BHADAR GAON

BHADAR GAON Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BHADAR GAON, Digital creator, Buxar.

अगर तेरा शहर खूबसूरत है तो मेरा गाँव भी स्वर्ग है।
जय माँ भद्रकाली आपको और आपके परिवार को स्वस्थ रखे !!
जय माँ भद्रकाली🙏
(भदार गांव)
जिला-बक्सर (बिहार)
प्रखंड-नवानगर
थाना-सिकरौल (लख)
(जुड़ने के लिए धन्यवाद)
अभिजीत सिंह राजपूत(शेरू)

समस्त ग्रामवासियों को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।देवकीनंदन श्रीकृष्ण से आप सभी के सुखी, समृद्ध एव...
16/08/2025

समस्त ग्रामवासियों को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

देवकीनंदन श्रीकृष्ण से आप सभी के सुखी, समृद्ध एवं खुशहाल जीवन की कामना करता हूं। भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे। 🙏

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फ...
15/08/2025

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए,
जय हिंद!🫡

नवानगर में (बक्सर बिहार)दो बड़ी इंडस्ट्री आई हैं, एक मेथनॉल प्लांट और दूसरा बॉटलिंग प्लांट, दोनों ही लंबे समय में पर्याव...
13/08/2025

नवानगर में (बक्सर बिहार)दो बड़ी इंडस्ट्री आई हैं, एक मेथनॉल प्लांट और दूसरा बॉटलिंग प्लांट, दोनों ही लंबे समय में पर्यावरण और समाज पर गहरे घाव छोड़ेंगे।

ऐसा माना जाता है कि मेथनॉल के उत्पादन से निकलने वाला रासायनिक कचरा और जहरीली गैसें हवा और पानी को प्रदूषित करेंगी, जिससे स्थानीय लोगों में सांस, त्वचा और लीवर से जुड़ी बीमारियाँ बढ़ेंगी, वहीं बॉटलिंग प्लांट भूजल का बड़े पैमाने पर दोहन कर पानी का स्तर तेजी से गिरा देगा, जिससे किसानों की सिंचाई, पीने के पानी की उपलब्धता और पारिस्थितिक संतुलन पर सीधा असर होगा, यानी, अल्पकालिक मुनाफ़े के बदले दीर्घकालिक तबाही का सौदा!

और अब चौसा का थर्मल पावर प्लांट जिसका असर तो आसपास के इलाकों में बहुत जल्द दिखेगा।

सवाल है जब सेमीकंडक्टर फैक्ट्री, IT पार्क, सोलर प्लांट, असेंबली यूनिट जैसे हाई-टेक और रोजगार देने वाले प्रोजेक्ट गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को मिलते हैं, तो बिहार के हिस्से क्यों आते हैं वे प्लांट जिन्हें बाकी राज्यों के जागरूक लोग आंदोलन करके अपने यहाँ लगने नहीं देते?
और यहाँ की जनता ताली बजाकर उनका स्वागत करती है!

कृषि प्रधान बिहार को चाहिए तकनीक और रोज़गार वाले उद्योग, ना कि ज़मीन, पानी और सेहत को बर्बाद करने वाले प्रोजेक्ट...

ये प्रोजेक्ट्स भी छोड़ दो, कृषि को ही प्रधान इंडस्ट्री मान के इसको और उन्नत करने के कितने प्रयास होते है?

ये विकास है या तबाही फैसला आप करें।
या फिर… क्या बिहार सच में यही डिज़र्व करता है?

राम राम 🙏

"राखी का धागा नहीं, बहन का विश्वास है,भाई की कलाई पर, उसके स्नेह का वास है।" #रक्षाबंधन
09/08/2025

"राखी का धागा नहीं, बहन का विश्वास है,
भाई की कलाई पर, उसके स्नेह का वास है।"

#रक्षाबंधन

09/08/2025

जय मां भद्रकाली 👏
BHADAR GAON BHADAR GAON
#भदार

08/08/2025

जय मां भद्रकाली 👏
#भादर BHADAR GAON BHADAR GAON

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, 'मिसाइल मैन', भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि...
27/07/2025

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, 'मिसाइल मैन', भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण उनका जीवन समूचे राष्ट्र के लिए एक दिव्य प्रेरणा है।

विज्ञान, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में प्रज्वलित उनके विचार-दीप हम सभी को आलोकित करते रहेंगे।

2 अगस्त 2027 को धरती पर एक अद्भुत खगोलीय दृश्य देखने को मिलेगा, जब दिन के उजाले में अंधेरा छा जाएगा, बता दे कि इस दिन 10...
27/07/2025

2 अगस्त 2027 को धरती पर एक अद्भुत खगोलीय दृश्य देखने को मिलेगा, जब दिन के उजाले में अंधेरा छा जाएगा, बता दे कि इस दिन 100 वर्षों का सबसे बड़ा पूर्ण सूर्यग्रहण लगेगा, जो लगभग 6 मिनट 23 सेकंड तक रहेगा, सूर्य पूरी तरह से चंद्रमा की छाया में ढक जाएगा और आसमान में दिन में रात जैसा नज़ारा दिखाई देगा.

'माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः' अर्थात् यह भूमि हमारी माता है और हम सब उसके पुत्र हैं।- BHADAR GAON
27/07/2025

'माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः'
अर्थात् यह भूमि हमारी माता है और हम सब उसके पुत्र हैं।
- BHADAR GAON

अमर रहे वैभव तेरा मेरे वतन महान…🇮🇳कारगिल के युद्ध में राष्ट्र की रक्षा कर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत माता के वी...
26/07/2025

अमर रहे वैभव तेरा मेरे वतन महान…🇮🇳

कारगिल के युद्ध में राष्ट्र की रक्षा कर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूत जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। यह देश सदैव इन वीरों का कृतज्ञ रहेगा।

📍द्रास, कारगिल

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, अप्रतिम राष्ट्र भक्त, अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक, महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजा...
23/07/2025

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, अप्रतिम राष्ट्र भक्त, अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक, महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

राष्ट्र के लिए उनका त्याग और बलिदान हर भारतवासी के हृदय में राष्ट्रभक्ति की ज्वाला को सदैव प्रज्वलित करता रहेगा।

Address

Buxar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BHADAR GAON posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BHADAR GAON:

Share