Chandigarh Diary

  • Home
  • Chandigarh Diary

Chandigarh  Diary Chandigarh Diary

WANTS TO DO SOMETHING FOR MY SOCIETY , JOURNALISM MY PASSION....

02/09/2024
Mayor inaugurates tubewell and booster at village KishangarhChandigarh, September 2       Mayor Kuldeep Kumar, today ina...
02/09/2024

Mayor inaugurates tubewell and booster at village Kishangarh

Chandigarh, September 2

Mayor Kuldeep Kumar, today inaugurated the newly constructed Tube Well and Booster with laying of pipeline alongwith pumping machinery at village Kishangarh, Chandigarh in the presence of Suman Sharma, area councilor, other officers of MCC and prominent persons of local area.
The tubewell and booster/UGR having capacity of 1 lakh gallon has been provided under the village development funds amounting to Rs. 92.81 lacs. Mayor said that Kishangarh village has population around twenty thousand people which has water demand of 0.65 MG per day. Earlier, Kishangarh has only 2 tubewells as water supply sources which provided 0.44 MG water per day with a water deficit of 0.21 MG per day.
He said that with the provision of New tubewell and booster for village Kishangarh 0.24 MG extra water will be supplied daily, fulfilling the total requirement of the village. He said that earlier the local public had regular complaint about the low pressure water supply in their area for the long time. The long pending demand of residents in village Kishangarh has been fulfilled today with the functioning of the Tube well and Booster as they will get water at adequate pressure up to 3rd Floor, added the Mayor.

02/09/2024

“जसदीप सिंह गिल होंगे डेरा ब्यास के नए मुखी”

Orientation Programme for MA Ist year in Human Rights and Duties held at PUChandigarh August 21, 2024             Centre...
21/08/2024

Orientation Programme for MA Ist year in Human Rights and Duties held at PU

Chandigarh August 21, 2024

Centre for Human Rights and Duties, Panjab University held its Orientation Session on 21 August, officially inducting its new Masters batch enrolled for the Academic session 2024-26. Prof. Namita Gupta, Chairperson, Centre for Human Rights and Duties gave a holistic introduction of the Centre’s academic curriculum via a PowerPoint presentation reflecting best practices on field highlighting the versatile achievements of the department since its humble inception in 2007, up to enrolling of doctoral and post-doctoral degrees today. Dr.Upneet Kaur Mangat, faculty at the Centre, shared her experiences of launching the para-legal clinic at the Centre and the importance of effectuating legal rights by social sciences disciplines. The session was anchored by Guest faculty, Dr. Kanika Sharma who moderated an ice-breaking session engaging, M.A 2nd year students and the Centre’s vibrant group of research scholars who shared their experiences and imperative department insights.
Harbhajan Singh, Cabinet Minister, Punjab also attended the program.He wittingly remarked that heis in the orientation program in his capacity as a fellow scholar, being enrolled at the Centre for his doctoral degree. He also lauded the small but robust department for its academic discipline and further motivated the students to optimise their time and potential during their two year degree course.

21/08/2024

*यूपीएससी लैटरल एंट्री पर 'आप' ने कहा - भाजपा बाबासाहेब का संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहती है*

*केन्द्र सरकार पहले भी लैटरल एंट्री के माध्यम 60 से ज्यादा नियुक्तियां कर चुकी है, इस बार चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण फैसला वापस लिया - हरपाल सिंह चीमा*

चंडीगढ़, 21 अगस्त

केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए और फिर रद्द किए गए यूपीएससी लैटरल एंट्री स्कीम को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। आप पंजाब के वरिष्ठ नेता और पंजाब के वित्तमंत्री ने हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा बाबासाहेब आंबेडकर का लिखा संविधान और देश की आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहती है।
बुधवार को चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, हरभजन सिंह ईटीओ और लालचंद कटारूचक एवं आप नेता पवन कुमार टीनू ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया। आप नेताओं ने कहा कि बीजेपी पिछले कई सालों से लगातार यह कोशिश कर रही है कि किसी भी तरीके से आरक्षण को खत्म किया जाए।
हरपाल चीमा ने कहा कि मोदी सरकार का लैटरल एंट्री का फैसला रद्द करना सिर्फ दिखावा है। भाजपा ने चार राज्यों हरियाणा जम्मू-कश्मीर झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों में नुकसान के डर से इस फैसले को वापस लिया है। उनके इरादे अभी भी वही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही लैटरल एंट्री से 63 से ज्यादा आईएएस स्तर के पदों पर नियुक्ति कर चुकी है। उन नियुक्तियों में भी आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया गया। अब वह दूसरी बार उसी तरह 45 और नियुक्तियां करना चाहते थे लेकिन दबाव के कारण रद्द करना पड़ा।
इससे पहले केंद्र सरकार ने आउटसोर्सिंग के जरिए सरकारी विभागों में काम करने वाले सफाई कर्मचारी, चपरासी जैसे कई पदों पर आरक्षण खत्म कर दिया है। इसके अलावा भी कई आउटसोर्स भर्तियों आरक्षण खत्म कर दिया गया है। अब वह आईएएस जैसे अहम पदों पर भी आरक्षण खत्म कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छीनना चाहते है।
चीमा ने केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी कंपनियों को निजीकरण किए जाने के फैसले को भी आरक्षण से जोड़ा और कहा कि पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने पेट्रोलियम, बैंकिंग, इंस्योरेंस सहित अन्य कई क्षेत्रों के 30 से ज्यादा सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया ताकि वहां आरक्षण खत्म हो सके। उनका मकसद दलितों और वंचितों और दबाना है। उन्होंने भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पिछड़े वर्ग के कोटा पर उठे सवालों और विश्वविद्यालयों में दलितों-पिछड़ों और आदिवासियों के हजारों खाली पदों पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।

03/05/2024
03/05/2024

>अपनी समस्याओं को लेकर चंडीगढ़ बूथ मार्किट एसोसिएशन हुईं एकजुट - दिया प्रशासन को अल्टीमेटम
>चंडीगढ लोकसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम लिखा खुला पत्र

चंडीगढ़, मई 3

चंडीगढ़ की सभी बूथ मार्केट एसोसिएशन अब हो गई है एकजुट और इन सब ने मिलकर एक खुला पत्र लोकसभा प्रत्याशियों के नाम लिख डाला है जिसमें शहर की शुरुआत से लेकर आज तक बूथों को तिरस्कृत किए जाने का मुद्दा उठाया है । उनका कहना है कि यदि 7 दिनों में हमें कोई भी प्रत्याशी अपने संरक्षण में नहीं लगा तो इस बार हम चुनावों का बहिष्कार कर देंगे।
चंडीगढ़ बूथ एसोसिएशन के बैनर तले एकत्र हुए रिहैबिलिटेशन व लगभग सभी मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में मीटिंग कर यह फैसला लिया है। बूथ मार्केट की अंब्रेला बॉडी के प्रधान मुकेश गोयल ने बताया कि इस बार हम सभी सतर्क हैं ,और किसी भी तरह के झूठे प्रलोभन में फंसने वाले नहीं हैं। रिहाबलीटेशन बूथ मार्किट के निर्माण के बाद से ही हम सभी लाभान्वित अपने को ठगा सा महसूस कर रहे l अपनी समस्याओ के निदान के लिए हम प्रशासन से गुहार लगा - लगा कर थक चुके है , चुनाव आते ही हर पार्टी का प्रत्याशी हमारी सारी बाते बड़े ध्यान से सुनता है पर चुनाव जीतने के बाद स्तिथि बदल जाती है । शहर में एक बड़ी राजनितिक पार्टी की केंद्र में बहुमत से सरकार थी चंडीगढ़ में नगर निगम पर उसी पार्टी का बहुमत से कब्ज़ा था और तो और शहर का प्रशासक भी उसी पार्टी का पूर्व सदस्य था हम ने हर सम्भव कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नही निकला । बीते दस साल से जिस पार्टी की केंद्र में सरकार थी उसी का प्रशासक और नगर निगम पर भी वहीं पार्टी हावी थी लेकिन हम वहीं खडे है जहाँ से चले थे हम अभी तक किसी भी पार्टी के विरोध में नही है ना ही किसी के समर्थन में है । पार्टी कोई भी हो, प्रत्याशी कोई भी हो, हम समर्थन उसे देंगे जो इस लोकसभा चुनाव 2024 में हमारी मांगो को पूरा करने का वादा करेगा , लेकिन वो वादा पुराने प्रत्याशीयों जैसा नही होना चाहिए, हमार सभी प्रत्याशीयों से हाथ जोड़ कर निवेदन है की , अपने आला कमान से हमारी समस्या चुनाव से पूर्व सांझी करे हम कुछ अलग या फालतू नही मांग रहे हमारी मांगे वक़्त के हिसाब से बिलकुल ज़ायज़ है ।

27/04/2024
27/04/2024

>सरदर्द को कभी न करें नजरअंदाज , ले सकता है गंभीर रूप -पीजीआई
> खुद से दवाई लेना है सबसे घातक, सेल्फ मेडिकेशन न करें - डा. कार्तिक

चंडीगढ़, 27 अप्रैल

चंडीगढ़ पीजीआई की तरफ़ से आज “सरदर्द एक ख़तरे की घंटी“ विषय को लेकर “जनता के साथ-पीजीआई का हाथ” मुहिम के चलते एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम पीजीआई के न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा 'पीजीआई न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी और 'इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी की देखरेख में आयोजित करवाया गया था ।
पीजीआई न्यूरोलॉजिकल विभाग द्वारा करवाए गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य , लोगों को सरदर्द से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक करना था । इस कार्यक्रम के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ के न्यूरोलॉजिकल विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा वहाँ पर मौजूद मरीज़ों के साथ वन टू वन बातचीत भी की गई । और सरदर्द के कारण और उपचार के प्रोटोकॉल दोनों से संबंधित कई मिथक और प्रश्नों पर विचार चर्चा भी की गई । यही नहीं इस सामान्य लक्षण से जुड़े वैज्ञानिक तथ्यों पर गौर करने और समझने के लिए , की किसी को इसके बारे में चिंता करने की आवश्यकता कब होती है , के बारे में भी वहाँ मौजूद लोगों को बताया गया ।
इस मौक़े पर पीजीआई न्यूरोलॉजिकल विभाग के प्रोफ़ेसर डॉक्टर धीरज खुराना ने बताया की , कभी-कभी सरदर्द होना इतना चिंता का विषय नहीं है , लेकिन अगर हमें रोज़ाना इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है , तो वो हमारे लिए घातक साबित हो सकता है । कारणों की अगर बात करें तो , मोटापा, खून की कमी होना , बीपी का कंट्रोल में ना रहना मुख्य कारण हो सकता है , जिसके चलते हमें तीनों चीज़ों को नियंत्रण में रखने की आवश्यकता है ।

Address


Telephone

+919041753021

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chandigarh Diary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chandigarh Diary:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share