देव भूमि तक

देव भूमि तक Manoranjan news Masti technical support
(1)

😆😆😆😂😂😂
05/09/2025

😆😆😆😂😂😂

04/09/2025

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेड़ा बंद है मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है

02/09/2025

इसी को कहते हैं जिंदगी जियो खुशी से जियो हर पल को इंजॉय करो

महाराष्ट्र से आए हुए यात्रियों ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेडा मैं क्या खूब डांस


02/09/2025

सिरोबगड़ मैं मलवा आने से बाल बाल बची कार

02/09/2025

केदारनाथ मार्ग गौरीकुण्ड मैं मोटरमार्ग धंसा कई वाहन भी गिरे

02/09/2025

यातायात सूचना – जनपद चमोली
कमेडा के पास अवरुद्ध मार्ग अब सुचारु रूप से खोल दिया गया है।

🙏 यात्रीगण सावधानीपूर्वक यात्रा करें और मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर प्रारंभ करें

02/09/2025

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेड़ा पूरी तरह बंद है मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है

सवारियों की  #जान_जोखिम में डालने वाले 🚌बस  #ड्राइवर की बस को  #पौड़ी_पुलिस ने किया सीज़ DL भी हुआ निरस्त।दिनांक 29.08.2...
31/08/2025

सवारियों की #जान_जोखिम में डालने वाले 🚌बस #ड्राइवर की बस को #पौड़ी_पुलिस ने किया सीज़ DL भी हुआ निरस्त।

दिनांक 29.08.2025 को जनपद में हुई भारी वर्षा से अलकनन्दा नदी का जलस्तर बढ़ने से धारी देवी मन्दिर के पास नदी का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुँच गया और मार्ग जलमग्न हो गया था।

इसी बीच एक बस चालक ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस को जबरदस्ती जलमग्न सड़क से पार करवा दिया। यह खतरनाक स्टंट” सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

श्रीनगर पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वायरल फुटेज एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच में उक्त बस (संख्या UK 15 PA 0403) और चालक की पहचान की गई और आज दिनांक 31.08.2025 को NIT श्रीनगर पर उक्त वाहन को रोका गया। बस चालक प्रवीण निवासी छिनका, चमोली व परिचालक महेन्द्र सिंह निवासी लाता, थाना जोशीमठ के विरुद्ध धारा 179/184/207 MV Act के अंतर्गत चालान कर बस को सीज किया गया तथा चालक के DL निरस्त करने की रिपोर्ट भी भेजी गई है

30/08/2025

63मीटर ऊँचा उठाने की अनुमति मिली थी कभी 95मीटर उठा दिया अब जो हो रहा है उसको हम प्रकृतिक दोश दें रहें हैं

Address

Chamoli Garhwal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देव भूमि तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to देव भूमि तक:

Share