Dayalu Bisht 03

Dayalu Bisht 03 मुझे गर्व है कि में देवों की भूमि उत्तराखंड से हूं
हमारी संस्कृति हमारी पहचान
🙏🙏जय देवभूमि उत्तराखंड ❤️❤️

उत्तरकाशी से बहुत ही दुःखद समाचार!यात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट रोबिन सिंह सहित 5 की मौत,2 घ...
08/05/2025

उत्तरकाशी से बहुत ही दुःखद समाचार!
यात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट रोबिन सिंह सहित 5 की मौत,2 घायल! कुल मिलाकर 6 श्रद्धालु , 4 मुंबई के और 2 आंध्रप्रदेश के थे, जिसमें (4 पुरूष ) और (2 स्त्री) थे! भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और पीड़ित परिवार को दुख को सहने का साहस दे ! ऊँम शांति 🙏💐

बहुत ही दुःखद खबर ।जानकारी के अनुसार पलवल के रहने वाले लांस नायक दिनेश (32) की पोस्टिंग इन दिनों पुंछ में थी। ऑपरेशन सिं...
07/05/2025

बहुत ही दुःखद खबर ।जानकारी के अनुसार पलवल के रहने वाले लांस नायक दिनेश (32) की पोस्टिंग इन दिनों पुंछ में थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक ने फायर करना शुरू किया तो दिनेश अपने कुछ साथियों के साथ जवाबी फायरिंग करने लगे। तभी पाक की तरफ से एक बम उनके सामने गिरा, जिसमें ब्लास्ट होते ही दिनेश और उनके 4 साथी बुरी तरह घायल हो गए। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

सेना की तरफ से सुबह ही परिवार को इस घटना के बारे में बता दिया गया था। कल (गुरुवार) शहीद की पार्थिव देह को पलवल के मोहम्मदपुर गांव में लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आज दिनांक 7 मई 2025 को पाकिस्तान से हो रही गोलीबारी में हमारे पलवल का एक नौजवान सैनिक दिनेश कुमार शर्मा पुत्र श्री दयाचंद शर्मा गुलावत जिला पलवल हरियाणा का रहने वाला देश की रक्षा के लिए लड़ते-लड़ते अपने प्राणों का बलिदान दिया ऐसे महान सपूत को हम श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और पुरा देश उस वीर सैनिक के लिए नतमस्तक होकर प्रणाम करता है और परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में साहस देने की कृपा करें शहीद अमर रहे 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 💐💐

बद्री विशाल की असीम कृपा से उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन खतरे से बाहर है।एक सर्जरी हो चुकी है और एक दो दिन बाद...
07/05/2025

बद्री विशाल की असीम कृपा से उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन खतरे से बाहर है।एक सर्जरी हो चुकी है और एक दो दिन बाद होगी। कुल चार सर्जरी होनी है।
गोल्ज्यू से प्रार्थना है की जल्दी से जल्दी पवनदीप को स्वस्थ करने की कृपा करे।
Pawandeep Rajan

07/05/2025

#भारत ने लिया बदला! ऑपरेशन सिंदूर - पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक
15 दिन पहले पहलगाम में हमारे वीर जवानों पर कायराना हमला हुआ था। आज भारत ने जवाब दिया है—जवाब ऐसा कि दुश्मन याद रखेगा!

भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
सटीक हथियार, ठोस खुफिया इनपुट और ज़िम्मेदाराना रणनीति—ये है नया भारत!

PM मोदी की निगरानी में हुआ ये ऑपरेशन न सिर्फ सैन्य शक्ति का प्रदर्शन है, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी है—अब भारत चुप नहीं बैठेगा!
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पहले ही जानकारी दे दी गई थी। भारत ने जो किया, कानून और नैतिकता के दायरे में रहकर किया।

सेना को सलाम। भारत माता की जय।

#जयहिंद

 #बिग_ब्रेकिंग -:- इंडियन आइडल विजेता उत्तराखंड के पवनदीप की हालत गंभीर ! उत्तराखंड से नोएडा जाते हुए गाड़ी हुई दुर्घटना...
05/05/2025

#बिग_ब्रेकिंग -:- इंडियन आइडल विजेता उत्तराखंड के पवनदीप की हालत गंभीर ! उत्तराखंड से नोएडा जाते हुए गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त !
रात को ढाई बजे गजरौला के चौपला में गाड़ी सड़क में खड़े कैंटर से टकराई ! राहुल सिंह गाड़ी चला रहे थे! पवनदीप की दोनों टांगे टूट गई हैं और सिर पर भी गंभीर चोट है! सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है!

05/05/2025

26/04/2025

आज कुकड़ौनी के जंगल में लगी आग 🔥 बुझाने का प्रयास किया काफी मकसद के बाद कुछ काबू हुआ साथ में वन विभाग की टीम भी आग बुझाने में जुटी है
आप सभी से विनम्र निवेदन हैं इस प्रकार जंगलों में आग न लगाए समझदार बने पर्यावरण को बचाएं जन हित में जारी ये आप सभी की जिम्मेदारी है कृपया ऐसे जंगलों में आग न लगाएं
धन्यवाद

हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🙏🙏 जय श्री राम
12/04/2025

हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🙏🙏

जय श्री राम

09/04/2025

#चमोली जिले के

# थराली क्षेत्र में #फटा

#बादल मचाई

# तबाही।

नगर पंचायत

#थराली में सरस्वती शिशु

मंदिर थराली के

#समीप

बेरकांडे

#गधेरे में

#मलवा आने के

#कारण दो वाहन एक

#स्कोर्पियो और एक

#अल्टो गाड़ी

#मलबे में #दबी.......

Address

Champawat

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dayalu Bisht 03 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dayalu Bisht 03:

Share