
09/07/2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के सियाथी गांव में एक पालतू कुत्ते ‘रॉकी’ ने बहादुरी और सूझबूझ 63 लोगों की जन बचाई। दरअसल जब 29 जून की आधी रात को गांव पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा था, उस समय रॉकी ने अपनी तेज़ भौंकने की आवाज़ से सभी को चौकन्ना कर दिया।
लगातार असामान्य ढंग से भौंकते रॉकी की आवाज़ सुनकर उसके मालिक ललित कुमार की नींद खुली। जैसे ही उन्होंने बाहर झाँका, देखा कि घर की दीवार में गहरी दरारें आ गई हैं और तेज़ बारिश का पानी भीतर घुसने लगा है। हालात की गंभीरता को समझते हुए ललित ने न सिर्फ अपने परिवार को जगाया, बल्कि पूरे गांव को सतर्क करने का बीड़ा उठाया।
वो रात के अंधेरे में एक-एक घर तक पहुँचे और 22 परिवारों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। इस सतर्कता की बदौलत 63 लोगों की जान बच गई।
[ Himachal Pradesh Viral News Pet Dog Rocky ]