The Jamui Times - द जमुई टाइम्स

The Jamui Times - द जमुई टाइम्स politics, social,sports and entertainment news from across the country including Jharkhand Bihar

तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चिराग की राजनीति सिर्फ अभिनय है, न तो उनके पास कोई ठो...
08/07/2025

तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चिराग की राजनीति सिर्फ अभिनय है, न तो उनके पास कोई ठोस विचारधारा है और न ही जनहित की कोई दिशा.

चकाई बाजार निवासी नरेश कुमार वर्णवाल (व्यवसायी) के पुत्री प्रियंका कुमारी ने (CA) चाटर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में पास कर...
07/07/2025

चकाई बाजार निवासी नरेश कुमार वर्णवाल (व्यवसायी) के पुत्री प्रियंका कुमारी ने (CA) चाटर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में पास कर प्रखंड सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया है। प्रियंका को बहुत बहुत बधाई।

9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम, राहुल गांधी भी आ रहे पटना, तेजस्वी के साथ रोड पर उतरेंगे
07/07/2025

9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम, राहुल गांधी भी आ रहे पटना, तेजस्वी के साथ रोड पर उतरेंगे

चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत और बोले - बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की...
07/07/2025

चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत और बोले - बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखने वाले सभी लोगों को साथ आना चाहिए*
Manish Kasyap

देवघर में 11 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला में...
07/07/2025

देवघर में 11 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने चूड़ा, ईलायची दाना व पेड़ा की कीमत तय कर दी है।

रायपुर चूड़ा 80 रुपये/किलो, वर्द्धमान चूड़ा 60 रुपये/किलो मिलेगा। पेड़ा की दो दरें 360 और 400 रुपये/किलो तय की गई हैं। ईलायची दाना की कीमत 80 रुपये/किलो निर्धारित है। दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित दर से अधिक राशि न लें, अन्यथा कार्रवाई होगी। जनता से अनियमितता की सूचना देने की अपील की गई है।

पटना पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने किया स्वागत।कई कार्यक्रमों मे...
07/07/2025

पटना पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने किया स्वागत।कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा। बिहार को रेल योजनाओं की देंगे बड़ी सौगात । समस्तीपुर का भी करेंगे दौरा।

चिराग पासवान ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, सभी 243 सीटों पर उतरेगी लोजपा ! टेंशन में एनडीए
06/07/2025

चिराग पासवान ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, सभी 243 सीटों पर उतरेगी लोजपा ! टेंशन में एनडीए

लोजपा R के सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपने ही सहयोगी पार्टी बिहार सरकार को लगाई फटकार। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में का...
06/07/2025

लोजपा R के सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपने ही सहयोगी पार्टी बिहार सरकार को लगाई फटकार। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो गई है" दरअसल गोपाल खेमका की हत्या पर अपने ही सरकार पर लगाए गंभीर आरोप उन्होंने बिहार सरकार से कहा कि अगर शहर में ऐसी स्थिति है तो गांव में क्या स्थिति होगी

चकाई में मंत्री सुमित सिंह लगवाने जा रहे हैं बिहार-झारखंड का सबसे बड़ा स्टील प्लांट, पहले चरण में एक हजार करोड़ रुपए का ...
06/07/2025

चकाई में मंत्री सुमित सिंह लगवाने जा रहे हैं बिहार-झारखंड का सबसे बड़ा स्टील प्लांट, पहले चरण में एक हजार करोड़ रुपए का होगा बड़ा निवेश

TUFCON XT TMT REBAR प्रोजेक्ट के तहत लंगटा बाबा स्टील कंपनी एक सौ एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक प्लांट स्थापित करने जा रही है। आज इसके MD मोहन प्रसाद साव ने मंत्री सुमित सिंह से की मुलाकात। हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार।
Sumit Kumar Singh

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। इसमें जब 'योगी आम' किस्म...
04/07/2025

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। इसमें जब 'योगी आम' किस्म के आम पर उनकी नजर पड़ी, तो मुस्कुराए बिना न रह सके। उन्होंने हंसते हुए कहा, ऐसे ढाई से तीन किलो तक के आम देखकर आश्चर्य होता है। यह न केवल स्वाद में बेजोड़ हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश की शान बढ़ा रहे हैं।

अनुमंडलाधिकारी सह बाबा झुमराज मंदिर कमिटी के पदेन अध्यक्ष श्री सौरव कुमार जी से मंदिर कमिटी के सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक...
04/07/2025

अनुमंडलाधिकारी सह बाबा झुमराज मंदिर कमिटी के पदेन अध्यक्ष श्री सौरव कुमार जी से मंदिर कमिटी के सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी समिति सदस्यगण ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सभी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष महोदय को पूर्ण विश्वास दिलाया कि मंदिर विकास और प्रबंधन संबंधी सभी कार्य उनके मार्गदर्शन में पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ किए जाएंगे। कमिटी ने यह भी संकल्प लिया कि आने वाले समय में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई योजनाएँ चलाई जाएँगी और मंदिर को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि आज, उनके बेटे बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह श्रद्धांज...
04/07/2025

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि आज, उनके बेटे बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए💐💐
Sumit Kumar Singh

Address

Temple
Chakai

Telephone

+919973453819

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Jamui Times - द जमुई टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Jamui Times - द जमुई टाइम्स:

Share