Heritage School, Buxar

  • Home
  • Heritage School, Buxar

Heritage School, Buxar Affiliated to CBSE,Delhi up to+2 level

Good morning all of you.
30/09/2025

Good morning all of you.

India, the land of Largest Functional Democracy of the world, is breathing all the time it's merits and virtues.Your ver...
25/09/2025

India, the land of Largest Functional Democracy of the world, is breathing all the time it's merits and virtues.Your very own Heritage School, Arjunpur, too carries the legacy of Democracy.
The Children of class six formed three party system and contested a free and fair election under the able Presiding Officer Shubhra Mam.
The three parties, All Heritage Welfare Party, symbol Samosa (Resole),Aam Chhatra Kalyan Party, symbol Bansuri (Flute),Buxar Brave Boys Party (Tiger)witnessed the polling in election today. Tomorrow will be counting and result of the winner would be announced. Long Live Democracy.. Long Live Heritage's Legacy..

Happy Navratri to all of you.
22/09/2025

Happy Navratri to all of you.

आप सभी को राष्ट्रीय हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।🪷
14/09/2025

आप सभी को राष्ट्रीय हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।🪷

Happy Teacher's day🙏
05/09/2025

Happy Teacher's day🙏

29/08/2025

"We wish all the students, teachers, staff, and parents of Heritage School, as well as the people of Buxar a very Happy ...
16/08/2025

"We wish all the students, teachers, staff, and parents of Heritage School, as well as the people of Buxar a very Happy Janmashtami. May the birthday of Lord Krishna bring happiness and prosperity to all of us. May his blessings be upon us all. We hope this festival brings love, peace, and joy in your lives. Jai Shri Krishna!" 🙏🙏🙏

बक्सर: हेरिटेज स्कूल ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, विद्यालय प्रांगण में शान से लहराया तिरंगा। बक्सर, 15 अगस्त 2025: हे...
15/08/2025

बक्सर: हेरिटेज स्कूल ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, विद्यालय प्रांगण में शान से लहराया तिरंगा।

बक्सर, 15 अगस्त 2025: हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर, बक्सर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार पाठक के द्वारा तिरंगा झंडे को फहराकर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ० प्रदीप कुमार पाठक की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ ही पूरे विद्यालय में देशभक्ति का माहौल बन गया। वही डॉ० प्रदीप कुमार पाठक ने स्वतंत्रता सेनानियों के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद अपने संबोधन में छात्रों को देशभक्ति और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि "स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमें अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।"
इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न नृत्य, गीत, और नाटक प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने अभिभावक व दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया जबकि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को समर्पित कविताएं और भाषण भी प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने आज़ादी की कीमत और उसे बनाए रखने की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय की प्राचार्या डॉ० सुषमा कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही, सभी को मिठाइयाँ वितरित की गईं और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं।
हेरिटेज स्कूल का यह स्वतंत्रता दिवस समारोह बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक और यादगार बना। इस आयोजन ने सभी को देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता के महत्व को फिर से याद दिलाया। समारोह में इन गणमान्य अतिथियों की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही- रानी चौबे, श्याम नारायण मिश्रा, दीपक अग्निहोत्री, सुनील पाठक, चन्दन उपाध्याय और निकिता वशिष्ठ।
इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक सह प्रबंधक सुदीप कुमार पाठक, कार्यालय प्रमुख रविंद्र नाथ मिश्रा एवं शिक्षक पुष्पेंदु मिश्रा, सुरेंद्र नारायण पांडे, गणेश दत्त तिवारी, डॉ श्री निवास चतुर्वेदी, राकेश रंजन, मनीष कुमार पांडेय, अंकुर कुमार पाण्डेय, मीनू कुमारी, विजेंद्र कुमार मिश्रा, अजित तिवारी, राजा बाबू, सुशील कुमार शर्मा, विजय कुमार चौबे, विमलाकर मिश्रा, ओमप्रकाश, सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, दिलीप दुबे, अलका कुमारी, सुरभी कुमारी, अभिजीत कुमार शर्मा, विवेक चौधरी, अजय कुमार सिंह, अग्निवेश भारद्वाज, नंदन कुमार पाठक, शुभ्रा, पूनम कुमारी, खुशबू सिंह, प्रियंका राय, नगमा खान, अनिल तिवारी, अखिलेश दुबे, अभिषेक रंजन, आनंद, मोनिका, रंजना , पारुल, स्नेहा, प्रीति, प्रियंका, अंशु, सुमन, सुषमा समेत सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का सञ्चालन विद्यालय की कक्षा नवम की छात्राएं अनन्या एवं शगुन ने किया। प्रतिभागियों में दित्या पाठक, कशक, आंचल, आकांक्षा, रौशनी, यवी, आर्यनंदनी, वैभव, अर्चित पाठक, सूरज संस्कार, आयान, ओम, आराध्या, वैष्णवी, कृष्णा, मनीषा, पुष्टि, अंजली, दिव्यांशी, अनमोल, रौनक, ऋत्विक, अनूप अभिषेक, प्रिंस, शिवम, अश्विनी, शौर्य, प्रीतम, सुप्रीति, शिवानी, सुहानी, अंशिका, नैना, अनुराधा, भूमि, सानवी, सृष्टि, काजल, रूपेश, अनोखी, नव्या, आयत, लीना, रिया, परिधि, प्रियांशी, आस्था, अंजली, आराध्या, पुशीत, अंजली, खुशी, दिव्यांशी, फातिमा, जानवी, तेज श्री, जानवी, आराध्या, श्रेया, सरिता का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।

Address


802116

Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Heritage School, Buxar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Heritage School, Buxar:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share