी ज्ञान और अनुभव हमें मज़बूत बनाते हैं,
लेकिन मासूमियत और सादगी ही हमें असली खुशी देती है।

💡 कोशिश करें कि दिल में वही बचपन वाली सादगी और जिज्ञासा ज़िंदा रहे।
यही आपको Be Your Best बनाएगी।

---
@

23/09/2025

😢👇🏻 एक भारतीय *डॉक्टर* ने जॉब छोड़कर कनाडा के एक बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में सेल्समैन की नोकरी जॉइन करली...

*बॉस ने पूछा:-* तुम्हे कुछ तज़ुर्बा है?
उसने कहा कि हां थोड़ा बहुत है ।

पहले दिन उस भारतीय ने पूरा मन लगाकर काम किया।
शाम के 6 बजे (*बॉस ने पूछा:-* आज पहले दिन तुमने कितने सेल किये?

भारतीय ने कहा कि सर मैंने 1 सेल किया।

*बॉस चौंककर बोले:-* क्या मात्र 1 ही सेल।
सामान्यत: यहाँ कार्य करने वाले हर
सेल्समेन 20 से 30 सेल रोज़ाना करते हैं।
अच्छा ये बताओं तुमने कितने रूपये का सेल किया।

93300 डॉलर ।
भारतीय बोला।

क्या!

लेकिन तुमने यह कैसे किया?
आश्चर्यजनक रूप से बॉस ने पूछा।

*भारतीय ने कहा:-* 1 व्यक्ति आया और मैंने उसे एक छोटा मछली पकड़ने का हुक बेचा।

फिर एक मझोला और फिर अंततः एक बड़ा हुक बेचा। फिर उसे मैंने 1 बड़ी फिशिंग रॉड और कुछ फिशिंग गियर बेचे।

फिर मैंने उससे पूछा कि तुम कहा मछली पकड़ोगे और उसने कहा कि वह कोस्टल एरिया में पकड़ेगा।
तब मैंने कहा कि इसके लिए 1 नाव की ज़रूरत पड़ेगी। अतः मैं उसे नीचे बोट डिपार्टमेंट में ले गया और उसे 20 फीट की डबल इंजन वाली स्कूनर बोट बेच दी।
जब उसने कहा कि यह बोट उसकी
वोल्कस वेगन में नहीं आएगी।

तब मैं उसे अपने ऑटो मोबाइल सेक्शन में ले गया
और उसे बोट केरी करने के लिए नई डीलक्स 4 × 4 ब्लेज़र बेचीं।
और जब मैंने उसे पूछा कि तुम मछली पकड़ते वक़्त कहा रहोगे। उसने कुछ प्लान नहीं किया था।
तो मैं उसे कैम्पिंग सेक्शन में ले गया और उसे six sleeper camper tent बेच दिया।

और तब उसने कहा कि उसने जब इतना सब कुछ ले ही लिया है तो 200 डॉलर की ग्रासरी और बियर के 2 केस भी लेगा।

अब बॉस 2 कदम पीछे हटा और बेहद ही भौचक्के अंदाज़ में पूछने लगा:-
तुमने इतना सब उस आदमी को बेच दिया
जो केवल 1 fish hook खरीदने आया था?
"NO, SIR,"
वह तो केवल सरदर्द दूर करने की
1 टेबलेट लेने आया था।
मैंने उसे समझाया कि मछली पकड़ना
सरदर्द दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है।

*बॉस:-*
तुमने इसके पहले भारत में कहा काम किया था?

*भारतीय 😗
*जी मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर था*
घबराहट की मामूली शिकायत पर हम लोग,
मरीजों से पैथोलॉजी,
ईको,
ईसीजी,
टीएमटी,
सी टी स्केन,
एक्सरे,
एम आर आई
इत्यादि टेस्ट करवाते हैं।

*बॉस:-* तुम मेरी कुर्सी पर बेठो।
मैं इंडिया मे ट्रेनिंग के लिये प्राइवेट
हॉस्पिटल ज्वाईन करने जा रहा हूँ।

जरा इस पोस्ट को आगे फैलाना,
मजाक बना रखा है मरीजो का.....!!

story पढ़कर बात सही लगे तो follow कर share जरूर करे😢👇🏻

Ant the end!!
17/09/2025

Ant the end!!

😂😂😂😂🤣🤣
12/09/2025

😂😂😂😂🤣🤣

Address

Raja Mohalla
Borsad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Be Your Best posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share