Mandi Himachal Update

Mandi Himachal Update Mandi Heart of Himachal

आज दिनाकं 11/06/2025 को विकसित कृषि संकल्प अभियान  के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के गोहर ब्लॉक की देवीदढ़ , ढंगया...
11/06/2025

आज दिनाकं 11/06/2025 को विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के गोहर ब्लॉक की देवीदढ़ , ढंगयारा पंचायतों में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विशेष रूप से कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ शकुंतला राही जी, डॉ ब्रिज, कृषि अधिकारी प्रदीप जी ,इफको के जिला अधिकारी श्री रोहित ग्लोटिया,Aqua agri से शुरू पुनीत शर्मा जी ओर 65से अधिक प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया।रोहित गलोटिया ने किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फसल के बीजों को 5 मिली प्रति किलोग्राम बीज की दर से नैनो डीएपी से उपचारित करे एवं जब फसल 30 से 35 दिन की हो जाए तो नैनो डीएपी 4 मल प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें इस प्रक्रिया में 50% दानेदार डीएपी की बचत हो जाती है साथ ही नैनो यूरिया 4 मिली प्रति लीटर पानी में घोलकर जब फसल 30 से 35 दिन की हो जाए उस समय नैनो यूरिया और नैनो डीएपी एक साथ मिलाकर छिड़काव करें। नैनो उत्पादों के साथ खरपतवार नाशक और अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। इस प्रकार किसान भाई नैनो उर्वरकों का प्रयोग कर दानेदार खाद की मात्रा को आधा कर सकते हैं जिससे कि मृदा,जल और वायु को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है क्योंकि दानेदार खाद की 30- 40% मात्रा ही पौधों द्वारा उपयोग में लाई जाती है बाकी शेष मात्रा मृदा,जल और वायु को प्रदूषित करती है जबकि नैनो उर्वरक 90 से 95% तक पौधे द्वारा उपयोग में लाई जाती है जिससे प्रदूषण के नहीं के बराबर होता है।
कृषि विज्ञान केंद्र से आए डॉ राही जी ने सब्जी की फसलों पर लगने वाले कीटो के बारे ने जानकारी दी और सभी किसानों से नैनो उर्वरकों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का आहान किया!

नाचन विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाला के सनपालू में हुई सड़क दुर्घटना  में 2 लोगों की दुख:द मृत्यु हुई है और 22 लोग...
08/06/2025

नाचन विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाला के सनपालू में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की दुख:द मृत्यु हुई है और 22 लोग घायल हुए हैं।

मामले की सूचना मिलने पर नाचन विधायक विनोद कुमार जी के साथ नेर चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज पहुंच कर सभी घायलों का हाल चाल जाना, अस्पताल प्रशासन को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। Vinod Kumar

बरजोहडू सड़क हादसा सनपालु में टेंपो गिरने से 2 की मौत, 22 सवारों में कई घायल, नेरचौक मेडिकल कॉलेज व सिविल अस्पताल गोहर म...
08/06/2025

बरजोहडू सड़क हादसा
सनपालु में टेंपो गिरने से 2 की मौत, 22 सवारों में कई घायल, नेरचौक मेडिकल कॉलेज व सिविल अस्पताल गोहर में घायलों का उपचार जारी।

07/05/2025
मंडी : सराज घाटी के बगड़ा थाच  क्षेत्र में एक दर्द : नाक हादसा 😭😭
07/05/2025

मंडी : सराज घाटी के बगड़ा थाच क्षेत्र में एक दर्द : नाक हादसा 😭😭

06/05/2025

मोटा ही सीन हो गया। 🤣🤣👉

Address

Chail

Telephone

+917650009200

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mandi Himachal Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mandi Himachal Update:

Share