
11/05/2025
एक तरफ चंडीगढ़ में सिविल डिफेंस volunteers भर्ती मैं उमड़ी हजारों नौजवानों की भीड़ जो वतन पे मरने मिटने को तैयार अपनी जान देश पे नौशावर करने को तैयार और एक तरफ वो जिन्हें पढ़ाई, नौकरी, आधार, पैनकार्ड, वोटरकार्ड, काम, कमाई, धन्दे और फ्री वाला राशन ये सब तो चंडीगढ़ से चाहिए पर चंडीगढ़ में ब्लैकआउट की खरबें सुनते ही पेंट गीली हो गई और अपना स्टेट अपना गांव और अपने रिश्तेदार याद आ गए और बसें और ट्रेनें भर भर के निकल लिए।🤔💭🚂🚫