अजय मेटल समर्थक गढ़वा

  • Home
  • India
  • Chakia
  • अजय मेटल समर्थक गढ़वा

अजय मेटल समर्थक गढ़वा Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from अजय मेटल समर्थक गढ़वा, Digital creator, Chakia.

गढ़वा रंका विधान सभा क्षेत्र 80 भावी विधायक प्रत्याशी बीएसपी सह जिला पार्षद सदस्य डंडा प्रखंड । अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल।।
अबकी हमने ठाना है।
अजय जी को विधायक बनाना है।।
गढ़वा मांगे अजय।।

हमसे सीधे जुड़ने के लिए पेज को फ्लो/लाइक करे

🌼🚩 जय श्री जगन्नाथ 🚩🌼रथ यात्रा महापर्व की आप सभी कोहार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगल बधाई।🙏 जग के नाथ जगन्नाथ 🙏आपके जीवन रूपी ...
27/06/2025

🌼🚩 जय श्री जगन्नाथ 🚩🌼
रथ यात्रा महापर्व की आप सभी को
हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगल बधाई।

🙏 जग के नाथ जगन्नाथ 🙏
आपके जीवन रूपी रथ को
सदैव सुख, समृद्धि, शांति और स्वास्थ्य की दिशा में
आगे बढ़ाते रहें।

Happy' birthday 🎂💐
20/06/2025

Happy' birthday 🎂💐

गढ़वा जिला अंतर्गत ग्राम असेया निवासी,
युवा समाजसेवी एवं सोशल मीडिया प्रभारी
ललन कुमार चौधरी जी को #जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।

हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
आपका जीवन सदैव सुखमय, स्वस्थ और सफलताओं से भरा रहे।
आप यूं ही समाजसेवा के क्षेत्र में प्रेरणा बने रहें।

💐🎂 💐🎂

समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती सभी के जीव...
02/02/2025

समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन में खुशियाँ व समृद्धि लाए, यही कामना करता हूँ।
🙏🚩

आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!मैं आशा करता हूं कि आपका क्रिसमस का दिन खुशियों और प्यार से भरा होगा। इस अवसर पर...
25/12/2024

आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मैं आशा करता हूं कि आपका क्रिसमस का दिन खुशियों और प्यार से भरा होगा। इस अवसर पर आपके परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खुशियां मनाएं और नए साल की शुरुआत के लिए उत्साहित रहें।

क्या हार में,क्या जीत में,किंचित नहीं भयभीत मैं...  गढ़वा विधानसभा की देवतुल्य जनता के हर फैसले का सिर झुकाकर सम्मान करत...
24/11/2024

क्या हार में,क्या जीत में,किंचित नहीं भयभीत मैं...

गढ़वा विधानसभा की देवतुल्य जनता के हर फैसले का सिर झुकाकर सम्मान करता हूं। मैं तहे दिल से उन सभी मतदाताओं,समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता हूं,जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और इस संघर्ष में मेरे साथ खड़े रहे।आप सबकी उम्मीदें,आपका स्नेह और आपका विश्वास मेरी ताकत है। यह चुनाव परिणाम एक नई शुरुआत है।मैं वचन देता हूं कि गढ़वा की सेवा में मेरा समर्पण और प्रयास कभी कम नहीं होगा।आपका विकास,आपके अधिकारों और आपके भविष्य के लिए मेरा लड़ाई हमेशा जारी रहेगा। यह केवल एक ठहराव है,मंज़िल अभी बाकी है। गढ़वा रंका के हर गांव,हर घर,हर व्यक्ति के लिए मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं और रहूंगा।🙏🙏

06/11/2024
31/10/2024
31/10/2024

मैं बसपा उम्मीदवार अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल।
गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के तमाम सम्मानित जनता से अपील करता हूं कि चुनाव आयोग झारखंड द्वारा सिंबल प्राप्त हुआ। जो ईवीएम मशीन के क्रमांक संख्या 1 पर है।
अतः आप सभी माताएं बहनें नौजवान साथी बुजुर्ग गार्जियन से विशेष आशा और विश्वास है कि इस महासमर मे आर्शीवाद स्वरूप हाथी छाप पर अपना एक एक कीमती मत देकर परिणाम भी एक नंबर ही दर्ज़ करें।🙏🙏🙏



Address

Chakia

Telephone

+917040343412

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अजय मेटल समर्थक गढ़वा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अजय मेटल समर्थक गढ़वा:

Share