03/03/2023
दिनांक 03.03.23
6.08 am
सुप्रभातम सूर्योदय साथियों,
🥰🌄
आज शुक्रवार है। शुक्रवार को मैं *शुक्रिया शुक्रवार* के रूप में मनाता हूं। आज शुक्रवार का दिन खुद को धन्यवाद एवं कृतज्ञता के भाव से भरने की आदत डालने का दिन है☺️। हम अपने जीवन में जिस भी व्यक्ति, वस्तु, परिस्थिति आदि का धन्यवाद करते है/thankyou कहते है, वह बढ़ते जाती है,आनंद देने वाली बन जाती है🥰। ईश्वर ने , इस प्रकृति ने हमें जो भी दिया है जितना भी दिया है, भरपूर दिया है। खूब खुश होते हुए उन्हे धन्यवाद कहें।🙏🏼 जीवित-अजीवित सभी चीजों के प्रति आभारी हो जाएं।❤️ आज रात में जब हम सोए हुए थे😴 उतने समय में दुनिया में कई लाख लोगों की सांसे थम गई और प्रति घंटे हजारों लोग मर रहे है। हम अभी तक जीवित है, हमारी सांसे चल रही है, इसके लिए इस जीवन ऊर्जा का , परमपिता परमेश्वर का धन्यवाद कहें।😊सुबह उठकर बिस्तर पर ही रहते हुए सीधे बैठकर एक प्यारी मुस्कुराहट के साथ😍अपने इष्टदेव, सम्पूर्ण ब्रह्मांड, धरती मां, अपने माता-पिता को प्रणाम करते हुए सभी को धन्यवाद कहें।☺️ इससे एक स्तर और आगे जाना चाहते है तो रात की अच्छी नींद के लिए मुस्कुराते हुए बिस्तर, तकिए, ओढ़ने के कंबल, चद्दर आदि को धन्यवाद कहें।😍 आज दिन भर में जिन भी चेतन या जड़ व्यक्तियों/वस्तुओं के संपर्क आएं सब को धन्यवाद कहें।💓 जब भी याद आ जाएं धन्यवाद/शुक्रिया कहें। सुबह जब वर्कआउट के लिए जाएं तो अपने मस्तिष्क, हृदय, हाथ, पैर, आंखे जड़ वस्तुओ में लोअर , टीशर्ट, जूते, मोजे, ग्राउंड, मोबाइल, इयरफोन, सड़क, पसीने सभी का धन्यवाद मानें।💓 मैं हर दिन जब याद आ जाए जिसके लिए याद आ जाए, मन ही मन धन्यवाद कहने का कार्य करता हूं आप भी करके देखिए। *हृदय को धन्यवाद से लबालब कर लीजिए।* स्वयं के प्रति, अपने परिजनो, दोस्तों, सहकर्मियों या जो भी आपके जीवन से प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष जुड़ा हुआ है। उनके प्रति धन्यवाद की भावना रखें, और *समक्ष में उन्हें धन्यवाद कह पाएं तो इससे बेहतर कुछ नहीं, यह तो आपका जीवन ही बदल देगा।*❤️🥰 धन्यवाद की भावना(thankfulness) से, सबके प्रति अच्छे मनोभाव रखने से आपका जीवन एक अलग ही प्रसन्नता से भर जाएगा।❤️ आप अकारण ही खिल उठेंगे। भगवान की आप पर कृपा 4 गुना हो जाएगी। जीवन से शिकायतें कम हो जाएगी। समस्याओं के प्रति नज़रिया बदल जाएगा। कृतज्ञता (gratitude) आपको विनम्र, प्रसन्नचित्त और ऊर्जावान व्यक्ति बनाने में बहुत सहायता करती है।🥰
*मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है।*
*तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।*
इस सुबह के संदेश को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रियां।
❤️🥰🙏🏼
- सूरी🥰