Suraj Bouddh 68 Mp

Suraj Bouddh 68 Mp तन बेच देंगे, मन बेच देंगे
अगर"कलम"के पुजारी सोते रहे
तो"धर्म"के पुजारी वतन बेच देंगे
~~Dr.AMBEDKAR~~

14/08/2025
30/07/2025

भारत के लोग एक बहुत बड़ी "बीमारी" के चपेट में हैं,
"बीमारी" का नाम है "अंधविश्वास"...........!!

रामसेतू 18 लाख वर्ष पूर्व "tectonic plates" के घर्शन द्वारा उत्पन्न हुआ, जो समुद्र तल तक गड़ा हुआ है | जबकि मानव जाति के...
28/07/2025

रामसेतू 18 लाख वर्ष पूर्व "tectonic plates" के घर्शन द्वारा उत्पन्न हुआ, जो समुद्र तल तक गड़ा हुआ है | जबकि मानव जाति के जन्मे हुए अभी 1 लाख वर्ष भी
नहीं हुए, करोङो वर्षो पूर्व के डायनासौर्स (Dianasaurs) के अवशेष भी मिल गये मगर वानर सेना का कोई अता पता नहीं | इस प्रकार के सेतू जापान-कोरिया के बीच में भी हैं, और इससे कई गुना बड़ा सेतु
तुर्की द्वीप मे भी है।

राम सेतु (Adams bridge) इसे अधिक पुराना होने के कारन आदम पुल भी कहाँ जाता है । राम सेतु (Adams bridge) पर नासा ने रिसर्च कर बताया कि यह पुल
प्रकृति निर्मित है, मानव निर्मित नहीं। यह समुद्र में पाये जाने वाले मूँगा (CORAL) में पाये जाने वाले केल्शियम कार्बोनेट के छोड़े जाने से निर्मित श्रंखला है । जिसकी लंबाई 30Km. है । नासा ने इसके सैम्पल लेकर रेडियो कार्बन परिक्षण से बताया कि
यह सेतु 17.5 लाख वर्ष पुराना है । मूंगा (Coral) समुद्र के कम गहरे पानी में जमा होकर श्रंखला बनाते है । विश्व में मूँगा से निर्मित ऐसी 10 श्रृंखलाएँ है इनमे से सबसे
बड़ी ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर है । इसकी लंबाई रामसेतु से भी कई गुणा अधिक 2500 Km है । विश्व की इन सभी देशों की मूँगा श्रंखलाओं को सेटेलाईट के द्वारा देखा जा चूका है । नासा के रिसर्च अनुसार
रामसेतु जब 17.5 लाख वर्ष पुराना है, तो इसे राम निर्मित कैसे कहाँ जा सकता है । जबकि मानव ने खेती करना/कपडे पहनना 8000 हजार वर्ष ईसा पूर्व सीखा है । मानव ने लोहा (Iron) की खोज 1500 ईसा पूर्व की है । मानव ने लिखना 1300 ईसा पूर्व
सीखा है । फिर # राम नाम लिखकर दुनियाँ के पहले पशु सीविल इंजनियर भालू नल-निल ने इसे कैसे बना डाला?

ये सब क्या हे अंधभक्तों ............👇
05/06/2025

ये सब क्या हे अंधभक्तों ............👇

बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।   #प्रज्ञा_शील_करुणा        #नमो_बुद्धाय  ीम
12/05/2025

बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
#प्रज्ञा_शील_करुणा

#नमो_बुद्धाय ीम

धर्म पूछकर गोली मारने वालों को आतंकवादी कहते हैं , में भी मानता हु कि वह आतंकवादी है पर  ये भारत में जाति पूछकर मारने वा...
28/04/2025

धर्म पूछकर गोली मारने वालों को आतंकवादी कहते हैं , में भी मानता हु कि वह आतंकवादी है पर ये भारत में जाति पूछकर मारने वालों को आतंकवादी क्यों नहीं कहते ।

28/04/2025

मप्र की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर जीआरपी जवान दौलत खान की वर्दी फाड़ी, मारपीट की गई, सांप्रदायिक टिप्पणी करके जवान को हिंदू - मुस्लिम में बांटने की कोशिश की गई।

क्या यही है "सुशासन"? जब रक्षक ही असुरक्षित हैं तो आम जनता का क्या होगा?

Dr Mohan Yadav सरकार तुरंत आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करे — देश जवानों के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा..अब दिखे सख्ती।

02/04/2025

#इतिहास को इतिहास ही रहने दो पन्ने पलटोंगे तो #मुगलों से आपकी ही रिश्तेदारियां निकलेगी
🤔
उनके दरबार में कौन लोग थे सबको पता है

17/08/2024

मणिपुर पर जो मौन रहे वही लोग बांग्लादेश पर ज्यादा भोक रहे हैं 🙄

शिवराज्याभिषेक दिवस 👑🚩
20/06/2024

शिवराज्याभिषेक दिवस 👑🚩

12 जनवरी मराठा साम्राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जननी राजमाता जीजाबाई जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन 💐💐🙏🙏
12/01/2024

12 जनवरी मराठा साम्राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जननी राजमाता जीजाबाई जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन 💐💐🙏🙏

Address

Burhanpur
450331

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suraj Bouddh 68 Mp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Suraj Bouddh 68 Mp:

Share