Young achiever news

Young achiever news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Young achiever news, Media/News Company, Bundi.
(1)

हमारा न्यूज़ ग्रुप आपको देता है देश-विदेश की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और स्थानीय घटनाओं की पूरी जानकारी एक ही जगह पाएं। यहां खबरें मिलेंगी तेज़, सटीक और सही तथ्य के साथ। हमारे साथ जुड़े रहें और हर पल अपडेटेड रहें।

16/09/2025

कहार मोहल्ले में मकान की पट्टियां गिरी हादसे से पहले घरवाले आये बाहर।। वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।।
घर के सामानों tv फ्रीज सहित आवश्यक सामग्री अंदर ही दबी।।

16/09/2025

*बूंदी कोतवाली में कांग्रेस नेताओं से सीआईडी सीबी की पूछताछ जारी*

बूंदी । शाम को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की रात्रि विश्राम पर बूंदी पहुंचने से पहले सीआईडी सीबी की टीम अचानक पहुंची बूंदी। पिछले वर्ष विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बूंदी कोतवाली में दर्ज एफआईआर के मामले में जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी के नेतृत्व में टीम कोतवाली में कांग्रेस नेताओं से कर रही पूछताछ

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट का गेट टूटने के मामले में कोतवाली पहुंचे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा, पूर्व पीसीसी सचिव सम्रद्ध शर्मा,ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरूप सिंह रंधावा,कांग्रेस नेता रोहित गुर्जर, धर्मराज मीणा व बलराम गुर्जर।कांग्रेस नेताओं से पूछताछ जारी।

16/09/2025

बूंदी डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए फॉगिंग जारी

परीक्षा भले ही नई हो लेकिन व्यवस्थाएँ वही है !राजस्थान 10-15 लाख बेरोज़गारों को 400-500km दूर सेंटर देने के बाद इस प्रका...
16/09/2025

परीक्षा भले ही नई हो लेकिन व्यवस्थाएँ वही है !

राजस्थान 10-15 लाख बेरोज़गारों को 400-500km दूर सेंटर देने के बाद इस प्रकार से युवा बेरोज़गार बसों की खिड़कियों से अंदर भेड़ बकरियों की तरह जाने को मजबूर , बेरोज़गारी का दौर सबसे भयावक बेरोजगारों की हालत बताती हुई यह तस्वीर

15/09/2025

वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह को लेकर क्या बोले नरेश मीणा!
Naresh Meena

14/09/2025

बून्दी टनल में गिरा मलबा, बड़ा हादसा टला,

120 करोड़ की लागत से बनी टनल की दीवारों से हो रहा है लगातार पानी का रिसाव।

12/09/2025

राजस्थान के धौलपुर नगर परिषद में एक ही काम का बिल पास करवाने के लिए पहले आयुक्त अशोक शर्मा के नाम पर फिर 2 लाख रुपए, AEN प्रिया झा ने 60 हजार रुपए और कैशियर भरत ने 50 हजार की रिश्वत ली। ऐसे में भरतपुर ACB ने धौलपुर में छापा मारते हुए महिला AEN प्रिया झा, वरिष्ठ सहायक नीरज शर्मा, कमिश्नर आलोक शर्मा के चालक देवेंद्र व संविदा कर्मी हरेंद्र और कैशियर भरत को 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कमिश्नर आलोक शर्मा को भी ACB ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है।

12/09/2025

यह वीडियो लोगो को सतर्क करने के लिए राजस्थान के जिले में एक कॉलोनी में कच्छा गैंग ने चोरी को ऐसे दिया अंजाम कपड़े खोल कर शरीर पर तेल लगाए रखते है चोर ताकि किसी की भी आसानी से पकड़ नहीं बने

11/09/2025

बूंदी बहादुर सिंह सर्किल चौराहे पर रहने वाले झुग्गी झोपड़ी में कोबरा आने से वहां पर हड़कंप मच गई इसकी सूचना रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा को देने पर युधिष्ठिर मीणा ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मस्कत के बाद 2-3 फिट लंबे स्पेक्टीकल कोबरा को रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगल छोड़ा l युधिष्ठिर मीणा द्वारा समय पर पहुंचकर कोबरा रेस्क्यू करने पर आसपास मौजूद लोगों पर झोपड़ी में रहने वाले परिवार ने युधिष्ठिर मीणा के द्वारा किए गए रेस्क्यू की सराहना की ।।

11/09/2025

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ सेल की बड़ी कार्रवाई

ट्रैक्टर-ट्रॉली से बरामद हुआ 88 किलो डोडा चूरा

ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक और खरीदार को किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया रोड पर हुई कार्रवाई

ट्रैक्टर-ट्रॉली के गुप्त बॉक्स में छिपा कर रखा हुआ था डोडा चूरा

केंन्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के उपयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन में हुई कार्रवाई

11/09/2025

कोटा 2023 और 2025 का यह नज़ारा बताता हैं कोटा ने क्या खोया

सिख समाज के धर्म गुरु बाबा लक्खा सिंह जी पहुंचे मृतक आबिद के घर( अलोद बुंदी )गत दिवस अलोद निवासी आबिद अली पंजाब बाढ पीड़...
11/09/2025

सिख समाज के धर्म गुरु बाबा लक्खा सिंह जी पहुंचे मृतक आबिद के घर

( अलोद बुंदी )

गत दिवस अलोद निवासी आबिद अली पंजाब बाढ पीड़ितों की मदद के लिए बड़गाँव गुरुद्वारा में जाते समय रामगंज बालाजी नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी आज बाबा लक्खा जी मृतक के परिवार व परिजनों से मिलकर उनकी हर संभव सहायता करने की घोषणा की व बाबा जी ने चारों बच्चो को अपनी तरफ़ से फ्री शिक्षा देने की भी घोषणा की है और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की गई इसके साथ मुस्लिम समाज के मौलाना ने भी भाईचारे का पैग़ाम दिया।

Address

Bundi
323001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Young achiever news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Young achiever news:

Share