
08/08/2025
लुगू बुरू घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ में बैठक, 9 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की श्रद्धांजलि सभा का निर्णय ।
लुगू बुरू( लालपनिया , बोकारों ) 7 अगस्त 2025 – आज लुगू बुरू घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सोडोक टोला मांझी बाबा श्री मंझला मुर्मू ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 9 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा लुगू बुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ दरबार चट्टानी में आयोजित की जाएगी।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन आदिवासी समाज, गरीब, मजदूर, शोषित और पीड़ितों के अधिकारों की लड़ाई को समर्पित रहा। उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई और जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया।
इस श्रद्धांजलि सभा का उद्देश्य उनके संघर्षों और योगदान को याद करना तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना है। आयोजकों ने आदिवासी समुदाय से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर दिशोम गुरु के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।
बैठक में मुख्य रूप से लुगू बुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ के अध्यक्ष बबुली सोरेन, उप सचिव मिथलेश किस्कू, जगेसर मांझी, परगना दिनेश मुर्मू, बुधन हांसदा, गुरुलाल सोरेन, मेघराज मुर्मू, सुखदेव मांझी, फूलचंद किस्कू, सोमेश हेंब्रम, जीवन किस्कू, कालिदास मरांडी, लालजी मांझी, दिलीप कुमार मरांडी, दीपक मरांडी, रतिराम मरांडी, रमाकांत सोरेन, तथा झामुमो गोमिया प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।