Sari Khobor

Sari Khobor संथाली भाषा रे खोबोर

जब तक सरना धर्म कोड नहीं, तब तक जातीय जनगणना नहीं — बोकारो में झामुमो का जोरदार धरना प्रदर्शन ।बोकारो, 27 मई:झारखंड में ...
27/05/2025

जब तक सरना धर्म कोड नहीं, तब तक जातीय जनगणना नहीं — बोकारो में झामुमो का जोरदार धरना प्रदर्शन ।

बोकारो, 27 मई:
झारखंड में सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर जनभावना दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा बोकारो जिला मुख्यालय में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस धरना में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, आदिवासी संगठनों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया।

प्रदर्शनकारियों का स्पष्ट कहना था कि "जब तक सरना धर्म कोड को मान्यता नहीं दी जाती, तब तक जातीय जनगणना नहीं होनी चाहिए।"
धरना स्थल पर जोरदार नारों और जनसभाओं के माध्यम से यह संदेश केंद्र सरकार को दिया गया कि यदि जल्द से जल्द कोड को मान्यता नहीं दी गई, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

झामुमो नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार ने सरना धर्म कोड विधेयक को विधानसभा से पारित कर राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज दिया था। लेकिन करीब पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार आदिवासियों की आस्था और पहचान को नजरअंदाज कर रही है।

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरना धर्म कोड आदिवासी समाज की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का प्रतीक है। इसे जनगणना में शामिल न करना, उनकी अस्मिता और अधिकारों पर कुठाराघात के समान है।

कार्यक्रम के अंत में एक ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को यह मांग दोहराई गई कि सरना धर्म कोड को जल्द से जल्द मान्यता दी जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया, तो झामुमो सड़क से संसद तक आंदोलन को और तेज करेगा।

दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट, बोकारो का प्रतिनिधिमंडल काडरूखुटा पहुँचा – पीड़ितों को दिया ढाढ़स, जताई संवेदनाबोकारो 26 मई 202...
26/05/2025

दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट, बोकारो का प्रतिनिधिमंडल काडरूखुटा पहुँचा – पीड़ितों को दिया ढाढ़स, जताई संवेदना

बोकारो 26 मई 2025:
हाल ही में अंचल नवाडीह, काडरूखुटा में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। इस पीड़ादायक समय में, बोकारो स्थित दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट ने सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता, पीड़ित परिवार एवं स्थानीय ग्रामीणों से मिलने भेजा।
यह प्रतिनिधिमंडल दिनांक 26/05/2025, को घटनास्थल पहुँचा और पूरे समुदाय को ढाढ़स, साहस और संबल प्रदान किया।

प्रतिनिधिमंडल में ट्रस्ट के कई वरीय सदस्य, शिक्षाविद, समाजसेवी और सेवानिवृत्त पदाधिकारी शामिल रहे, जिनके नाम इस प्रकार हैं:

श्रीमती सुनीता टुडू – जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवी

श्रीमती नुनीबाला सोरेन

श्रीमती देवला टुडू

श्री शंकर टुडू

श्री महावीर सोरेन

श्री सुनील कुमार टुडू – शिक्षक सह दिशोम जोगमांझी

श्री दिनेश्वर मरांडी

श्री फागु मुर्मू

श्री सरकार मुर्मू

प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी पीड़ा को साझा किया और उन्हें हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। ट्रस्ट ने प्रशासन से इस मामले की त्वरित जांच ।

गांववासियों ने ट्रस्ट के इस सहयोगात्मक एवं मानवीय कदम की सराहना की और कहा कि इस कठिन समय में ऐसा साथ ही सच्ची संवेदनशीलता को दर्शाता है।

दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट का यह प्रयास केवल एक सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है कि दुख की घड़ी में हम सबको साथ खड़ा होना चाहिए

खराब मौसम और बूंदाबांदी के बीच राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग दिल्ली  की  सदस्य श्रीमती आशा लाकड़ा  ने किया कडरुखूटा  गा...
26/05/2025

खराब मौसम और बूंदाबांदी के बीच राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग दिल्ली की सदस्य श्रीमती आशा लाकड़ा ने किया कडरुखूटा गांव का दौरा !

बोकारो, झारखंड — खराब मौसम और रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी के बीच भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी), नई दिल्ली की सदस्य श्रीमती आशा लाकड़ा ने बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के नारायणपुर के कडरूखुटा गांव का दौरा किया।

यह दौरा हाल ही में घटित एक संवेदनशील घटना के संदर्भ में किया गया, जिसमें अब्दुल कलाम नामक अभियुक्त द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार के प्रयास का मामला सामने आया था। श्रीमती लाकड़ा ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर बोकारो के निवर्तमान विधायक श्री बिरची नारायण, आदिवासी नेता श्री फुलचंद किस्कु सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं की दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट ने की घोर निंदाबोकारो, 24 मई 2025 को दिशोम जाहेर सेवा ट...
25/05/2025

आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं की दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट ने की घोर निंदा

बोकारो, 24 मई 2025 को दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य और आदिवासी समाज के बुद्धिजीवियों की एक आपात बैठक दिशोम जाहेर गढ़, सेक्टर-4, बोकारो स्टील सिटी में आयोजित की गई।

बैठक में नवाडीह पैक थाना अंतर्गत कडरूखुटा गांव में एक आदिवासी महिला के साथ हुए बलात्कार के प्रयास तथा गोमिया अंचल में आदिवासीयो के जमीन हड़पने एवं आदिवासी महिला के साथ मार पीट कर हाथ तोड़ने जैसी जघन्य घटनाओं पर गहरा रोष प्रकट किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने इन घटनाओं की तीव्र शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।

दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट ने मांझी-मोड़े संस्था से संवाद स्थापित करेगी ।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर पीड़ितों को न्याय दिलाने, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तारी एवं सख्त सजा दिलवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेगा।

दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट ने स्पष्ट किया कि वह आदिवासी समाज के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा।

अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती आशा लकड़ा 26 मई 2025 को बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड स्थित कड़रुखुटा गांव का दौरा...
24/05/2025

अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती आशा लकड़ा 26 मई 2025 को बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड स्थित कड़रुखुटा गांव का दौरा करेंगी।

यह दौरा 8 मई 2025 को हुई एक गंभीर घटना के संदर्भ में हो रहा है, जब गांव की एक आदिवासी महिला तालाब में नहा रही थी। उसी दौरान एक मुस्लिम युवक, अब्दुल कलाम, ने कथित रूप से महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई थी।

श्रीमती आशा लकड़ा पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी लेंगी और पूरे मामले की समीक्षा करेंगी। उनके दौरे का उद्देश्य पीड़िता को न्याय दिलाना तथा मामले में संवैधानिक और सामाजिक दृष्टिकोण से निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना है।

बोकारो जिले के बोरवा घाट परगना बाबा पुनय थान में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की कोशिश, श्रद्धालुओं में आक्रोशबोकारो:...
22/05/2025

बोकारो जिले के बोरवा घाट परगना बाबा पुनय थान में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की कोशिश, श्रद्धालुओं में आक्रोश

बोकारो:
बोकारो जिला के पचौरा ग्राम स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बोरवा घाट बाडे घाट परगना बाबा पुनय थान पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा ताला तोड़ने और तोड़फोड़ की घटना से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जानकारी के अनुसार, मंदिर के ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया और पूजा स्थल के अंदर ईंट-पत्थर फेंके गए ।

यह स्थान स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए गहरी आस्था का केंद्र है, जहाँ हर वर्ष 16 जनवरी को भव्य पूजा और मेले का आयोजन होता है। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु यहाँ सफेद बकरा या सफेद मुर्गा की बलि अर्पित करते हैं। यहाँ संथाल आदिवासी समुदाय के नायके बाबा द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है।

इस घटना की निंदा करते हुए बाडे घाट परगना बाबा पुनय थान समिति के अध्यक्ष श्री शक्ति मुर्मू ने कहा, "हमारे धार्मिक स्थल पर इस प्रकार की घटना अति निंदनीय है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी लिखित शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी को दी जाएगी तथा दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।"

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।

बोकारो जिला पेंक थाना अंतर्गत कडरूखुटा के पीड़िता से मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास जी ने तत्काल पचास हजार आर्...
21/05/2025

बोकारो जिला पेंक थाना अंतर्गत कडरूखुटा के पीड़िता से मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास जी ने तत्काल पचास हजार आर्थिक सहयोग और एक सप्ताह के अंदर चार लाख मुआवजा प्रशासन की ओर से देना होगा ।
बताते चले की 8 मई 2025 को बोकारो जिला के पेंक थाना अंतर्गत कडरुखुटा गांव मे एक आदिवासी महिला जो तलब मे नहाने गई थी उसके साथ अब्दुल कलाम नमक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया था ।

01/04/2025
तेहिञ 23/03/2025  रविवार ओक्तो 1 बजे दिन खोन बोकारो जिला रेना चन्द्रपुरा प्रखंड रे मेनाह् दिशोम जाहेर गढ़ रे चन्द्रपुरा ...
23/03/2025

तेहिञ 23/03/2025 रविवार ओक्तो 1 बजे दिन खोन बोकारो जिला रेना चन्द्रपुरा प्रखंड रे मेनाह् दिशोम जाहेर गढ़ रे चन्द्रपुरा मुलुक रेन जोतो माझी बाबा सांवते माझी होपोन कोआ मिद् दुपुडुब हुय सत ऐना। नोवा दुपुडुब रे आदोकान सांवता आरी-चाली, लय लकचार, चिकी -सांवहेद चेतान रे अचार मिद् बिचार मिद् तायोम गोटायेन काथा :-
(1) आतु रे मेनाह् अकान को माझी मोड़े होड़ वो तिगुं रुवाड़ कोआ।
(2) तेलो माझी परगना बोन बेरेद रुवाड़ आ।
(3) मिशन ओल चिकी 2025 लेकाते आतु - आतु ओल चिकी वो प्रचार प्रसार आ।
(4) 11 मई 2025 रे चंद्रपुरा रे तेलो माझी परगना मिदुन बोन सापड़ावा ।

28/02/2025

मंईयां सम्मान योजना जनवरी - फरवरी 2025 का पैसा 15 मार्च से पहले - माननीय चमरा लिंडा , मंत्री ,झारखंड के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण

01/11/2024

होड़ आ रोड़ || अम्बा टोला चौक || बेरमो विधानसभा || पेटरवार प्रखंड



31/10/2024

होड़ आ रोड़ || जरीडीह प्रखंड || बेरमो विधानसभा ||



Address

Chandrapura Thermal Power Station

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sari Khobor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sari Khobor:

Share

Category