News Flash 24 News Network

News Flash 24 News Network आपके शहर की हर छोटी से बड़ी खबर आप तक पहुंचाए

केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सभी मीडिया चैनलों को एक एडवाइजरी जारी की है कि सामुदायिक जागरूकता अभियान के अलावा अपने ...
10/05/2025

केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सभी मीडिया चैनलों को एक एडवाइजरी जारी की है कि सामुदायिक जागरूकता अभियान के अलावा अपने कार्यक्रमों में सिविल डिफेंस एयर रेड साइरन ध्वनि का उपयोग करने से बचें: एमएचए आदेश

*आप लोगों को यह जानकर अति प्रसन्ता होगी की आज नगर परिषद् फाइनेंस व् कांट्रेक्टर मेंबर, पार्षद वार्ड 7 भाई संजीव अत्री जी...
25/04/2025

*आप लोगों को यह जानकर अति प्रसन्ता होगी की आज नगर परिषद् फाइनेंस व् कांट्रेक्टर मेंबर, पार्षद वार्ड 7 भाई संजीव अत्री जी के प्रयासों से माननीय हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज जी के निर्देश पर सिंचाई विभाग द्वारा महेशनगर ड्रेन को दलीपगढ़ से बेहड़े वाले पीर तक 6.92 करोड़ रुपए की लागत से पक्का करने के कार्य शुरू हो चूका है

पाकिस्तान के साथ किया गया सिंधु जल समझौता रोक दिया गया है। अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है। पाकिस्तानियों का वीज...
23/04/2025

पाकिस्तान के साथ किया गया सिंधु जल समझौता रोक दिया गया है। अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है। पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। उन्हें 48 घंटे में देश छोड़ने के लिए कहा गया है। पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद हो गया है और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद कर दिया गया है। 7 दिन में पाकिस्तानी राजनायिकों से देश छोड़ने के लिए कहा गया है। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं दिया जाएगा। पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट (CCS) की मीटिंग में ये 5 बड़े फैसले लिए गए हैं। पीएम आवास पर मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक ढाई घंटे चली। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएस अज‍ित डोभाल समेत कई अफसर मौजूद रहे। पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। भारतीय प्रधानमंत्री के हर कदम के साथ पूरा देश खड़ा है।

12/04/2025
निष्काम सेवा ही दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है, आनंदपुर धाम इसे निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रहा : प्रधानमंत्री श्री मोदीगरीबों क...
11/04/2025

निष्काम सेवा ही दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है, आनंदपुर धाम इसे निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रहा : प्रधानमंत्री श्री मोदी
गरीबों की सेवा ही परमार्थ है, यही सच्ची मानव सेवा है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश के आनंदपुर क्षेत्र के समग्र विकास के प्रयास होंगे
राम वन गमन पथ के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध
मध्यप्रदेश अजब और गजब है, विरासत के संरक्षण के साथ विकास के लिए मध्यप्रदेश में सिंहस्थ 2028 की हो रही तैयारियां

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सेवा ऐसी गंगा है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति डुबकी लगाए तो उसका जीवन सार्थक हो सकता है। आज आनंदपुर धाम आकर मन अभिभूत है, जिस भूमि का कण-कण संतों की तपस्या से सींचा गया है, जहां सेवा के संकल्प मानवता का पथ प्रशस्त करते हों, वो धरती साधारण नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां मंदिर में दर्शन किए और सेवा कार्यों की जानकारी ली तो हृदय आनंदित हो गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में श्री आनंदपुर ट्रस्ट के प्रयास सराहनीय और अनुकरणीय है। केन्द्र सरकार भी सेवा की भावना को केन्द्र में रखकर निर्धन वर्ग के लिए नि:शुल्क अनाज, पेयजल, आवास और स्वास्थ्य से जुड़ी जनकल्याण की योजनाओं का संचालन कर रही है। देश में नए-नए एम्स, आईआईटी, आईआईएम संस्थान प्रारंभ किए जा रहे हैं। हमारा पर्यावरण संरक्षित हो, इसके लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान जारी है। गरीब और वंचित व्यक्तियों के उत्थान के लिए सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास का मंत्र सरकार की नीति और निष्ठा है। सेवा की भावना हमारे व्यक्तित्व को निखारती है और व्यक्ति को बड़े उद्देश्यों से जोड़ती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी शुक्रवार को अशोकनगर के आनंदपुर धाम में वार्षिक वैशाखी मेले और संस्था के गुरू महाराज के अवतरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ सांसद श्री वी.डी. शर्मा, सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित बड़ी संख्या में आनंदपुर धाम के अनुयायी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आश्रम के गुरू महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आनंदपुर धाम मंदिर परिसर का भ्रमण किया और गुरुजी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आनंद सरोवर की आरती उतारी और पुष्प अर्पित किए। आनंदपुर में हर वर्ष तीन दिवसीय वैशाखी मेला लगता है। इस वर्ष भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 20 हजार लोग आनंदपुर पहुंचे हैं।
आनंदपुर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता
----
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि अशोकनगर के आनंदपुर क्षेत्र का विकास हमारा दायित्व है। इस क्षेत्र में कला, संस्कृति अर्थात् विरासत से विकास की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में चंदेरी साड़ी को जीआई टैग प्राप्त हुआ है। प्राणपुर में हैंण्डलूम विलेज प्रारंभ किया गया है। मध्यप्रदेश में विरासत के संरक्षण के साथ विकास के प्रयास हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंहस्थ : 2028 की तैयारियां भी प्रारंभ करवा चुके हैं। प्रदेश की सरकार और नागरिक विकास में जुट गए हैं।
आनंदपुर की धरती पर शोक भी आने डरता है
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इस धरती पर परमार्थ और सेवा के संकल्प जारी हैं, ये धरती सामान्य नहीं है। अशोकनगर की धरती पर शोक भी आने से डरता है। गुरु महाराज जी के अवतरण दिवस पर यहां आने का सुअवसर मिला है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वामी अद्वैत जी महाराज एवं संस्थान की सभी पादशाही महाराज को प्रणाम करते हुए द्वितीय और तृतीय पादशाही के समाधि दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मां विजयासन और अशोकनगर जिले के श्रद्धा स्थल करीला धाम की मां जानकी देवी को भी प्रणाम किया।

शंकराचार्य जी से लेकर परमहंस अद्वैत जी महाराज तक अद्वैत दर्शन का महत्व
--
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत भूमि-ऋषियों की रही है। समाज जब किसी मुश्किल दौर से गुजरता है तो कोई ऋषि अवश्य अवतरित होता है। आदि शंकराचार्य ने अद्वैत से हम सबका परिचय करवाया। उस कालखंड में ऐसे ऋषि-मुनि आए जिन्होंने अद्वैत का विचार रखकर समाज को जागृत करने का कार्य किया। इसी परम्परा में परमहंस अद्वैत जी महाराज ने भी इस विचार एवं ज्ञान को सरल बनाया और जन सामान्य के बीच पहुंचाने का बीड़ा उठाया। आज भौतिक उन्नति के बीच दुनिया के देशों में युद्ध और संघर्ष सहित कई चिंताएं विद्यमान हैं, जो मानव को मानव से दूर करती हैं। इनका समाधान अद्वैत के विचार में मिलेगा। अद्वैत यानी जहां कोई द्वैत नहीं है। अपने और पराये की मानसिकता का त्याग करते हुए जीव मात्र में एक ही ईश्वर को देखने का विचार इस दर्शन में शामिल है। संपूर्ण सृष्टि को ईश्वर के रूप में देखना ही अद्वैत है। परमहंस दयाल जी महाराज कहते थे कि जो तू है, सो मैं हूं... यह विचार मेरे और तुम्हारे का भेद खत्म कर देता है। अगर कोई यह विचार मान ले तो सारे झगड़े खत्म हो जाएं।

श्री आनंदपुर ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प सराहनीय
---
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि गुरु महाराज ने आनंद धाम के नियम और कर्तव्यों के बारे में आज विस्तार से बताया है। सेवाभाव यहां का प्रमुख कार्य है। ट्रस्ट की ओर से मनोयोगपूर्वक संचालित सेवा कार्यों में अस्पताल, गौ-शाला, नई पीढ़ी के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा देने वाले स्कूल और पर्यावरण संरक्षण के प्रकल्प शामिल हैं। आश्रम के अनुयायियों ने हजारों एकड़ बंजर जमीन को हरा-भरा बनाया है। सेवा की यही भावना हमारी सरकार के केंद्र में है। यह हमें व्यक्तिगत चिंता से हटाकर समाज और राष्ट्र से जोड़ती है।

राम वन गमन पथ का विकास होकर रहेगा, मध्यप्रदेश में है पथ का बड़ा हिस्सा
--
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कठिनाइयों से लड़ना और जीतना हम सेवा से सीखते हैं। सेवा एक साधना है। देश में राम वन गमन पथ का विकास किया जा रहा है। राम वन गमन पथ का बड़ा हिस्सा मध्यप्रदेश से गुजरता है। मध्यप्रदेश पहले से अजब और गजब है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा गया है। हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करते हुए आगे बढ़ना है। संस्कृति ही हमें सामर्थ्य देती है। भारत जैसे देश को उम्मीद है कि आनंदपुर धाम इस कार्य में हमारे प्रयासों को ऊर्जा देते हुए आगे बढ़ाएगा।

समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के वर्तमान पीठाधीश्वर श्रीश्री 108 हुजूर सतगुरु महाराज ने कहा कि कबीर साहिब कहते हैं कि ईश्वर का नाम ही सत्य है, बाकी सभी सांसारिक चीजें झूठी हैं। उसी प्रकार महापुरुषों का नाम भी सत्य है। दुनिया में जो आए हैं, वो सभी यहां से जाएंगे। अपने सांसारिक जिम्मेदारियों के साथ ईश्वर का स्मरण करना नहीं भूलना चाहिए। प्रारंभ में श्री शब्द परमानंद जी ने स्वागत उदबोधन में कहा कि स्वामी गुरू महाराज जी की छत्रछाया में यह सत्संग हो रहा है। भगवान जिसे अपना सेवक चुन लेते हैं, उसे आनंदपुर धाम जैसा सत्संग प्रदान करते हैं। श्री शब्द परमानंद ने सभी अनुयायियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि इस धाम की स्थापना सेवा धाम के रूप में की गई है। इसमें भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के उपदेश शामिल हैं। समाज कल्याण के लिए जो कार्य करता है, उसका साथ भगवान भी देते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज में हुए विशाल महाकुंभ आयोजन सम्पन्न हुआ। साथ ही अयोध्या में श्रीराम, मंदिर का शुभारंभ हो गया है। भगवान से जो कुछ नहीं मांगता, उसे भगवान स्वयं मिल जाते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव बढ़ रहा है।

आनंदधाम से सीखा, गरीबों की सेवा ही ईश्वर सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
--
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा करो, और उनकी आत्मा में रच-बस जाओ, यही परमार्थ है, यही सच्ची मानव सेवा है। गुरुजी महाराज की सेवा भावना से हमें भी प्रेरणा मिलती है। शांति का जो पाठ उन्होंने समाज को दिया है वह अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरु जी महाराज ने इस आनंदधाम को सेवा का केंद्र बनाया है। हमारी सरकार भी ऐसा ही सेवा केंद्र बनाएगी। हम गौमाता की भी सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि आनंदधाम अपने नाम को धन्य और सार्थक कर रहा है। आनंद धाम से हमने सीखा है कि गरीबों की सेवा कर ईश्वर के करीब कैसे आया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रेम और अपनत्व के इस सुख सागर में बार-बार डुबकी लगाने वे यहां जरूर आएंगे।
Narendra Modi
Dr Mohan Yadav
PMO India
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के अशोकनगर जिले स्थित श्री आनंदपुर धाम में प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत आज कार्...
05/04/2025

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के अशोकनगर जिले स्थित श्री आनंदपुर धाम में प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत आज कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री आनंदपुर धाम मध्यप्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र है। इस पवित्र स्थान के दर्शन से हृदय आनंदित है।

माननीय प्रधानमंत्री जी का यहां आगमन पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। यह अवसर प्रदेश की धार्मिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

इस अवसर पर अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री श्री Rakesh Shukla जी सहित कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे श्री आनंदपुर धाम प्रधानमंत्री  के 11 अप्रैल को प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का लिया जाय...
05/04/2025

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे श्री आनंदपुर धाम
प्रधानमंत्री के 11 अप्रैल को प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का लिया जायजा
--
मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को अशोकनगर जिले की तहसील ईसागढ़ की ग्राम पंचायत आनंदपुर स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने आनंदपुर धाम स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत, श्री आनंद शांति कुंज, श्री आनंद शांति भवन, श्री आनंद सरोवर एवं श्री आनंद शांति धाम पहुंचकर दर्शन किये तथा मत्‍था टेका।

व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा
---
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आगामी 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी के प्रस्‍तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्‍होंने हेलीपैड स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, रूट चार्ट, मंदिरों के दर्शन स्थल, पूजा स्थान तथा सत्संग स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। साथ ही अन्‍य आवश्यक व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में निर्देश दिए।
वार्षिक मेला का आयोजन बैसाखी पर्व पर
--
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि बैसाखी पर्व पर आनंदपुर धाम में लगने वाले वार्षिक मेला में आने वाले अनुयायियों एवं दर्शनार्थियों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर हो। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर सत्संग आश्रम श्री परमहंस अद्वैत मत का भक्ति परमार्थ का प्रमुख केन्‍द्र तथा एक महान तीर्थ स्थल एवं अथाह ज्ञान व आत्मिक विद्या का अतुलनीय भंडार है। यहां पर श्री आनंद सरोवर की तरल छटा निराली है तथा परिधि में पूजा स्थलों का अनोखा संगम है। इस पवित्र स्थल पर आकर मन को शांति तथा आत्म ज्ञान को बल मिलता है।
श्री आनंदपुर धाम की महिमा गरिमामय
--
भ्रमण के दौरान मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने श्री आनंदपुर धाम स्थित मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया। उन्‍होंने श्री आनंदपुर धाम की महिमा को गरिमामय बताया। साथ ही कहा कि यहां पहुंचने पर सुखद अनुभूति प्राप्त होती है। उन्‍होंने श्री आनंद सरोवर के पवित्र जल में पुष्प अर्पित किये।
मुख्‍यमंत्री के श्री आनंदपुर धाम के भ्रमण के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्‍ला,विधायक चंदेरी श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, विधायक मुंगावली श्री बृजेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव,पूर्व विधायक अशोकनगर श्री जजपाल सिंह जज्जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी, कमिश्नर ग्वालियर संभाग श्री मनोज खत्री, आईजी श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं ट्रस्ट के महात्मा एवं अनुयायी उपस्थित थे।
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

दिनांक 23/3/25 को जालंधर में आयोजित इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग लीग 2025 में अंबाला छावनी के प्रतिभागियों ने अपना शानदार प्रद...
25/03/2025

दिनांक 23/3/25 को जालंधर में आयोजित इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग लीग 2025 में अंबाला छावनी के प्रतिभागियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया जिसमे विभिन्न श्रेणियों में मिहिर ब्रोटिया ने कांस्य , तुषार, अंगद व हेमन ने स्वर्ण और कुनाल ने रजत पदक जीतकर अंबाला का नाम रोशन किया। सभी विजेता प्रतिभागियों ने अपने कोच श्री सागर प्रजापति जी का आभार व्यक्त किया । यह आयोजन भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य एवार्ड से सम्मानित श्री भूपेंद्र धवन जी द्वारा किया गया था ।

हरियाणा BJP अध्यक्ष ने बनाई वक्फ़ कमेटी🔶मोहनलाल बड़ौली ने 'वक्फ़ संशोधन बिल' के लिए कमेटी की गठित🔶नूंह से पूर्व मंत्री ज...
18/03/2025

हरियाणा BJP अध्यक्ष ने बनाई वक्फ़ कमेटी

🔶मोहनलाल बड़ौली ने 'वक्फ़ संशोधन बिल' के लिए कमेटी की गठित
🔶नूंह से पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन को कमेटी में प्रदेश संयोजक बनाया
🔶पानीपत से महराज हुसैन साबरी सदस्य बने
🔶हिसार से घनश्याम गोयल को सदस्य बनाया गया
🔶सभी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से होंगी लागू

12/03/2025

हरियाणा निकाय चुनावों में बीजेपी की जबरदस्त जीत।

Address

Chandigarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Flash 24 News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Flash 24 News Network:

Share