
29/07/2025
बिहार का भागलपुर जिला अब सिर्फ सिल्क और जर्दालु आम के लिए ही नहीं बल्कि एक अनोखे पर्यटन स्थल के लिए भी चर्चा में है. गंगा नदी के बीच स्थित तीन रहस्यमयी पहाड़ियां (शांति बाबा बंगाली बाबा और पंजाबी बाबा) अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व के चलते देश विदेश के पर्यटकों को थाईलैंड जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन की याद दिला रही हैं.