Youth Power

Youth Power लिखना मेरा व्यक्तिगत विचार है,और अधिकार भी !

भावुक होने वाला आदमी शानदार होता है ,,राजनीतिक हाशिये पर गए लोग आज कहते है की परिवार एक हो जाये ,क्या आप चाहते हो चौटाला...
07/10/2025

भावुक होने वाला आदमी शानदार होता है ,,

राजनीतिक हाशिये पर गए लोग आज कहते है की परिवार एक हो जाये ,
क्या आप चाहते हो चौटाला साहब की पीठ में छुरा घोंपने वालो से मैं हाथ मिला लूँ - चौधरी अभय सिंह चौटाला

आज किसान नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी जी के निधन पर उनके निवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं श्रीमत...
07/10/2025

आज किसान नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी जी के निधन पर उनके निवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं श्रीमती सुशीला डूडी जी और परिजनों से भेंट कर इस गहन दुख की घड़ी में सांत्वना प्रकट की…

डूडी जी किसानों, मजदूरों और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्षरत रहे एवं प्रदेश उनकी जनसेवा और समर्पण को सदियों तक याद रखेगा।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

💚
28/09/2025

💚

आज गोहाना से पूर्व में रहे मार्केट कमेटी चेयरमैन व विधानसभा एवं लोकसभा प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता श्री भूपेंद्र जी मलिक न...
22/09/2025

आज गोहाना से पूर्व में रहे मार्केट कमेटी चेयरमैन व विधानसभा एवं लोकसभा प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता श्री भूपेंद्र जी मलिक ने अपने समर्थकों सहित इनेलो परिवार में घर वापसी की…

आपका इनेलो परिवार में हार्दिक स्वागत है।

आज रोहतक के गांव खरावड़ मे श्री बृजेन्द्र मलिक जी (पूर्व सरपंच), श्री धीरज मलिक जी (पार्षद) एवं श्री राजू पहलवान (पूर्व ...
21/09/2025

आज रोहतक के गांव खरावड़ मे श्री बृजेन्द्र मलिक जी (पूर्व सरपंच), श्री धीरज मलिक जी (पार्षद) एवं श्री राजू पहलवान (पूर्व वाईस चेयरमैन,ब्लॉक समिति सांपला) ने अपने साथियों सहित इनेलो पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की…

आप सभी साथियों का इनेलो परिवार में हार्दिक स्वागत है।

आज पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जजपा श्री धर्मवीर फौजी जी एवं बरोदा हलके से सरपंच श्री नरेंद्र चहल जी गंगना, सरपंच श्री सन्नी ...
19/09/2025

आज पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जजपा श्री धर्मवीर फौजी जी एवं बरोदा हलके से सरपंच श्री नरेंद्र चहल जी गंगना, सरपंच श्री सन्नी मलिक जी इशापुर खेड़ी एवं सरपंच श्री संदीप जी नौरंद खेड़ी ने अपने साथियों-समर्थकों सहित इनेलो परिवार में अपनी आस्था व्यक्त की…

आप सभी का इनेलो परिवार में हार्दिक स्वागत है एवं आपके साथ-सहयोग से परिवर्तन की यह क्रांति और मजबूती पाएगी।

07/09/2025

दीपेंद्र हुड्डा के खास रहे मनजीत कन्हैली 8 सितंबर को करेंगे इनेलो जोईन। मनजीत कन्हैली का इनेलो परिवार में आने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन

कौम के बुजुर्गों की जिम्मेदारी हमारी है। चौधरी जगदीप धनखड़ जी अपनी गलती सुधारने के लिए ही भाजपा से अलग हुए गलती सबसे होत...
01/09/2025

कौम के बुजुर्गों की जिम्मेदारी हमारी है।

चौधरी जगदीप धनखड़ जी अपनी गलती सुधारने के लिए ही भाजपा से अलग हुए

गलती सबसे होती है

चौधरी छोटूराम अपनी गलती सुधारने के लिए कांग्रेस से अलग हुए..

चौधरी चरण सिंह, कांग्रेस से विमुख अपनी गलती सुधारने को हुए ...

चौधरी देवीलाल कांग्रेस से अलग अपनी गलती सुधारने के लिए हुए ...

हमारी कौम का बुजुर्ग हमारे निवास पर है –चौधरी अभय सिंह चौटाला इनेलो सुप्रीमो

यही तो है दुनिया में हर बार की कहानी....यह वक्त ही बताता है किरदार की कहानी  !!
31/08/2025

यही तो है दुनिया में हर बार की कहानी....
यह वक्त ही बताता है किरदार की कहानी !!

देश तो छोड़िए दुनिया किसी भी कोने में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा,जैसे कि बाढ़, भूकंप, अकाल और युद्ध कोई भी कारण हो व...
28/08/2025

देश तो छोड़िए दुनिया किसी भी कोने में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा,जैसे कि बाढ़, भूकंप, अकाल और युद्ध कोई भी कारण हो वहां खालसा सहायता ( KHALSA AID ) मदद के लिए सबसे पहले पहुंची हैं जो ना धर्म पूछती ना जात ना देश बस इंसानियत के नाते सब की मदद करते हैं।

लेकिन अब पंजाब के हालात खराब हुएं तो उन्होंने किसी से मदद की गुहार नहीं लगाईं ना ही सोशल मीडिया पर एकजुटता की अपील की ब्लकि फसल नस्ल को बचाने के लिए खुद निकल पड़े तटबंध बनाकर पानी के बहाव रोक रहें हैं लंगर चिकित्सा संबंधी सभी प्रबंध कर रहें हैं यदि आप में इंसानियत हैं तो इनकी मदद कीजिए यदि मदद ना कर सकते हैं कृपा खामोश रहें इनका मजाक ना बनाएं ना ही इन्हें बदनाम करें। खामोश रहकर भी इंसानियत निभाई जा सकती हैं।।

Khalsa Aid International

"सुशीला हत्याकांड"सीबीआई भी इंसाफ नहीं दिलवा पाईउस वक्त चौधरी भजनलाल की सरकार थी और हिसार में उनके नाम का सिक्का चलता था...
23/08/2025

"सुशीला हत्याकांड"
सीबीआई भी इंसाफ नहीं दिलवा पाई
उस वक्त चौधरी भजनलाल की सरकार थी और हिसार में उनके नाम का सिक्का चलता थायह एक मई 1993 की बात है। सुशीला गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर! सेकेंडरी स्कूल में पॉलिटिकल साइंस पढ़ाती थी उन दिनों उसकी ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगी थी कुछ दिन पहले ही उसने परीक्षा में नकल करते हुए एक लड़की को पकड़ा था। वह लड़की एक कांस्टेबल की बेटी थी और वह कांस्टेबल हिसार के ही एक बड़े नेता का गनमैन था?

सुशीला ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि नकल पकड़ना उसके लिए जानलेवा साबित होगा नकल पकड़ने के बाद प्रिंसिपल ने उसे अपने कमरे में बुलाया और डांटा वहां एक नेता का बेटा भी! बैठा था। इस बात पर प्रिंसिपल नेता के बेटे और सुशीला के बीच तकरार हो गई थी सुशीला ने नकल की रिपोर्ट वापस लेने से साफ इनकार कर दिया इसी दौरान स्कूल में मौजूद गनमैन ने उसे बाद में देख लेने की धमकी दी?

सुशीला निडर होकर अपनी ड्यूटी करती रही एक मई की सुबह जब वह स्कूल पहुंची तो चौकीदार ने बताया कि बाहर कोई "सुभाष" बुला रहा है वह बाहर गई इसके बाद जानकारी मिली कि एक! लाल मारुति वैन से कुछ लोग आए और सुशीला को जबरन उठा ले गए उसके बाद न तो वह लौटी और न ही उसकी लाश मिली?

आठ दिन तक तो पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की परिवारजन लगातार चक्कर काटते रहे शुभचिंतकों ने धरना-प्रदर्शन किए तब मामला सीबीआई को सौंपा गया बाद में खबर मिली कि अपराधियों ने उसे तीन दिन तक शहर के एक भवन में यातनाएं दीं और फिर उसकी हत्या कर लाश गायब कर दी?

कुछ समय बाद पुलिस ने बताया कि बड़ोपल नहर से एक महिला की अधजली लाश मिली है लेकिन वह सुशीला की नहीं थी पुलिस ने परिवार को और भी लाशें दिखाईं, लेकिन उनमें से कोई भी सुशीला की नहीं निकली! तब तक विभिन्न सामाजिक संगठन भी इस मामले से जुड़ चुके थे?

इस केस में पुलिस ने एक आरोपित मुकेश को गिरफ्तार किया। मौका मिलने पर उसने अपनी पत्नी संतोष की भी हत्या कर दी थी और बाद में उसने खुदकुशी कर ली पुलिस से यह भी पता चला कि इस केस से जुड़े दो अन्य लोग भी आत्महत्या कर चुके थे?

पुलिस ने पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया। हिसार के एक नेता पुत्र को भी गिरफ्तार किया गया मगर बाद में उसे छोड दिया गया वहीं जिस कांस्टेबल की बेटी को नकल करते पकड़ा गया था वह डीएसपी बनकर रिटायर हुआ और उसकी वही बेटी आज सरकारी नौकरी में रही?

सीबीआई जांच के बावजूद बाद इस केस में कोई प्रगति नहीं हुई सुशीला की मां खजान कौर इंसाफ का इंतजार करते करते निधन हो गया पिता गजे सिंह पंघाल भी बेटी की यादों के सहारे जैसे तैसे दिन काटते रहे हुड्डा सरकार ने! सुशीला के नाम पर अवार्ड दिया जो शायद आजकल बंद ही है उस दौर में जिन लोगों ने ये देखा है उनको उससे जुडी यादें भी होंगी?

यह किताब सुशीला की बहन शकुंतला सहारण के पति समर सिंह सहारण एसोसिएट प्रोफेसर ने लिखी है कामरेड इंद्रजीत सिंह से मुझे मिली है जिन्होंने सुशीला हत्याकांड के समय उसे इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष किया?

Address

Chandigarh

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Youth Power posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share