Daily hadith

Daily hadith बेशक अल्लाह तआला ने तुम पर मां की नाफरमानी, बेटियों को जिंदा दफ़न करने और दूसरो का हक़ मारने को हराम
(1)

28/11/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:-

अपने वालिदैन के साथ अच्छा सुलूक करो, तुम्हारी औलाद भी तुम्हारे साथ अच्छा सुलूक करेंगी।
मुस्तदरक 7258

24/11/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया:-'

"मेरी उम्मत के सत्तर हज़ार लोग बे हिसाब जन्नत में जाएँगे। ये वो लोग होंगे जो(शिर्क या ) झाड़ फूँक नहीं कराते न शगून लेते हैं, और अपने रब ही पर भरोसा रखते हैं।''

(सहीह बुखारी हदीस न .6472 )

19/11/2023

अल्लाह तआला फ़रमाता है -

और कामयाब वही हैं जो अल्लाह और रसूल की फ़रमाँबरदारी करें और अल्लाह से डरें और उसकी नाफ़रमानी से बचें।
सूरह नूर आयत न. 52

15/11/2023

लोगों की औरतों से दूर रहो
रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया तुम लोगों की औरतों से दूर रहो, तुम्हारी औरतें भी महफूज़ रहेंगी।
(मुस्तदरक 7258)

14/11/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया :-

वह आदमी मेरी उम्मत मे से नही है जो हमारे बड़ों की इज़्ज़त नही करता है, छोटों पर रहम नही करता और हमारे अहले-इल्म (पढ़े लिखे लोग ) का हक़ नही पहचानता

( मुसनद अहमद हदीस न .239 )

13/11/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया:

मेरी उम्मत के आख़िरी ज़माने में ऐसे लोग होंगे जो तुम्हारे सामने ऐसी हदीसें बयान करेंगे जो न तुमने सुनी होंगी न तुम्हारे बाप-दादा ने। तुम इस चाल-चलन के लोगों से दूर रहना। सहीह मुस्लिम हदीस न. 15

12/11/2023

जुमा की नमाज़ हरगिज़ ना छोड़े
रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:-

"लोग जुमा की नमाज़ छोड़ने से बाज़ आ जाएं, वरना अल्लाह तआला उनके दिलों पर मोहर लगा देगा, फिर वो गाफिलो में से हो जाएंगे।
अल सिलसिला 720

09/11/2023

अल्लाह तआला फरमाता है

बेशक तुम्हारे लिए अल्लाह के रसूल ﷺ की जिंदगी एक बेहतर नमूना है।
सूरह अल-अहज़ाब आयत न. 21

08/11/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:-
जब आदमी अपनी बीवी को पानी पिलाता है तो उस पर भी सवाब दिया जाता है।
📗(मुस्नदे अहमद 17155)

07/11/2023

अल्लाह तआला फरमाता है
क्या ये लोग देखते नहीं कि ये हर साल एक दो मर्तबा किसी आज़माईश में मुब्तला होते हैं, फिर भी न ये तौबा करते हैं और न कोई सबक़ हासिल करते हैं।
सूरह तौबा आयत न. 126

06/11/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:
अल्लाह बगैर तहारत की नमाज़, और चोरी के माल से सदका कबूल नहीं फरमाता
(सुनन इब्ने माजा हदीस न .273)

04/11/2023

रसूल अल्लाह ﷺ को फ़रमाया
चुगली करने वाला जन्नत में दाख़िल नहीं होगा.
सहीह बुखारी हदीस न.6056 )

03/11/2023

हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया :-
“जो शख़्स जन्नत में दाख़िल होगा ना तो इसका लिबास पुराना होगा और ना इसकी जवानी ख़त्म होगी”
मिश्कात 5621)

02/11/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया:-
वह आदमी जन्नत में दाखिल नहीं होगा जिसके जुल्म व सितम से उसके पड़ोसी महफूज़ ना हो
(सहीह मुस्लिम हदीस न. 172 )

30/10/2023

हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया :- “नमाज़ पढ़ने वाले और मुसाफ़िर के अलावा किसी के लिए रात का जागना दुरुस्त नहीं”

(सिलसिला 450)

27/10/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया=

जो अपने माल की हिफाज़त करते हुए मारा जाए वोह शहीद है और जो अपनी जान बचाते हुए मारा जाए वोह भी शहीद है और जो शख़्स अपने घरवालों का बचाव करते हुए मारा जाए वोह भी शहीद है.

( सुनन निसाई शरीफ़ हदीस नं .4099 )

23/10/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया

क़यामत के दिन मैं उस शख्स के खिलाफ़ होउंगा जो मज़दूर से पूरा काम ले और उसकी मज़दूरी ना दे।
📗(सहीह बुखारी 2777)

22/10/2023

अल्लाह तआला फ़रमाता है :
यक़ीन रखो हम ही हैं जो ज़िन्दगी भी देते हैं और मौत भी, और आख़िरकार सब को हमारे पास ही लौटना है।

(सूरह काफ आयत न. 43 )

21/10/2023

हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया :- “जिस शख़्स ने सुबह (फ़ज़्र) की नमाज पढ़ी वो अल्लाह त’आला की ज़िम्मेदारी में है”
(मुस्लिम 1493)

20/10/2023

अल्लाह फरमाता है:

जिसने किसी इनसान को ख़ून के बदले या ज़मीन में फ़साद फैलाने के सिवा किसी और वजह से क़त्ल किया, उसने मानो तमाम इनसानों को क़त्ल कर दिया और जिसने किसी की जान बचाई उसने मानो तमाम इनसानों को ज़िन्दगी बख़्श दी

(सूरह मायदा आयत न. 32 )

17/10/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- तुम क़यामत की रोज़ सबसे बदतरीन उस शख्स को पाओगे, जो दोगला है इधर लोगों से कुछ बात करता है उधर लोगो से कुछ बात करता है।
📗(मिशकात 4822)

14/10/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:-

"अल्लाह से डरो, और अपनी औलाद के बीच इंसाफ को क़ायम रखो।
(सहीह बुखारी 2587)

13/10/2023

अल्लाह के रसूल ﷺ ने फरमाया:
“मुसलमान, मुसलमान का भाई है, न उसपर जुल्म करे न उसे किसी जालिम के सुपुर्द करे और जो शख्स अपने किसी भाई की जरूरत पूरी करने में लगा होगा, अल्लाह उसकी जरूरत और हाजत पूरी करेगा।"
सहीह बुखारी हदीस न .6951)

10/10/2023

“जिसने किसी एक बेक़सूर का क़त्ल किया, उसने सारी इंसानियत का क़त्ल किया.”

(सूरा अल-मायदा 32)

10/10/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:-
"एहसान ये है कि तुम अल्लाह की इस तरह इबादत करो, गोया तुम उसे देख रहे हो, अगर ऐसा ना कर सको तो कम अजऱ कम ये ख़याल करो वो तुम्हे देख रहा है।
📗(सहीह बुखारी 4777)

09/10/2023

नबी करीम ﷺ ने फ़रमाया:-

"जो कोई किसी औरत को उसके शौहर के खिलाफ करे, वो हम मे से नही है।
अबू दाऊद 2175)

08/10/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया:-

अल्लाह तआला ज़ालिम को चंद रोज़ दुनिया में मोहलत देता रहता है लेकिन जब पकड़ता है तो फिर नहीं छोड़ता।
सहीह बुखारी हदीस न .4686 )

07/10/2023

अल्लाह त'आला फरमाता है -

फिर ज़रूर उस रोज़ तुमसे इन नेमतों के बारे में सवाल किया जाएगा।
अल कुरआन 102:8

06/10/2023

हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया:-
“लोगों को अपने शर (बुराई/evil) से महफ़ूज़ रखो, यह भी एक सदक़ा है जो तुम ख़ुद पर करते हो”

(बुख़ारी 2518)

05/10/2023

अल्लाह तआला फ़रमाता है -

अल्लाह की रस्सी को मज़बूती से थाम लो,और फिरक़ों में न बँटो ...!!!
सूरह आले इमरान 103

05/10/2023

अल्लाह तआला फ़रमाता है :
यक़ीन रखो हम ही हैं जो ज़िन्दगी भी देते हैं और मौत भी, और आख़िरकार सब को हमारे पास ही लौटना है।
(सूरह काफ (50) आयत न. 43 )

03/10/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया:

जिस शख़्स के साथ कोई भलाई की गई और उसने भलाई करने वाले से जज़ाकल्लाह खैर(अल्लाह ताला तुमको बेहतर बदला दे) कहा, उसने उसका पूरा पूरा बदला अदा कर दिया।

(जामे तिरमिजी हदीस न . 2035)

30/09/2023

हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया :-

“अल्लाह त’आला का इरशाद है के मेने अपने अपने नेक बंदो के लिए वह चीज़ तय्यार कर रखी है जिन्हें ना आँखो ने देखा, ना कानों ने सुना और ना किसी इंसान के दिल में इनका ख़्याल गुज़रा है”

(बुख़ारी 3244)

27/09/2023

हजरत मुहम्मद ﷺ ने फरमाया:-

मेरी उम्मत में मुझसे सबसे ज्यादा मोहब्बत रखने वाले वो लोग है जो मेरे बाद आयेंगे, उनकी आरजू होगी वो अपना घर और माल कुरबान करके मुझे देख लें।

📓(सहीह मुस्लिम : 7145)

26/09/2023

हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया:-

“जब अल्लाह तुम में से किसी को माल अता करे तो उसे चाहिए कि वह पहले अपनी ज़ात और अपने घर वालों पर ख़र्च करे”

(मिश्कात 3343)

25/09/2023

हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया:-

“जिसको बेटियों की (तरबियत और परवरिश) की वजह से मामूली सी भी तकलीफ़ उठानी पड़ी, तो यह बेटियाँ इसके लिये दोज़ख़ से बचाव के लिए आड़ बन जाएगी”

(बुख़ारी 1418)

22/09/2023

रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया

अल्लाह तआला उस शख़्स को खुश रखे जिसने मेरी कोई हदीस सुनी और उसे दूसरों तक पहुंचा दिया इसलिए की बहुत से वो लोग जिन्हें हदीस पहुंचाई जाती है वो सुन ने वालों से ज़्यादा याद रखने वाले होते हैं

(सुनन इब्ने माजा हदीस न.232)

21/09/2023

हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया: “तुम में सब से अच्छे वह लोग हैं, जो अपनी बीवियों के साथ अच्छा बरताओ करते हैं”
(तिर्मिजी 1162)

Address

Chamba

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily hadith posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily hadith:

Videos

Share


Other Digital creator in Chamba

Show All

You may also like