DellySearch

DellySearch Blogger. Digital creator
Aap sabhi मित्रों ka welcome hai इस page per support Karen please 🙏महादेव

धीरे धीरे कितने नाजायज़ ख़र्च से जुड़ते गए है हम..● टॉयलेट धोने का हार्पिक अलग,● बाथरूम धोने का अलग.● टॉयलेट की बदबू दूर...
01/11/2025

धीरे धीरे कितने नाजायज़ ख़र्च से जुड़ते गए है हम..
● टॉयलेट धोने का हार्पिक अलग,
● बाथरूम धोने का अलग.
● टॉयलेट की बदबू दूर करने के लिए खुशबू छोड़ने वाली टिकिया भी जरुरी है.
● कपडे हाथ से धो रहे हो तो अलग वाॅशिंग पाउडर
और
मशीन से धो रहे हो तो खास तरह का पाउडर...
(नहीं तो तुम्हारी 20000 की मशीन बकेट से ज्यादा कुछ नहीं.)
● और हाँ, कॉलर का मैल हटाने का व्हॅनिश तो घर में होगा ही,
● हाथ धोने के लिए
नहाने वाला साबुन तो दूर की बात,
● लिक्विड ही यूज करो,
साबुन से कीटाणु 'ट्रांसफर' होते है
(ये तो वो ही बात हो गई कि कीड़े मारनेवाली दवा में कीड़े पड़ गए)
● बाल धोने के लिए शैम्पू ही पर्याप्त नहीं,
● कंडीशनर भी जरुरी है,
● फिर बॉडी लोशन,
● फेस वाॅश,
● डियोड्रेंट,
● हेयर जेल,
● सनस्क्रीन क्रीम,
● स्क्रब,
● 'गोरा' बनाने वाली क्रीम
लेना अनिवार्य है ही.
●और हाँ दूध
( जो खुद शक्तिवर्धक है)
की शक्ति बढाने के लिए हॉर्लिक्स मिलाना तो भूले नहीं न आप...
● मुन्ने का हॉर्लिक्स अलग,
● मुन्ने की मम्मी का अलग,
● और मुन्ने के पापा का डिफरेंट.
● साँस की बदबू दूर करने के लिये ब्रश करना ही पर्याप्त नहीं,
माउथ वाश से कुल्ले करना भी जरुरी है....
तो 10-15 साल पहले जिस घर का खर्च 8 हज़ार में आसानी से चल जाता था, आज उसी का बजट 40 हजार को पार कर गया है!
उसमें सारा दोष महंगाई का ही नहीं है,
कुछ हमारी बदलती सोच भी है और दिनरात टीवी पर दिखाये जानेवाले विज्ञापनों का परिणाम है!
सोचो..
सीमित साधनों के साथ स्वदेशी जीवन शैली अपनायें, देश का पैसा बचाएं.
जितना हो सके साधारण जीवन शैली अपनाये ! 🤔💭👏

31/10/2025

Montha cyclone 🥺 | आज का Vlog

फोटो देखकर तरस खाएं या न खाएं ये आपके ऊपर है। यह एक आतंकवादी है। ये हमास का आतंकवादी मोहम्मद महरूफ़ है। इसने 7 अक्टूबर, ...
30/10/2025

फोटो देखकर तरस खाएं या न खाएं ये आपके ऊपर है। यह एक आतंकवादी है। ये हमास का आतंकवादी मोहम्मद महरूफ़ है। इसने 7 अक्टूबर, 2023 को इज़राइल पर हुए आतंकवादी हमले में छोटे छोटे इज़राइली बच्चों के टुकड़े-टुकड़े करके उनके माँस को भट्टियों में झोंक दिया था।🥺

इज़राइल ने इसे मारा नहीं, बल्कि उसके दोनों हाथ काट दिए, एक किडनी निकाल ली, और उसके अंडकोष काटकर उसे ज़िंदा छोड़ दिया... ताकि हमास के दूसरे गुस्सैल सूअर उसकी हालत देखकर इज़राइल से पंगा लेने का अंजाम समझ सकें कि जन्नत जाने और हूरों से मजे लेने के सभी इंतजाम समाप्त।😀

‌इज़राइल ने उसे ये सज़ा दी है कि जन्नत जाने के बाद भी वो हूरों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।

बढ़ते आतंकवाद और बलात्कार को देखते हुए भारत में भी यह सोचना पड़ेगा कि ऐसे खूंखार आतंकवादियों या बलात्कारियों को इस प्रकार की सजा दी जा सके।

Tea : 80 प्रतिशत घरों में गलत तरीके से बनती है अदरक वाली चाय, यहां जान लें सही तरीका ये चाय बनाने के लिए आप एक पैन में प...
30/10/2025

Tea : 80 प्रतिशत घरों में गलत तरीके से बनती है अदरक वाली चाय, यहां जान लें सही तरीका
ये चाय बनाने के लिए आप एक पैन में पानी और फिर उसमें कद्दूकस करके अदरक दाल दें. थोड़ी देर उबालने के बाद आप इसमें गुड़ और चायपत्ती डालें फिर इसमें उबाल आने दें.
अब इसमें दूध डालें और फिर अच्छी तरह इसे मिलाएं. गुड़ डालें और फिर चाय को आखिर में उबाल आने दें. आखिर में मिश्रण दें. चाय को सीधे कप में छान लें और परोसें.

बुजुर्ग लोग कह गए थे एक दिन ऐसा समय आएगा कि इंसान लगा से बैगन तोड़ेगा 📸👏💚🎉
30/10/2025

बुजुर्ग लोग कह गए थे एक दिन ऐसा समय आएगा कि इंसान लगा से बैगन तोड़ेगा 📸👏💚🎉

Hello friend how are you all😊
29/10/2025

Hello friend how are you all😊

जय हो जागतानन्द बाबा 🚩🙏
28/10/2025

जय हो जागतानन्द बाबा 🚩🙏

Address

Dhanapur Chandauli
Chandauli
232105

Telephone

+919792156799

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DellySearch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DellySearch:

Share