28/08/2025
देश तो छोड़िए दुनिया किसी भी कोने में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा,जैसे कि बाढ़, भूकंप, अकाल और युद्ध कोई भी कारण हो वहां खालसा सहायता ( KHALSA AID ) मदद के लिए सबसे पहले पहुंची हैं जो ना धर्म पूछती ना जात ना देश बस इंसानियत के नाते सब की मदद करते हैं।
लेकिन अब पंजाब के हालात खराब हुएं तो उन्होंने किसी से मदद की गुहार नहीं लगाईं ना ही सोशल मीडिया पर एकजुटता की अपील की ब्लकि फसल नस्ल को बचाने के लिए खुद निकल पड़े तटबंध बनाकर पानी के बहाव रोक रहें हैं लंगर चिकित्सा संबंधी सभी प्रबंध कर रहें हैं यदि आप में इंसानियत हैं तो इनकी मदद कीजिए यदि मदद ना कर सकते हैं कृपा खामोश रहें इनका मजाक ना बनाएं ना ही इन्हें बदनाम करें। खामोश रहकर भी इंसानियत निभाई जा सकती हैं।।
Khalsa Aid International