Express news buxar

Express news buxar खबर आपकी पहल हमारी एक्सप्रेस न्यूज़ बक?

23/06/2025

भूसी के आड़ में ट्रक में छुपा कर लाए जा रहे हजारों लीटर बीयर व विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार..

- उत्पाद विभाग की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम.
- बरामद शराब की लाखों रुपए आँकी जा रही है मूल्य.

बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी को लेकर तस्कर आए दिन नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं. शराब तस्करों के मंसूबों को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा यह हो रहा है कि हजारों लीटर अवैध शराब को पुलिस के द्वारा जब्त किया जा रहा है. जिसकी कीमत लाखों में आंखें जा रही है.

बता दें कि बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर जहां एक दिन पूर्व ही उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा 600 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था. साथ ही साथ कंटेनर को जप्त किया गया था और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.

वही आज पुनः उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर चलाए जा रहा है रूटीन जांच अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा एक ट्रक से 5959.5 लीटर बियर एवं 181.44 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसे की भूसी में छुपा कर रखा गया था. बरामद शराब की कुल मात्रा 6140.94 लीटर बताया जा रहा है. शराब बरामदगी कि इस कार्रवाई में ट्रक को जब्त करने के साथ ही साथ ट्रक के चालक बंसी कंडारा बड़ौद शाजापुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक ने बताया कि यह शराब की खेप आगरा उत्तर प्रदेश से झारखंड ले जाया जा रहा था. जो की बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के द्वारा चलाए जा रहे हैं डेली रूटीन चेकिंग अभियान के तहत पकड़ा गया और उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

23/06/2025

बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट से राजस्थान नंबर के एक कंटेनर ट्रक में चप्पलों के कार्टून के बीच में छिपाकर कर लाया जा रहा कुल 50 पेटी में 600 बोतल अवैध विदेशी शराब जिसका कुल मात्रा 600×750 एमएल 450.00 लीटर बरामद किया गया है. शराब बरामद होने के पश्चात् ट्रक सहित शराब जब्त कर उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा आगे कि कार्रवाई की जा रही है. मामले में एक गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नरेश कुमार झुंझुनूं है. जो राजस्थान का रहने वाला है.
गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वो आगरा से गुवाहाटी जा रहा था. उसने बताया कि उसको इस बात कि जानकारी नहीं थी कि चप्पलों के बीच शराब की खेप छुपाई गई है.

राजपुर मंडल में प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गरजे एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी कहा - राष्ट्र विरोधी ताकतों क...
01/05/2024

राजपुर मंडल में प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गरजे एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी कहा - राष्ट्र विरोधी ताकतों को खदेड़ना का है यह चुनाव ..
https://expressnewsnews.blogspot.com/2024/05/nda-candidate-mithlesh-tiwari-roared.html?m=1
भारत की अस्मिता के आन बान शान के लिए फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है जरूरी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बुधवार को" प्रत्याशी आपके द्धार' कार्यक्रम के अंतर्गत बक्सर लोकसभा के राजपुर विधानसभा के र...

महाशक्ति कालरात्रि धाम मंदिर में कुंवारी कन्या के पूजन के साथ संपन्न हुआ नवरात्रि का पर्व,अगले वर्ष से सामूहिक विवाह की ...
17/04/2024

महाशक्ति कालरात्रि धाम मंदिर में कुंवारी कन्या के पूजन के साथ संपन्न हुआ नवरात्रि का पर्व,अगले वर्ष से सामूहिक विवाह की भी बनी योजना..

- महाशक्ति कालरात्रि नव दुर्गा धाम में आयोजित हुआ पूजन कार्यक्रम. - देश और विदेशों से भी आए श्रद्धालु भक्त, कलश रख की ...

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर डीएम ने समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की निवार्चन संबंधी सभी कोषांगों व उड़नदस्ता द...
16/04/2024

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर डीएम ने समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की निवार्चन संबंधी सभी कोषांगों व उड़नदस्ता दल के साथ समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश।

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 15 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी .....

रामनवमी पर्व को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, हुड़दंगी अपराधी व शरारती तत्वों की खैर नही।
16/04/2024

रामनवमी पर्व को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, हुड़दंगी अपराधी व शरारती तत्वों की खैर नही।

- शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर लोगों से की गई अपील। एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : रामनवमी पर्व को लेकर बक्सर प.....

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू, जिले के 4 थानाध्यक्ष व 34 पुलिस पदाधिकारियों को किया गया इधर से उधर।
28/01/2024

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू, जिले के 4 थानाध्यक्ष व 34 पुलिस पदाधिकारियों को किया गया इधर से उधर।

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तैयारियां शुरू हो गई है। स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर...

दहेज के लोभी आरोपी पति को कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा, अपनी पत्नी को किरासन तेल छिड़कर ज...
28/01/2024

दहेज के लोभी आरोपी पति को कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा, अपनी पत्नी को किरासन तेल छिड़कर जान से मार दिया था आरोपी।

- अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दीपक भटनागर के कोर्ट ने सुनाया फैसला। - 27 दिसंबर 2017 को घटित हुई थी घटना, मृतिका के घरवालों न...

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा चौगाईं गांव, भूमि विवाद में गोलीबारी का है मामला।
28/01/2024

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा चौगाईं गांव, भूमि विवाद में गोलीबारी का है मामला।

- जमीनी विवाद में गोलीबारी से दहला चौगाईं गांव। - मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद किया गोली का खोखा। एक्सप्रेस न्यूज़, .....

बरमेश्वर नाथ मंदिर में सीएम नीतीश कुमार ने दूसरे फेज में मंदिर के विकास कार्य का किया शिलान्यास।https://youtu.be/9csWwwE...
27/01/2024

बरमेश्वर नाथ मंदिर में सीएम नीतीश कुमार ने दूसरे फेज में मंदिर के विकास कार्य का किया शिलान्यास।
https://youtu.be/9csWwwEu0z8?si=UGXSKDuaHLh9rvhn
साथ में मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे।

देखें पूरा वीडियो।

*ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, साथ हीं नजर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्वनी कुमार चौबे।*
27/01/2024

*ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, साथ हीं नजर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्वनी कुमार चौबे।*

- एनडीए में शामिल होने के कयास होते नजर आया सच। - महागठबंधन से लग रहा है अब टूट जाएगा नाता। एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बि.....

21/09/2023

अपराधियों का मनोबल चरम पर दिनदहाड़े बैंक में घुसकर हथियार के बल पर लूट लिए 20 लाख।

Address

Buxar

Telephone

+19128491845

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Express news buxar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share