आवाज़-ए-महान दल

  • Home
  • आवाज़-ए-महान दल

आवाज़-ए-महान दल संसद भवन पर कब्जा करो... भीमराव अम्बेडकर
दिए गए चैनल लिंक पर जाकर subscribe जरूर करें 🙏
https://youtube.com/?si=w94cxgtcY87_LPnM

02/09/2025

आज चर्चा में बरेली के मासूम 10 वर्षीय अमित मौर्य की पं0मोहन जोशी द्वारा टुकड़े-टुकड़े काटकर दी गई 'नरबलि' का मामला होना चाहिए था लेकिन चर्चा में आशीष तिवारी की गाली देने का मामला है.!

शाक्य सैनी कुशवाहा मौर्य समाज के अपने गुलाम नेताओं के माध्यम से R.S.S. ने ऐसी साजिश रची कि शाक्य सैनी कुशवाहा मौर्य समाज आज मासूम अमित मौर्य की नरबलि का मामला ही भूल गया.!

लेकिन आरएसएस को याद रखना चाहिए कि शाक्य सैनी कुशवाहा मौर्य समाज में एक स्वतंत्र नेता मैं केशव देव मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष महान दल बैठा हूॅं जो आरएसएस की हर साजिश का भण्डाफोड़ करेगा.!

02/09/2025
आरएसएस ने भी उत्तर प्रदेश में दलित पिछड़े समाज से गधे पाल रखे हैं और उनके पीछे खड़े होकर उनको दिखावटी शेर बना रखा है.!  ...
01/09/2025

आरएसएस ने भी उत्तर प्रदेश में दलित पिछड़े समाज से गधे पाल रखे हैं और उनके पीछे खड़े होकर उनको दिखावटी शेर बना रखा है.!
ये गधे बेफिजूल के मुद्दों पर दिन-रात बहादुरी दिखाते फिरते हैं लेकिन जब समाज के साथ अन्याय होता है और वो अन्याय किसी मनुवादी हिन्दू ने किया हो तब इनके मुॅंह से एक शब्द नहीं निकलता है, तब इनकी बहादुरी न जाने किधर घुस जाती है.!
इन गधों की एक खास बात और है कि ये भाजपा की बुराई करेंगे तो कांग्रेस की तारीफ करेंगे और यदि कांग्रेस की बुराई करेंगे तो भाजपा की तारीफ करेंगे.!

29/08/2025

अपने मालिक के इशारे पर मुॅंह खोलने वाला कोई स्वजातीय नेता महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. केशव देव मौर्य जी का मुकाबला नहीं कर सकता है.!

🗳️अपना वोट कहाँ पड़ेगा.?महान दल के कहने पर.!!🌅दिन चलेंगे रात चलेंगे.!महान दल के साथ चलेंगे.!!वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं है,व...
27/08/2025

🗳️
अपना वोट कहाँ पड़ेगा.?
महान दल के कहने पर.!!

🌅
दिन चलेंगे रात चलेंगे.!
महान दल के साथ चलेंगे.!!

वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं है,
वोट आने वाले भविष्य की दिशा है।

आज ज़रूरत है कि हम जात-पात, छोटे-छोटे लालच और झूठे वादों में न बँटें।
क्योंकि जब समाज बँटता है तो ताक़तवर वही बनते हैं जो हमें तोड़कर अपनी कुर्सी बचाते हैं।

👉 सवाल यह नहीं है कि वोट किसे देना है,
👉 असली सवाल यह है कि वोट क्यों देना है और किसके लिए देना है।

जो समाज की आवाज़ है,
जो हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगा,
जो हमें बराबरी और सम्मान दिलाएगा —
वही “महान दल” है, और उसी के साथ चलना ही असली रास्ता है।

याद रखिए –
अगर हम बिखरे तो हारेंगे,
अगर हम एकजुट हुए तो इतिहास पलट देंगे।


अपना वोट सोच-समझकर दो,
क्योंकि यह सिर्फ़ आज नहीं, आने वाली पीढ़ियों का कल है।

#महानदल

Subscribe & like comment please 💯
23/08/2025

Subscribe & like comment please 💯

🔥 समाज की सच्चाई और समाधान 🔥 कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, सैनी, कम्बोज, महतो, भुजबल, गहलोत… यानी बुद्धांश समाज में नेताओं क....

🔥 समाज की सच्चाई और समाधान 🔥कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, सैनी, कम्बोज, महतो, भुजबल, गहलोत… यानी बुद्धांश समाज में नेताओं की कम...
23/08/2025

🔥 समाज की सच्चाई और समाधान 🔥

कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, सैनी, कम्बोज, महतो, भुजबल, गहलोत… यानी बुद्धांश समाज में नेताओं की कमी कभी नहीं रही।
लेकिन ये नेता अपने-अपने दलों में बंटकर बैठे रहे, समाज का कोई अपना मज़बूत राजनीतिक घर नहीं था।

तभी मा० केशव देव मौर्य जी ने 2008 में समाज को “महान दल” का रूपी घर दिया।
👉 उसी वक्त विरोध शुरू हुआ—किसी ने कहा सपा के एजेंट, किसी ने कहा बीजेपी के एजेंट।

लेकिन महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने किसी आरोप की परवाह न की और समाज में एक भूकंप जैसा बदलाव खड़ा कर दिया।

💡 उनका साफ़ संदेश था —
➡ बिना एक मुखिया, एक झंडा, एक नारा और एक संगठन के समाज को न न्याय मिलेगा, न इज़्ज़त।
➡ प्रधानमंत्री तक क्यों न बना लो, अगर पार्टी तुम्हारी नहीं है, तो बिरादरी को अधिकार नहीं मिलेगा।

इसलिए आज ज़रूरी है —
⚡ समाज एक झंडे के नीचे आए।
⚡ एक ही नेता को मानकर एकजुट हो।
⚡ वरना अपमान और बिखराव ही नसीब रहेगा।

👉 आवाज़-ए-महान दल YouTube चैनल को Subscribe & Share करें। 🙏


ान ✊
#आवाज़_ए_महान_दल

Address


243641

Telephone

+916396579938

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आवाज़-ए-महान दल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share