23/06/2025
भूसी के आड़ में ट्रक में छुपा कर लाए जा रहे हजारों लीटर बीयर व विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार..
- उत्पाद विभाग की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम.
- बरामद शराब की लाखों रुपए आँकी जा रही है मूल्य.
बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी को लेकर तस्कर आए दिन नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं. शराब तस्करों के मंसूबों को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा यह हो रहा है कि हजारों लीटर अवैध शराब को पुलिस के द्वारा जब्त किया जा रहा है. जिसकी कीमत लाखों में आंखें जा रही है.
बता दें कि बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर जहां एक दिन पूर्व ही उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा 600 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था. साथ ही साथ कंटेनर को जप्त किया गया था और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.
वही आज पुनः उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर चलाए जा रहा है रूटीन जांच अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा एक ट्रक से 5959.5 लीटर बियर एवं 181.44 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसे की भूसी में छुपा कर रखा गया था. बरामद शराब की कुल मात्रा 6140.94 लीटर बताया जा रहा है. शराब बरामदगी कि इस कार्रवाई में ट्रक को जब्त करने के साथ ही साथ ट्रक के चालक बंसी कंडारा बड़ौद शाजापुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक ने बताया कि यह शराब की खेप आगरा उत्तर प्रदेश से झारखंड ले जाया जा रहा था. जो की बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के द्वारा चलाए जा रहे हैं डेली रूटीन चेकिंग अभियान के तहत पकड़ा गया और उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.