07/11/2025
हिमाचल के हमीरपुर से बहुत ही दुखद समाचार
बिझड़ी पंचायत के कुणाल s/o मनजीत सिंह गाँव करनेडा की शादी 28 अक्टुबर 2025 को हुई थी। पिछली रात 9 बजे वह खाना खाकर घर से किसी काम के लिए अपनी bike पर निकला अभी 500 मीटर दूर गया था कि उसकी bike आम के पेड़ से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बरठी हॉस्पिटल ले जाया गया पर वह नहीं बच सका। वह चंडीगढ़ में जॉब करता था और आज नौकरी पर वापिस जाने वाला था।
परिवार को इस असहनीय कष्ट को सहने की हिम्मत देना प्रभु।