07/07/2025
ना दिखावा, ना प्रचार... बस सच्ची सेवा।
👉 5330 किलो चावल,
👉 1800 किलो दाल,
👉 1500 कंबल,
👉 600 मेट और बर्तन...
सिर्फ 21,000 रुपये में जुटाकर थुनाग की जरूरतमंद माताओं और बहनों के लिए भेज दिया।
ना खुद गए, ना फोटो खिंचवाई… बस ‘वाहेगुरु’ का नाम लेकर मदद भेज दी।
ये हैं हमारे शिमला वाले #सरबजीत_सिंह उर्फ #बॉबी_भाई।
🙌 शायद इसे ही कहते हैं – "नेकी कर, दरिया में डाल।"
जब कुछ लोग 5 किलो राशन देकर भी ऐसे फोटोशूट करवाते हैं, जैसे उन्होंने पूरी दुनिया का पेट भर दिया हो… तब बॉबी भाई जैसे लोग बिना शोर किए इंसानियत का फर्ज निभा जाते हैं।
🙏 सच में, दुनिया अभी ऐसे ही लोगों के दम पर कायम है।
#मानवता_जिंदाबाद #सेवा_ही_धर्म #बॉबीभाई #थुनाग