17/04/2025
#प्रेमी संग मिलकर मारा, फिर सांप खरीदकर बिस्तर पर रख 10 बार डंसवाया... #मेरठ की एक और कातिल पत्नी का खुला राज
मेरठ की रविता और उसके प्रेमी ने बाजार से एक #सांप खरीदा, फिर एक रात अपने पति अमित की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बिस्तर पर लाश के नीचे सांप को रख दिया ताकि ऐसा लगे कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर इस प्लान को सही साबित करने के लिए वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिए गए. मगर उनकी चालाकी पर पानी फिर गया.