Dalbeer Bisht 06

Dalbeer Bisht 06 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dalbeer Bisht 06, Digital creator, Chamoli.

जय हिंद मेरे देशवासियों 🇮🇳
आप सभी को मेरा सादर प्रणाम 🙏 🙏 दलबीर (फौजी)
https://youtube.com/?si=sWxeFfJPQCF66a2b

https://www.instagram.com/dalbeerbisht06?igsh=MTB4cnc2eGQwaXBhMA==

26/10/2025
🙏 दिल से धन्यवाद 🙏> 🌿 “Dalbeer Bisht 06” के परिवार के सभी प्यारे साथियों को मेरा दिल से धन्यवाद!आपके प्यार, आशीर्वाद और ...
26/10/2025

🙏 दिल से धन्यवाद 🙏

> 🌿 “Dalbeer Bisht 06” के परिवार के सभी प्यारे साथियों को मेरा दिल से धन्यवाद!

आपके प्यार, आशीर्वाद और सहयोग से आज हमारे पेज ने एक नई ऊँचाई छू ली है।

ये सिर्फ़ संख्या नहीं — ये आपके विश्वास, अपनापन और उस रिश्ते की निशानी है जो हम सबने मिलकर बनाया है। 💫

मैं हर उस साथी का आभारी हूँ जिसने लाइक, शेयर, कमेंट और सहयोग देकर इस सफ़र को ख़ास बनाया।

आगे भी यही साथ, यही विश्वास और यही सकारात्मकता बनी रहे —

क्योंकि हम सब मिलकर ही बदलाव लाते हैं, हम सब मिलकर ही “Dalbeer Bisht 06” हैं! 🇮🇳

दिल से धन्यवाद ❤️
— आपका साथी, दलवीर बिष्ट (पूर्व सैनिक)

मुंबई में अब Antilia के बगल में खड़ा है एक और आलीशान महल — Raymond Group के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का ₹6,000 करोड़ का JK...
26/10/2025

मुंबई में अब Antilia के बगल में खड़ा है एक और आलीशान महल — Raymond Group के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का ₹6,000 करोड़ का JK House!
भारत का दूसरा सबसे महंगा घर, जो लग्ज़री और ऊँचाई — दोनों में अंबानी के Antilia को टक्कर देता है! 🏙💫

पहाड़ की हरी धरती, और नारी शक्ति की सच्ची तस्वीर — जंगल से घास लाती ये महिलाएं न सिर्फ घर चलाती हैं, बल्कि प्रकृति से जु...
25/10/2025

पहाड़ की हरी धरती, और नारी शक्ति की सच्ची तस्वीर — जंगल से घास लाती ये महिलाएं न सिर्फ घर चलाती हैं, बल्कि प्रकृति से जुड़ी मेहनत और आत्मनिर्भरता की मिसाल भी हैं।🌿⛰️

25/10/2025

I got over 50 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

जय हिंद 🙏आज हम नमन करते हैं उन वीर जवानों को —जो ऊँचे बर्फीले पहाड़ों पर,हज़ारों फीट की ऊँचाई पर,कड़ाके की ठंड और तूफ़ान...
24/10/2025

जय हिंद 🙏
आज हम नमन करते हैं उन वीर जवानों को —
जो ऊँचे बर्फीले पहाड़ों पर,
हज़ारों फीट की ऊँचाई पर,
कड़ाके की ठंड और तूफ़ानों के बीच
देश की सीमाओं की चौकसी करते हैं ❄️🇮🇳

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस —
साहस, अनुशासन और त्याग का प्रतीक!
आप सबको मेरा हृदय से प्रणाम और शुभकामनाएँ 🙏
आपकी सेवा, समर्पण और बलिदान ही देश की असली ताक़त है।

हर सुबह का सलाम,
आप जैसे वीरों के नाम
जय हिंद – जय भारत!”

बताओ बताओ ध्यान से देखे 👇👇👇
24/10/2025

बताओ बताओ ध्यान से देखे 👇👇👇

"सुबह की पहली किरण और गरमागरम चाय,दोनों ही मन को सुकून और नई राह दिखाएँ।कप में भरी हो खुशबू, दिल में हो उमंग,हर दिन बने ...
24/10/2025

"सुबह की पहली किरण और गरमागरम चाय,
दोनों ही मन को सुकून और नई राह दिखाएँ।
कप में भरी हो खुशबू, दिल में हो उमंग,
हर दिन बने आपका सुनहरा आरंभ।" 🌸✨

 #पौडी_जिले के  #थलीसैंण ब्लॉक की ग्राम पंचायत मरोडा की ग्राम प्रधान 23 वर्षीय बिरमा रावत की पहल पर ग्रामीणों ने निर्णय ...
24/10/2025

#पौडी_जिले के #थलीसैंण ब्लॉक की ग्राम पंचायत मरोडा की ग्राम प्रधान 23 वर्षीय बिरमा रावत की पहल पर ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि मरोड़ा गांव में अवैध रूप से शराब बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि अब गांव में शराब बेचने पर 20 हज़ार और खरीदने पर 10 हज़ार रुपये का अर्थ दंड # लगाया जाएगा। इसके साथ ही सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखकर उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य मे सामाजिक समारोह में भी शराब परोसने को प्रतिबंधित करने की योजना बनाई गई है।
बताते चले लगभग 120 परिवार वाले मरोड़ा गांव में हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिरमा को ग्राम प्रधान चुना गया ,जिन्होंने बीते 27 अगस्त को ग्राम प्रधान के पद की शपथ ली और खुली बैठकों का दौर शुरू किया। इस दौरान गांव में नशे के प्रचलन और कुछ लोगों के अवैध रूप से शराब बेचने के विरुद्ध बिरमा ने आवाज उठाई। सामाजिक भावनाओं को महसूस कर बिरमा ने पंचायत की खुली बैठक मे शराब खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध का प्रस्ताव रखा जिसका वार्ड सदस्यों और अन्य ग्रामीणों ने खुले मन से स्वागत किया।
#देवभूमि_दर्शन

24/10/2025

अपनों से बचा कर, ठगों पर भरोसा क्यो ?

#डिजिटलजागरूकता


#सोचोपहले_क्लिकबादमें








Address

Chamoli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dalbeer Bisht 06 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share