Khabar07.com

Khabar07.com निष्पक्ष,और बेबाक खबरों के लिए हम वचनबद्ध हैं आप हमारे साथ जुड़े रहें और जुड़े रहने के लिए फॉलो करके हमारे परिवार का हिस्सा बने 🙏

*मुख्यमंत्री जी के चंबा  दौरे के रद्द होने पर , माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया   जी  के माध्यम से मुख्...
04/08/2025

*मुख्यमंत्री जी के चंबा दौरे के रद्द होने पर , माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजा गया*

l जिसमें कर्मचारियों की भिन्न भिन्न मांगों को विस्तार से बताया गया l
1. 14.05.2003 से पहले विज्ञापन पर भर्तियों को केन्द्रीय अधिसूचना के अंतर्गत पुरानी पेंशन में शामिल करना l
2. कॉन्ट्रैक्ट सर्विस को पेंशनरी लाभों के लिए गिनने और 1 जुलाई 2025 को जारी पत्र को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने बारे आग्रह l
3. जिला परिषदों और बिजली बोर्ड कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली और जिला परिषद कर्मचारियों का विभागीय मर्जर बारे l
4. AG ऑफिस शिमला में पेंडिंग सामान्य भविष्य निधि खातों के नंबर और पुरानी पेंशन बहाली के केस जल्द स्वीकृत करने बारे आग्रह l
5. तकनीकी शिक्षा कर्मचारियों (ITI )के माँग पत्र अनुसार उनकी मांगों को भी प्रमुखता से माननीय विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित करवाया गया I

जिला अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ जिला चंबा सुनील जरियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय का दौरा खराब मौसम के कारण रद्द होने से उनके समक्ष रखी जाने वाली कर्मचारियों की मांगों को विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया जी के समक्ष उठाया गया l और उनसे आग्रह किया गया कि कर्मचारियों के मसलों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाने और उनसे बातचीत करके उनका समाधान करवाने का प्रयास करें l इस मौके पर जिला महासचिव विजय शर्मा, राज्य प्रचार सचिव अमित, संविधान पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह, कांगड़ा जिला अंडर 10 कर्मचारी महासंघ के जिला प्रेस सचिव मुकेश चौधरी, राजेश देवल, मंजीत कुमार, राम पाल दिनेश जरियाल, दीप राज, दिनेश डोगरा , ITI चंबा के जिला अध्यक्ष संगम बलोरिया एवं बहुत से कर्मचारी साथी मौजूद रहे l

सुनील जरियाल
जिला अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ जिला चंबा l

राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरकोटी में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत रोपे गए पौधेपौधों से आजीविका कमा सकते हैं लो...
23/07/2025

राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरकोटी में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत रोपे गए पौधे
पौधों से आजीविका कमा सकते हैं लोग- रीठा ,आंवला, अनार हैं कमाई के साधन
राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरकोटी शिक्षा खंड कियानी में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत वन विभाग, स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावकों केंद्रीय मुख्य शिक्षिका और विद्यालय के बच्चों और उनकी माताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण और वातावरण को शुद्ध रखने, वन क्षेत्र बढ़ाने और अपने स्कूल के साथ साथ आस पड़ोस को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर इस दिवस को मनाया गया l वन विभाग की और से आए वन रक्षक ने बच्चों और अभिभावकों को पेड़ों के महत्त्व और पेड़ों से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया l उन्होंने पौधारोपण की सही विधि और पौधारोपण के बाद पौधे को बचाने और उसके बढ़ने के साथ रखी जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी बच्चों औऱ अभिभावकों को दी l विद्यालय की केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका श्रीमती हिम लता जी ने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया, वन विभाग से आए वन रक्षक प्रिंस कुमार ने एवं उनके सहयोगी साथियों ने भी इस पौधारोपण में सहयोग किया l
राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरकोटी के प्रभारी सुनील जरियाल ने बताया कि विद्यालय में इस मौके पर SMC अध्यक्षा श्री मति आशा देवी, पूर्व समिति अध्यक्ष श्रीमती लता कुमारी, केन्द्रीय मुख्य शिक्षिका श्रीमती हिम लता, हंस राज , दिनेश कुमार, विनोद कुमारी, लता कुमारी, शशि कला, अनीता, हितेश कुमारी, सिलो कुमारी, पूजा, मीना कुमारी लता देवी, शकुंतला, कुंता देवी, बच्चों में प्रिंस, शनाया, शिवन्या, आरव , भारती,मनीष, प्रवीण, ध्रुव, भारती, वंशिका, शानवी, रूद्राशं, पंकज, परी , वर्षा और अरविंद ने अपनी अपनी माताओं के साथ विद्यालय में एक एक पेड़ रोपा l साथ ही उस पेड़ की सुरक्षा की शपथ भी पी l इस अवसर पर देवदार, कचनार, अनार और रीठे के पौधे रोपे गए l विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस मौके पर वन रक्षक महोदय एवं उनके सहयोगियों , वन मित्र केंद्रीय मुख्य शिक्षिका, विनोद कुमारी जी, हंस राज जी को विद्यालय की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l
विद्यालय प्रभारी सुनील जरियाल ने समस्त अभिभावकों, आए हुए अतिथियों, वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और विद्यालय स्टाफ में दिनेश कुमार जेबीटी, मल्टी टास्क वर्कर चरण दास और कुक कुंता देवी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया l

07/07/2025

आठ घण्टे के इस धरने के बाद उपायुक्त चम्बा ने आश्वस्त किया

उपायुक्त ने कहा कि मैहला ब्लॉक द्वारा आपके डॉकॉमेंट ऑनलाइन अपलोड कर दिये गये हैं । आप हम पर विश्वास रखें आपकी पेमेंट कर दी जायेगी ।
डीसी सर पर विश्वास रख कर जिला परिषद मनोज कुमार मनु व उनके साथियों ने यह धरना रोक दिया गया है ।
मनोज कुमार मनु ने बताया कि अभी टाइम भी ओवर है खाता तो चैक नहीं किया जा सकता इसलिये कल तक का इंतजार करेंगे ।
वैसे तो डीसी साहब का विश्वास है वो हमसे धोखा नहीं कर सकते क्योंकि इससे पहले भी उन्होने हमेशा हमारा सहयोग किया है । परंतु अगर फिर भी यह काम नहीं होता तो इस बार डायरैक्ट भूख हड़ताल पर ही बैठेंगे ।

मजदूरों को मिले मजदूरी, मजदूरों संग धरने पर बैठे जिला परिषद सदस्य मनोज मनुचम्बा : मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान न क...
07/07/2025

मजदूरों को मिले मजदूरी, मजदूरों संग धरने पर बैठे जिला परिषद सदस्य मनोज मनु

चम्बा : मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान न करने की मांग को लेकर विकास खण्ड अधिकारी मैहला के खिलाफ धरने पर बैठे जिला परिषद सदस्य । उन्होने कहा कि अक्तूबर माह में काम खत्म हुआ परंतु उनके एमपी हैड के काम को 50% में ही कुछ तकनीकी गलती होने के कारण खत्म कर दिया जबकि लेबर भुगतान करने को रह गया था । इस समस्या के समाधान हेतु दिशा की बैठक में आवाज उठाई तो प्रशासनिक अधिकरीयों ने कहा कि नये सिरे से इसकी स्वीकृति लेनी पड़ेगी । वहीं मौके पर ही सांसद डॉ० राजीव भारद्वाज जी ने उस काम को स्वीकृति दी । स्वीकृति के बाद दोबारा से सारे बिल बाउचर बनाकर खण्ड विकास अधिकारी के पास पहुंचा दिये जिन्हे उन्होने ऑनवाइन पोर्टल पर चढ़ाना था ओर उसरे बाद डीसी ऑफिस से डायरैक्ट पेमेंट पंचायत के खाते में होती है ।
एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया । इससे पहले भी उपायुक्त चम्बा से मिले थे परंतु उनके बोलने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया । वहीं जिला परिषद ने आरोप लगाते हुए कहा कि खण्ड विकास अधिकारी भेदभाव की दृष्टी से कार्य कर रहे हैं । गिने चुने लोगों के काम कर रहे हैं । सबसे ज्यादा एमपी हैड की फाइलें सिर्फ मैहला में पैंडिंग हैं । उन्होने कहा कि इससे पहले भी दस बार से ज्यादा बार उनसे मिल चुका हूं । हर बार यही आश्वासन मिलता है कि आज काम हो जायेगा परंतु जिस काम को करने के लिये मात्र पांच मिनट लगेंगे उसके लिये एक महीने से ज्यादा का समय लग गया । उन्होने कहा कि गरीब मजदूरों की मजदूरी रोकना सही नहीं गरीब के साथ यह अन्याय सहन नहीं होगा । उन्होने कहा जब तक लेबर का भुगतान नहीं किया जाता तब तक यूंही धरने पर बैठे रहेंगे
।विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से भी की मुलाकात

जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने सभी मजदूरों सहित अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात कर खण्ड विकास अधिकारी मैहला की शिकायत की । उन्होने कहा कि मजदूरों के साथ यह अन्याय सही नहीं कृपया मजदूरों को उनका हक दिया जाये । वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमने डीसी साहब को बोल दिया है शाम तक अगर मजदूरी का भुगतान नहीं होता तो शाम को मुझे फोन करके बताना कि नहीं हुआ मैं देख लूंगा ।

*विधायक नीरज नैयर  की एक फोन कॉल लाई सैंकड़ो लड़कियों के चेहरे पर खुशी* अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ जिला चं...
14/06/2025

*विधायक नीरज नैयर की एक फोन कॉल लाई सैंकड़ो लड़कियों के चेहरे पर खुशी* अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ जिला चंबा सुनील जरियाल

मीडिया को दिए बयान में जिला अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ जिला चंबा सुनील जरियाल ने बताया कि 4 दिन पहले उन्हें महिला ITI चंबा के कर्मचारियों ने अपनी समस्या के बारे में बताया कि सरकार द्वारा महिला ITI को मर्ज किया गया था और बाकी सभी ट्रेड जारी रखने का आश्वासन दिया था किंतु जैसे ही एडमिशन शुरू हुई तो वुमन ITI के अंतर्गत आते
ट्रेड जो बंद कर दिए गए थे उनमें
1.कटिंग टेलरिंग = 20 सीट
2.ड्रेस मेकिंग = 40 सीट
3. एमबरोइडरी = 20 सीट
कुल 80 सीट खत्म कर दी गई हैं के बारे बताया l मीडिया में बच्चों द्वारा ये मामला प्रिंट मीडिया में उठाया जा रहा था किंतु समाधान नहीं हो रहा था l इस विषय को लेकर वुमेन ITI चंबा स्टाफ ने जिला अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ जिला चंबा सुनील जरियाल से *माननीय विधायक चंबा सदर आदरणीय नीरज नय्यर जी से इस मामले के समाधान हेतू आग्रह करने को कहा , जरियाल ने उनके आग्रह पर तुरंत माननीय विधायक महोदय को WhatsApp के माध्यम से प्राप्त जानकारी को WhatsApp पर ही विधायक महोदय को दिखाया और उनसे समाधान का आग्रह किया, गाड़ी पर निकलते हुए चलते चलते विधायक महोदय ने समस्या समाधान का भरोसा दिलाया और अगले दिन हार्ड कॉपी ज्ञापन के साथ ITI कर्मचारियों को प्रतिनिधिमंडल सहित मिलने बुलाया l* अगले दिन जब 20 से 25 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल माननीय विधायक नीरज जी से मिला तो उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सामने ही *तकनीकी शिक्षा मंत्री आदरणीय राजेश धर्माणी जी को फोन पर बंद हुए ट्रेड शुरू करने का प्रस्ताव प्रमुखता से रखा और जिला चंबा की छात्राओं को इस ट्रेड की आवश्यकता और जीविकोपार्जन की महत्त्वता का आधार बताया ,जिसे मंत्री महोदय ने माना और जल्द ट्रेड शुरू करने का विश्वास दिलाया l*
** कर्मचारियों और छात्राओं के लिए खुशी का पल तब आया जब एक दिन के बाद ही उक्त सभी ट्रेड दुबारा चंबा ITI में शुरू करने की अधिसूचना विभाग द्वारा निकाली गयी l इसीलिए सभी कर्मचारियों ने पुनः आदरणीय विधायक महोदय से मिलकर इस समस्या का समाधान तुरंत करवाने के लिए उन्हें शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया और साथ ही उनका धन्यवाद भी किया l अब सभी छात्राओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर तीनों ट्रेड के फॉर्म भरने का विकल्प आ गया है l इन ट्रेड के शुरू होने से इसमें जुड़े प्रशिक्षकों को भी राहत मिली है क्योंकि अगर ये ट्रेड शुरू न होते तो इन प्रशिक्षकों के पद समाप्त हो जाते और उनको किन्हीं अन्य स्थानों पर भेजा जाता l
*जिला अध्यक्ष न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ जिला चंबा सुनील जरियाल ने अपनी और से भी माननीय विधायक नीरज नैयर का धन्यवाद किया* जिन्होंने अत्यंत व्यस्त प्रोग्राम के चलते गाड़ी में चढ़ते चढ़ते भी उनके आग्रह को ध्यानपूर्वक सुना था और समाधान हेतू आश्वासन सहित मिलने के लिए तुरंत समय दिया था और अंततः समाधान भी कराया l
इस मौके पर ITI चंबा की और से प्रतिनिधिमंडल में ITI Chamba प्रिंसिपल विपिन शर्मा , न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ राज्य प्रचार सचिव अमित जरियाल इंस्ट्रक्टर दिनेश कुमार , इंस्ट्रक्टर वेद प्रकाश , इंस्ट्रक्टर संतोष कुमारी, इंस्ट्रक्टर हितेंद्र जसरोटिया, रूपाली वेद उष्मा देवी , एच.सी.एम. बीना देवी क्लर्क विजय कुमार और करण मौजूद रहे l

11/06/2025

चंबा ओडरा खड में नहाते दो युवको की मौत

चंबा के सरोल मुख्य मार्ग पर अंधड़ से एक सूखा पेड़ टूट कर कार पर गिर गया। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत, ...
03/06/2025

चंबा के सरोल मुख्य मार्ग पर अंधड़ से एक सूखा पेड़ टूट कर कार पर गिर गया। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत, ये रही कि उस दौरान कार में चालक सवार नहीं था। पेड़ की चपेट में आने से बिजली लाइन भी टूट गई। इससे सरोल पंचायत में अंधेरा पसर गया है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि चंबा-तीसा मार्ग के दोनों किनारों पर कई सूखे पेड़ हादसों को न्योता दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाने के बाद भी पेड़ों को नहीं काटा जा सका है। इस कारण सूखे पेड़ स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि पेड़ों की मार्किंग हो चुकी है। वन विभाग की अनुमति मिलने पर पेड़ों को काटने का क्रम आरंभ कर दिया जाएगा।*

जिला परिषद् वार्ड करियां के हुए सीमांकन में हो शुद्धिकरण :मनोजवक्तपुर वार्ड को खत्म करना गलत निर्णय : नीलमतीसा का एक जिल...
17/05/2025

जिला परिषद् वार्ड करियां के हुए सीमांकन में हो शुद्धिकरण :मनोज
वक्तपुर वार्ड को खत्म करना गलत निर्णय : नीलम
तीसा का एक जिला परिषद वार्ड बढ़ाना जरूरी :त्रिलोक

चम्बा : चम्बा में हाल ही में जो जिला परिषद् वार्ड का सीमांकन हुआ है हम उसके बिलकुल भी समर्थन में नहीं हैं l क्योंकि सीमांकन जब होता है तो मैप के आधार पर होता है जबकि इसमें पूर्व की पंचायतें पश्चिम में तो उत्तर के पंचायतें दक्षिण में डाल दी गयी है l ऐसे ही अगर हम अपने जिला परिषद् वार्ड करियां की बात करें तो यहाँ भी जो पंचायतें शामिल थी वो एक ही दिशा में थी वो सभी विकास खण्ड मैहला के अंतर्गत आती थी l जनसँख्या भी सही और मानचित्र के अनुसार दिशा भी सही, विधानसभा क्षेत्र भी सही फिर इसके साथ किसी प्रकार की छेडखानी करना उचित नहीं था l यह बात जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु ने कही । उन्होने कहा कि उपायुक्त चम्बा ने इस विषय में सुझाव ओर आपत्तियां मांगी थी जिसकी सुनवाई हेतु आज उपायुक्त चम्बा ने बुलाया था । हालांकि अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया है । वहीं जिला परिषद अध्यक्षा डॉ० नीलम कुमारी ने बताया कि नौ पंचायतें मैहला विकास खण्ड की होते हुए भी वक्तपुर वार्ड को खत्म कर दिया गया है जो कि सही नहीं है । उन्होने सुझाव देते हुए कहा कि पहले ही की तरह इस वार्ड को रहने दिया जाये और जो पंचायतें कम पड़ती है वो सुनारा वार्ड से ली जा सकती है क्योंकि इससे पूर्व भी ग्राम पंचायत बकाण तक वक्तपुर वार्ड जो पहले साच हुआ करता था उसमें शामिल थी ।
वहीं कुठेहड़ दुलाहर पंचायत के बीडीसी सदस्य व जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य त्रिलोक सिंह ने कहा कि पंचायती राज के नियमानुसार जिला परिषद् वार्ड के लिए 25 हज़ार की संख्या होनी आवश्यक है l जबकि होली वार्ड के लिए 17896 और भरमोर में 21212 है l इसकी ही विपरीत हम देखें तो सनवाल की 38146 और चांजू की 37601 यानी तीसा विकास खण्ड के दो वार्डों की जनसँख्या 2011 की जनगणना के अनुसार कुल 75747 बनती है l और अभी हो सकता है एक लाख हो चुकी हो l
उन्होने मांग की है कि तीसा ब्लॉक में एक वार्ड ओर बढ़ाया जाये ।

25/04/2025

चंबा DC ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल

14/04/2025
25/03/2025

चंबा के विधायक नीरज नैयर ने NHPC विस्थापितों के बच्चों और परिवार को प्राथमिकता से नौकरी देने का मुद्दा उठाया .. सुनिए क्या कुछ कहा उन्होंने

आज हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में चंबा दिवस मनाया गया
08/03/2025

आज हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में चंबा दिवस मनाया गया

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar07.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share