
23/07/2025
मासूम प्रार्थना 🌸
नन्हे हाथों में है सच्चा प्यार,
एक तरफ़ खरगोश, एक में संसार।
लकड़ी का क्रॉस, श्रद्धा का चिन्ह,
मासूम सी बच्ची, जैसे खुद प्रभु की दृष्टि।
बगिया में खिले हैं रंग-बिरंगे फूल,
मन में उसके नहीं कोई भूल।
सूरज की किरणें करें उसका पूजन,
शांति का संदेश है उसका जीवन।
निर्दोष हँसी, निर्मल मन,
जैसे प्रभु का हो इसमें धन।
प्रकृति भी बोले — ये नन्ही दुआ,
इस धरती पर लाए सच्ची वफा। 🌺💐🌼🌹