
04/08/2025
*मुख्यमंत्री जी के चंबा दौरे के रद्द होने पर , माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजा गया*
l जिसमें कर्मचारियों की भिन्न भिन्न मांगों को विस्तार से बताया गया l
1. 14.05.2003 से पहले विज्ञापन पर भर्तियों को केन्द्रीय अधिसूचना के अंतर्गत पुरानी पेंशन में शामिल करना l
2. कॉन्ट्रैक्ट सर्विस को पेंशनरी लाभों के लिए गिनने और 1 जुलाई 2025 को जारी पत्र को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने बारे आग्रह l
3. जिला परिषदों और बिजली बोर्ड कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली और जिला परिषद कर्मचारियों का विभागीय मर्जर बारे l
4. AG ऑफिस शिमला में पेंडिंग सामान्य भविष्य निधि खातों के नंबर और पुरानी पेंशन बहाली के केस जल्द स्वीकृत करने बारे आग्रह l
5. तकनीकी शिक्षा कर्मचारियों (ITI )के माँग पत्र अनुसार उनकी मांगों को भी प्रमुखता से माननीय विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित करवाया गया I
जिला अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ जिला चंबा सुनील जरियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय का दौरा खराब मौसम के कारण रद्द होने से उनके समक्ष रखी जाने वाली कर्मचारियों की मांगों को विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी के समक्ष उठाया गया l और उनसे आग्रह किया गया कि कर्मचारियों के मसलों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाने और उनसे बातचीत करके उनका समाधान करवाने का प्रयास करें l इस मौके पर जिला महासचिव विजय शर्मा, राज्य प्रचार सचिव अमित, संविधान पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह, कांगड़ा जिला अंडर 10 कर्मचारी महासंघ के जिला प्रेस सचिव मुकेश चौधरी, राजेश देवल, मंजीत कुमार, राम पाल दिनेश जरियाल, दीप राज, दिनेश डोगरा , ITI चंबा के जिला अध्यक्ष संगम बलोरिया एवं बहुत से कर्मचारी साथी मौजूद रहे l
सुनील जरियाल
जिला अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ जिला चंबा l