Uday Himachal TV

  • Home
  • Uday Himachal TV

Uday Himachal TV यह एक समाचार चैनल है, जो हिमाचल प्रदेश के लोगों की वर्तमान घटनाओं के साथ-साथ उनकी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की पूरी जानकारी भी प्रदान करता है।
(1)

09/07/2025

🙏 बुहारी बाबा मंदिर, चरहूंनी साहो 🙏
जहां आस्था हर सांस में बसती है...
हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु माथा टेकते हैं और
बुहारी बाबा सबके संकट हर लेते हैं।

✨ श्रद्धा हो अगर सच्ची, तो यहां हर मुराद पूरी होती है...
#बुहारीबाबा #चरहूंनीसाहो #आस्था #हिमाचलधरोहर

🙏 माँ भलेई आस्था की वो शक्ति, जहाँ हर मनोकामनाएं पूरी होती है।यहाँ सिर्फ दर्शन नहीं, माँ की गोद में सुकून मिलता है। 🌺 ाँ...
08/07/2025

🙏 माँ भलेई आस्था की वो शक्ति, जहाँ हर मनोकामनाएं पूरी होती है।
यहाँ सिर्फ दर्शन नहीं, माँ की गोद में सुकून मिलता है। 🌺

ाँ_भलेई

⛰️ ऐसा था चंबा का चौगान...पहाड़ की गोद में बसा सुकून, इतिहास की छांव में चमकता चौगान। एक तस्वीर... हजार जज़्बात।जब इतिहा...
08/07/2025

⛰️ ऐसा था चंबा का चौगान...
पहाड़ की गोद में बसा सुकून, इतिहास की छांव में चमकता चौगान। एक तस्वीर... हजार जज़्बात।

जब इतिहास साँस लेता था चौगान की हवाओं में...
ये है चंबा के ऐतिहासिक चौगान का वो पुराना नज़ारा, जब पहाड़ की गोद में बसा यह शहर अपने पूरे वैभव के साथ शांत, सुन्दर और शालीन दिखाई देता था।

#चंबा #चौगान

ना दिखावा, ना प्रचार... बस सच्ची सेवा।👉 5330 किलो चावल,👉 1800 किलो दाल,👉 1500 कंबल,👉 600 मेट और बर्तन...सिर्फ 21,000 रुप...
07/07/2025

ना दिखावा, ना प्रचार... बस सच्ची सेवा।
👉 5330 किलो चावल,
👉 1800 किलो दाल,
👉 1500 कंबल,
👉 600 मेट और बर्तन...
सिर्फ 21,000 रुपये में जुटाकर थुनाग की जरूरतमंद माताओं और बहनों के लिए भेज दिया।

ना खुद गए, ना फोटो खिंचवाई… बस ‘वाहेगुरु’ का नाम लेकर मदद भेज दी।
ये हैं हमारे शिमला वाले #सरबजीत_सिंह उर्फ #बॉबी_भाई।

🙌 शायद इसे ही कहते हैं – "नेकी कर, दरिया में डाल।"
जब कुछ लोग 5 किलो राशन देकर भी ऐसे फोटोशूट करवाते हैं, जैसे उन्होंने पूरी दुनिया का पेट भर दिया हो… तब बॉबी भाई जैसे लोग बिना शोर किए इंसानियत का फर्ज निभा जाते हैं।

🙏 सच में, दुनिया अभी ऐसे ही लोगों के दम पर कायम है।

#मानवता_जिंदाबाद #सेवा_ही_धर्म #बॉबीभाई #थुनाग

07/07/2025

भरमौर के अलमी प्राइमरी स्कूल में लापरवाही की हद!
👨‍🏫 अध्यापक नदारद, 28 बच्चे बिना पढ़े लौटे घर
⚠️ पिछले 1 साल से डेपुटेशन के भरोसे चल रहा स्कूल
😡 गुस्साए ग्रामीणों ने दी स्कूल पर ताला लगाने की चेतावनी

👉 शिक्षा व्यवस्था की इस बदहाली पर चुप्पी कब तक?
👉 बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं!
#शिक्षा_का_अधिकार #भरमौर

🙏 जिसकी बिजली काटी, उसने ही राहत पहुंचाई!शिमला का वही दरियादिल इंसान सर्वजीत सिंह बोबी।आईजीएमसी शिमला में गरीबों के लिए ...
07/07/2025

🙏 जिसकी बिजली काटी, उसने ही राहत पहुंचाई!
शिमला का वही दरियादिल इंसान सर्वजीत सिंह बोबी।
आईजीएमसी शिमला में गरीबों के लिए मुफ्त लंगर चलाने वाले बोबी की लंगर की बिजली भले ही पूर्व सरकार ने काट दी थी,
लेकिन जब सराज में आपदा आई, तो सबसे पहले ट्रक भर चावल भेजकर लोगों का पेट भरने का काम भी इसी मसीहा ने किया।

👑 ये है असली सेवा भाव – राजनीति सब करते हैं, इंसानियत कोई-कोई दिखाता है!

#सेवाभाव #सर्वजीतसिंहबोबी #मानवता

🌟 चम्बा से सिरमौर तक कर्मठता की उड़ान! 🌟पूर्व BDO चम्बा और वर्तमान में चम्बा में बतौर P.O कार्यरत श्री ओम प्रकाश ठाकुर ज...
06/07/2025

🌟 चम्बा से सिरमौर तक कर्मठता की उड़ान! 🌟

पूर्व BDO चम्बा और वर्तमान में चम्बा में बतौर P.O कार्यरत श्री ओम प्रकाश ठाकुर जी को SDM पद पर पदोन्नति पाकर उपमंडल कोफ्टा, जिला सिरमौर में सेवाएं देने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! 🙏

आपकी सादगी, निष्ठा और सेवा भाव हमेशा प्रेरणास्पद रहे हैं। चम्बा की माटी पर आपकी मेहनत की गूंज अब सिरमौर की वादियों में भी सम्मान पाए। यही हमारी कामना है। ✨

💐 जय श्री राम! 💐

#जयश्रीराम

06/07/2025

⚠️ चंबा में कुदरत का कहर – पुल बहा, गांवों का संपर्क टूटा!

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह उपमंडल में नकरोड़-चांजू मार्ग पर बघेईगढ़ नाले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। पुल बह जाने से ग्राम पंचायत चरड़ा, चांजू, देहरा और बघेईगढ़ सड़क मार्ग से पूरी तरह कट गए हैं।

लोगों की सुरक्षा और राहत कार्य प्राथमिकता है। प्रशासन से अपील है कि तुरंत प्रभावी कदम उठाकर लोगों की मदद सुनिश्चित की जाए।

ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित रहें। इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे का सहारा बनें।

06/07/2025

🙏 सरकार हर दुख में आपके साथ है…

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ा के राहत शिविर का दौरा कर प्रभावित परिवारों का हाल जाना। पंचायत प्रधान जीमा देवी के अनुसार 42 परिवार इस आपदा से प्रभावित हुए हैं, जिनमें 14 पूरी तरह से प्रभावित हैं।

सरकार द्वारा राहत शिविरों में भोजन, आवास और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

हम सभी से अपील करते हैं कि इस कठिन समय में एकजुट रहें और ज़रूरतमंदों तक सहायता पहुँचाएं। सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और पुनर्वास के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

06/07/2025

🚨 HRTC की नाकामी, जनता पर भारी! 🚨
खजियार जैसे विश्वविख्यात पर्यटन स्थल पर HRTC की लापरवाही से मुसाफिर बेहाल हैं।
⏳ घंटों इंतजार, बुजुर्गों और बच्चों की तकलीफ, मगर जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं!
🚌 तय समय पर बसें नहीं चलाना, जनता के विश्वास की हत्या है।
📣 HRTC याद रखे – जब जनता उठ खड़ी होगी, तो आवाज़ शिमला तक पहुंचेगी!
🌄 पर्यटन को बढ़ावा चाहिए या लोगों की परेशानी?
अब फैसला HRTC को करना होगा!

#जनता_की_आवाज़

🚨 जरूरी सूचना! 🚨📢 चंबा के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर!इस रविवार को चंबा में शट डाउन रहेगा।अपने जरूरी काम पहले निपटा ...
05/07/2025

🚨 जरूरी सूचना! 🚨
📢 चंबा के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर!
इस रविवार को चंबा में शट डाउन रहेगा।
अपने जरूरी काम पहले निपटा लें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय रहते तैयारी कर लें।
🔴 सभी से आग्रह है कि इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि कोई भी परेशानी में न पड़े।

#चंबा #जरूरीसूचना

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uday Himachal TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uday Himachal TV:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share