Maje Lelo Yaar

Maje Lelo Yaar न करो नफरत हर किसी से करो प्यार ❤️
छोटी सी जिन्दगी है मजे लेलो यार ♥️
#वायरल

रुला देंगी तस्वीरें: अंधेरे कुएं में समाई रिहांश की हंसी...33 घंटे बाद मिली ला'श, बेसुध हुए पिता और मांआगरा के किरावली क...
05/11/2025

रुला देंगी तस्वीरें: अंधेरे कुएं में समाई रिहांश की हंसी...33 घंटे बाद मिली ला'श, बेसुध हुए पिता और मांआगरा के किरावली के

गांव बाकंदा में जिस रिहांश की हंसी से परिवार चहक रहा था, अब वहां मौ'त का सन्नाटा है। रिहांश की लाश देख पिता बेसुध हो गया। वहीं मां रोते-रोते बेहोश हो गई।आगरा के थाना किरावली के गांव बाकंदा खास में पिता के सामने खेत पर बने कुएं में गिरने से पांच साल के रिहांश की मौ'त के बाद से परिवार में चीख-पुकार मची है। मां मनोज देवी के आंसू नहीं रुक रहे हैं।

वह बार-बार बेटे को पुकार रही हैं। पिता रामगोपाल सिंह का भी हाल बेहाल है। वह भी रोये जा रहे हैं। रविवार को बच्चे के श'व का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं पी'ड़ित परिवार से मिलने के लिए गांव के अलावा अन्य लोग भी पहुंचे।

किसान रामगोपाल सिंह शुक्रवार सुबह 11 बजे खेत पर गए थे। पीछे से बेटा रिहांश उर्फ सत्तू भी पहुंच गया था। खेलते समय खेत में बने 50 फीट गहरे कुएं में गिर गया था। उसका शव 33 घंटे बाद एसडीआरएफ और सेना के जवानों के प्रयास के बाद शनिवार रात आठ बजे निकाला जा सका था।
#न्यूज

05/11/2025

Mathura: बांके बिहारी मंदिर में भिड़ गए पुलिसकर्मी और श्रद्धालु... जमकर हुई मा'रपी'ट, वीडियो हुआ वायरलवृंदावन के बांके ब...
05/11/2025

Mathura: बांके बिहारी मंदिर में भिड़ गए पुलिसकर्मी और श्रद्धालु... जमकर हुई मा'रपी'ट, वीडियो

हुआ वायरलवृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच मा'रपी'ट हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस और श्रद्धालु भिड़ गए। इस विवाद के पीछे की वजह क्या रही, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
#न्यूज

भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मा:रने की ध;मकी देने के आरोपी को पुलिस ने गि*रफ्तार कर लिया। सांसद के न...
05/11/2025

भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मा:रने की ध;मकी देने के आरोपी को पुलिस ने गि*रफ्तार कर

लिया। सांसद के निजी सचिव के फोन पर ध;मकी दी गई थी। निजी सचिव ने रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गि*रफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में पता चला कि वह पंजाब में रहता है और कपड़ा धुलने का काम करता है। वह कभी बिहार गया ही नहीं है। पकड़े जाने के बाद वह माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगा।
#न्यूज

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बहरामपुर बाढ़ली गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रा...
05/11/2025

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बहरामपुर बाढ़ली गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप

मच गया जब ग्रामीणों ने एक विशालकाय ड्रोन को खेत में गिरा हुआ देखा। शुरुआत में लोगों ने इसे किसी रहस्यमय वस्तु या विस्फोटक उपकरण समझ लिया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को खेत से दूर रहने की सलाह दी।पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को भी बुलाया और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। जांच में पाया गया कि खेत में गिरा यह ड्रोन साधारण नहीं, बल्कि सेना का हाई-टेक सर्वे ड्रोन था, जिसका वजन करीब 50 किलो बताया गया।

शुरुआती जांच के बाद पता चला कि यह ड्रोन बाबूगढ़ छावनी (कैंट) से किसी सैन्य सर्वे या प्रशिक्षण कार्य के लिए उड़ाया गया था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते अचानक😱 रेंज से बाहर होकर खेत में गिर गया।डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ड्रोन को सेना के सुपुर्द कर दिया गया है।
#न्यूज

राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस एएसआई भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना घटी झाड़ोल थाने में तै...
05/11/2025

राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस एएसआई भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना घटी
झाड़ोल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल👮‍♂️ 48 वर्षीय जब्बर सिंह दौड़ के दौरान अचानक गश्त खाकर गिर पड़े और उनकी मौ८ हो गई. सुबह करीब 7 बजे फतह सागर झील किनारे रानी रोड पर आयोजित दौड़ में शामिल होने पहुंचे जब्बर सिंह को साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत एमबी अस्पताल 🏥 पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों👩‍⚕️ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया जा रहा है. घटना से पुलिस👮‍♂️ महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. बता दें कि एएसआई भर्ती परीक्षा के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के तहत उदयपुर पुलिस👮‍♂️ लाइन द्वारा रानी रोड पर दौड़ का आयोजन किया गया था.

करीब 500 से अधिक उम्मीदवारों में झाड़ोल थाने के हेड कांस्टेबल👮‍♂️ जब्बर सिंह भी शामिल थे.20 यह दौड़ पूरी करने के लिए भागते वक्त इसकी तबीयत हो गई खराब, अस्पताल 🏥 जाने के बाद मौत हो गई
#न्यूज

राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में लोहामंडी रोड पर उस समय चीख-पुकार मच गई, जब एक बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे खड़े ...
05/11/2025

राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में लोहामंडी रोड पर उस समय चीख-पुकार मच गई, जब एक बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे खड़े दो सगे भाइयों को रौंद डाला।

हादसे में मुरली और सुरेश नामक दोनों हलवाई भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों पूरे दिन एक शादी समारोह में मिठाई बनाने का काम निपटाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों गुटखा खाने के लिए दुकान के पास रुके, यह उनके जीवन का आखिरी पल साबित हुआ। इस हादसे के बाद पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। परिजनों और चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार, मुरली और सुरेश हरमाड़ा इलाके के रहने वाले थे। दोनों पेशे से हलवाई थे और शादी-ब्याह के सीजन में व्यस्त रहते थे। उस दिन वे सुबह से एक निकटवर्ती इलाके में आयोजित शादी समारोह में मिठाइयां बना रहे थे। काम खत्म होने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में थकान और गुटखा खाने की तलब हुई तो लोहामंडी रोड पर एक पान की दुकान के पास रुक गए।
चश्मदीदों ने बताया कि दोनों भाई दुकान के पास खड़े होकर गुटखा ले रहे थे। तभी जोधपुर की ओर से आ रहा डंपर अचानक बेकाबू हो गया। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश भी नहीं की। डंपर सीधे दोनों भाइयों पर चढ़ गया और उन्हें कई मीटर तक घसीटता चला गया। हादसे के बाद डंपर एक दीवार से टकराकर रुका।
#न्यूज

भरतपुर के 9वीं कक्षा के छात्र धनंजय लकी चौधरी ने कबाड़ और बाइक 🏍️के पुराने पुर्जों से एक मिनी ट्रैक्टर🚜 तैयार किया है, ज...
05/11/2025

भरतपुर के 9वीं कक्षा के छात्र धनंजय लकी चौधरी ने कबाड़ और बाइक 🏍️के पुराने पुर्जों से एक मिनी ट्रैक्टर🚜 तैयार किया है,

जो सड़क पर 70 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है. इसे बनाने में लकी ने करीब तीन महीने और 60 हजार रुपये खर्च किए. मिनी ट्रैक्टर🚜 में गियर, ब्रेक, लाइट 💡और हॉर्न जैसी सभी सुविधाएं हैं और यह 10-12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. लकी का यह नवाचार न केवल उनकी मेहनत और रचनात्मक सोच का उदाहरण है, बल्कि भरतपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन गया है.
#न्यूज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेल हा£दसा हुआ है, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई इस हा£दसे म...
05/11/2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेल हा£दसा हुआ है, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई
इस हा£दसे में 4लोगों की मौ£त हुई है. रेलवे की तरफ से भी इसकी पुष्टि कर दी गई है. हा£दसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. कई एंबुलेंस भी घ£टनास्थल पर मौजूद हैं, जहां से घा£यलों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है. हा£दसे की खबर मिलते ही घ£टनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है
ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी. वहीं, मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लाल खदान के पास दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई, जिससे उनकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हा£दसे के बाद के वीडियो और फोटो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी हुई दिख रही है. हा£दसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति दिख रही है. दोनों ट्रेनों के डिब्बे पटरी से भी उतर गए हैं. हा£दसे के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है. बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 4 बजे मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया.

रेलवे ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है और सभी तरह की जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाली गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (संख्या 68733) की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई. यह हा£दसा गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर शाम करीब 4 बजे हुआ. रेलवे ने राहत और बचाव के लिए सभी संसाधन मौके पर भेज दिए हैं और घा£यलों के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.
#न्यूज

बिहार के चंपारण में एक प्रेमिका अपने प्रेमी संग भागने वाली थी, तब तक परिजन स्टेशन पर पहुंच गए और लड़की को द #बोच लिया।👇👇...
05/11/2025

बिहार के चंपारण में एक प्रेमिका अपने प्रेमी संग भागने वाली थी, तब तक परिजन स्टेशन पर पहुंच गए और लड़की को द #बोच लिया।👇👇👇👇

पिछले दो साल से दोनों का प्रेम चल रहा था, परंतु लड़की को भी सोचना चाहिए कि माता-पिता ने हमें कितने अरमानों से पाला है।

#न्यूज

नसे में था डंपर का ड्राइवर एक ही साथ एक परिवार की तीन लोगों की मौत एक साथ होगा दो भाई और एक बेटे का 😭जयपुर के हरमाड़ा था...
05/11/2025

नसे में था डंपर का ड्राइवर एक ही साथ एक परिवार की तीन लोगों की मौत एक साथ होगा दो भाई और एक बेटे का 😭

जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहा मंडी में सोमवार को हुआ भीषण हादसा जिलेवासियों को भी गहरा दर्द दे गया। हादसे में अजीतगढ़ क्षेत्र के सीपुर गांव के दो भाई एवं एक बच्ची की मौत हो हो गई व एक लड़की मौत और जिंदगी के बीच झूल रही है।दुर्घटना में सीपुर निवासी दशरथ बुनकर, भाई महेंद्र बुनकर, दशरथ की बेटी की मौत हो गई। दूसरी बेटी जिदंगी और मौत से लड़ रही है। दशरथ की दोनों बेटी दीवाली 🪔✨की छुट्टी मनाने बेनाड़ पिता और चाचा के पास आई हुई थीं। छुट्टियां खत्म होने के बाद दोनों भाई दशरथ और महेंद्र वर्षा और भानू को वापस घर भेजने के लिए बस में बैठाने के लिए आ रहे थे तभी ये हादसा हुआ।महेंद्र बुनकर भाई दशरथ एवं उसकी दो पुत्री को गांव जाने के लिए 14 नंबर पर बाइक से छोड़ने आ रहा था।

उस दौरान डंपर ने इनको भी चपेट में ले लिया जिससे तीनों की मौत हो गई। महेंद्र बैनाड़ रोड इलाके में बिजली फिटिंग की ठेकेदारी और बड़ा भाई दशरथ चिनाई का काम करता था। महेंद्र की पत्नी ने मकान के बाहर दुकान में फैंसी स्टोर की दुकान कर रखी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। अब तीनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
#न्यूज #वायरल

Address

Budaun
243601

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maje Lelo Yaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maje Lelo Yaar:

Share