Kavish Abhijeet

Kavish Abhijeet हिन्दी रचनाकार ✍️
" मेरे अल्फाजों में कोई इस कदर खुद को ढूंढता है साहब,
कि मेरी वफ़ा की स्याही में भी उसे सिर्फ दर्द ही दिखता है।"

निर्माण एवं सृजन के देवता, सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।🙏 #विश्वकर्मा_पूजा
17/09/2025

निर्माण एवं सृजन के देवता, सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।🙏

#विश्वकर्मा_पूजा

"आनंद की अनुभूति हिंदी,अंतर्मन की पुकार हिंदी,हिंदुस्तान की आत्मा हिंदी, हिंद का आधार हिंदी।"हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व ...
14/09/2025

"आनंद की अनुभूति हिंदी,अंतर्मन की पुकार हिंदी,
हिंदुस्तान की आत्मा हिंदी, हिंद का आधार हिंदी।"

हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए।

हिंदी भाषा पर कुंठा क्यों। मन में आए विचार हिंदी में ही आते हैं। मुझे अपनी मातृभूमि एवम् अपनी मातृभाषा पर गर्व है।

हिंदी का ज्ञान जितना उत्तम अन्य भाषाओं को सीखना उतना सहज।

मुझे स्वयं पर भी गर्व होता है जब में अपनी कविताएं पूर्ण हिंदी में लिख पाता हूं।।

हिंदी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
~~ अभिजीत आनंद 'काविश'

#हिंदीदिवस #हिन्दी_दिवस #हिंदीहमारीशान #हिंदीसाहित्य

🌙✨"यादों की दुशाला ओढ़े आहिस्ते से,फिर वही पुरानी रात आई है...जहाँ ख़्वाब अधूरे हैं, और ख़ामोशियाँ ही सच्चे राज़ सुनाती ...
13/09/2025

🌙✨
"यादों की दुशाला ओढ़े आहिस्ते से,
फिर वही पुरानी रात आई है...
जहाँ ख़्वाब अधूरे हैं, और ख़ामोशियाँ ही सच्चे राज़ सुनाती हैं।" 🖤

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि रातें यादों से ज़्यादा भारी लगती हैं? 🤔💭
कमेंट में बताइए 👇

✍️ ~~ अभिजीत आनंद 'काविश'

रात अब भारी है........ 😌😌 #अभिजीत_की_लेखनी_से  #रात  #ख्वाब
10/09/2025

रात अब भारी है........ 😌😌

#अभिजीत_की_लेखनी_से
#रात #ख्वाब

💭 "कभी-कभी इंसान सबसे ज़्यादा अकेला तब होता है,जब वो भीड़ में होकर भी सिर्फ़ अपनी परछाईं से बातें करता है..."✍️"भावनाओं ...
08/09/2025

💭 "कभी-कभी इंसान सबसे ज़्यादा अकेला तब होता है,
जब वो भीड़ में होकर भी सिर्फ़ अपनी परछाईं से बातें करता है..."

✍️
"भावनाओं के भंवर में फँसकर मैं तो,
अतीत की यादों का नज़्म लिखता रहा,
बीतती निशा संग खामोश लम्हों में,
मैं पूरी रात अपनी ही परछाईं में खुद को ढूँढता रहा।"

— अभिजीत आनंद 'काविश'

🌌 अगर ये पंक्तियाँ दिल को छू गईं तो like ❤️ करें और share 🔁 करके किसी ऐसे दोस्त तक पहुँचाएँ, जो इन लफ्ज़ों में खुद को ढूँढ ले।

#अभिजीत_की_लेखनी_से #शायरी #हिंदीशायरी #अकेलापन #यादें #नज़्म

🌸✨🙏"अनंत संसार महासुम्द्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव।अनंतरूपे विनियोग्यस्यानंतसूत्राय नमो नमस्ते॥"💫 आज अनंत चतुर्दशी के प...
06/09/2025

🌸✨🙏
"अनंत संसार महासुम्द्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव।
अनंतरूपे विनियोग्यस्यानंतसूत्राय नमो नमस्ते॥"

💫 आज अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर,
आइए हम सब श्रीहरि विष्णु के अनंत रूप की आराधना करें,
और अपने जीवन से अंधकार मिटाकर सुख, शांति और समृद्धि का प्रकाश फैलाएँ। 🌿🪔

🌺 प्रभु विष्णु की कृपा से आपके जीवन में
अनंत आनंद, अनंत शक्ति और अनंत आशीर्वाद का वास हो। 🙌

✨ अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएँ! 💐

#श्रीहरिविष्णु #अनंत_चतुर्दशी

✨ "हम अक्सर औरों की नज़रों में अच्छा दिखने की कोशिश करते हैं…पर असली खूबसूरती तब आती है, जब हम खुद को… अपनी ही नज़रों से...
04/09/2025

✨ "हम अक्सर औरों की नज़रों में अच्छा दिखने की कोशिश करते हैं…
पर असली खूबसूरती तब आती है, जब हम खुद को… अपनी ही नज़रों से तराशते हैं। 💭

👇 अगर आप मानते हैं कि खुद की नज़रों में खूबसूरत बनना ही असली जीत है,
तो एक ❤️ ज़रूर छोड़ें!"

✍️ – अभिजीत आनंद 'काविश'

#अभिजीत_की_लेखनी_से

🌿 ज़िंदगी ने चाहे जितनी बार तोड़ा हो,हर बार हमने खुद को जोड़कर और बेहतर बनाया। ✨🙌🔥 अगर आपकी ज़िंदगी में भी हालातों ने आप...
01/09/2025

🌿 ज़िंदगी ने चाहे जितनी बार तोड़ा हो,
हर बार हमने खुद को जोड़कर और बेहतर बनाया। ✨🙌

🔥 अगर आपकी ज़िंदगी में भी हालातों ने आपको बदला है,💔➡💪
तो याद रखिए – आप हार नहीं रहे, बल्कि और भी कीमती बन रहे हैं। 💯🌟

✍️ – अभिजीत आनंद 'काविश'

#अभिजीत_की_लेखनी_से

✨🙏 गणपति बाप्पा मोरया 🙏✨"विघ्नों का नाश करने वाले, सुख-समृद्धि देने वाले,ज्ञान और बुद्धि के दाता, मंगलमूर्ति श्री गणेश।"...
27/08/2025

✨🙏 गणपति बाप्पा मोरया 🙏✨

"विघ्नों का नाश करने वाले, सुख-समृद्धि देने वाले,
ज्ञान और बुद्धि के दाता, मंगलमूर्ति श्री गणेश।"

इस पावन अवसर पर आप सभी को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🌸
गणपति बाप्पा आपके जीवन में खुशियाँ, समृद्धि और सफलता लेकर आएं।

🌺✨ गणपति बाप्पा मोरया ✨🌺

#गणपति_बाप्पा_मोरया #गणेशोत्सव2025
fans

🔥 संघर्ष ही असली पहचान है 🔥"हर चुनौतियों का प्रतिकार कर,संघर्षों के स्वर और मुखर हुए,संकल्पित ज्वाला से छंटते गए धुंध द्...
25/08/2025

🔥 संघर्ष ही असली पहचान है 🔥

"हर चुनौतियों का प्रतिकार कर,
संघर्षों के स्वर और मुखर हुए,
संकल्पित ज्वाला से छंटते गए धुंध द्वंद के,
अंगारों पर चलकर सूरमा और प्रखर हुए।"

~ ✍️ अभिजीत आनंद 'काविश'

#अभिजीत_की_लेखनी_से #संघर्ष #प्रेरणा #कविता

अनुरक्ति से विरक्ति तक के सफर के कुछ अंश   #अभिजीत_की_लेखनी_से  #अनुरक्ति_से_विरक्ति  #हिंदीसाहित्य  #गुनहगार  #तलबगार  ...
21/08/2025

अनुरक्ति से विरक्ति तक के सफर के कुछ अंश #अभिजीत_की_लेखनी_से #अनुरक्ति_से_विरक्ति #हिंदीसाहित्य #गुनहगार #तलबगार #गहरेशब्द

✨ हिंदी साहित्य का अमूल्य रत्न, महान उपन्यासकार, निबंधकार और आलोकचकआचार्य हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी 🙏उन्होंने कहा था –"स...
19/08/2025

✨ हिंदी साहित्य का अमूल्य रत्न, महान उपन्यासकार, निबंधकार और आलोकचक
आचार्य हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी 🙏

उन्होंने कहा था –
"साहित्य समाज का दर्पण ही नहीं, बल्कि उसकी आत्मा का सच्चा प्रतिबिंब भी है।"

आज उनकी जयंती पर हम उनके लेखन, चिंतन और साहित्यिक योगदान को शत-शत नमन करते हैं। 🌸

🙏 कोटि-कोटि श्रद्धांजलि 🙏

#हजारीप्रसादद्विवेदी #हिंदीसाहित्य #साहित्यरत्न

Address

Buxar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kavish Abhijeet posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kavish Abhijeet:

Share