Champaran se Bharat Tak

Champaran se Bharat Tak public page here all type of district news display without editing all the fact are show and published, world's movie or videos are display
(1)

28/07/2025

"चंपारण की धरती से — पौराणिक जल-संस्कृति की पुनः झलक"

"पौराणिक तरीके से पानी को निकालकर उसका सदुपयोग" और "चंपारण से जुड़ी" बात को दर्शाया गया है:

Champaran se Bharat Tak

Jai Bajrangbali 🙏🙏🚩Mahabir bhagwan 🙏🚩
27/07/2025

Jai Bajrangbali 🙏🙏🚩
Mahabir bhagwan 🙏🚩

जामुन एक अत्यंत पौष्टिक और औषधीय गुणों से भरपूर फल है। इसके फल, बीज, पत्ते और छाल सभी का आयुर्वेद में उपयोग होता है।🍇 जा...
25/06/2025

जामुन एक अत्यंत पौष्टिक और औषधीय गुणों से भरपूर फल है। इसके फल, बीज, पत्ते और छाल सभी का आयुर्वेद में उपयोग होता है।

🍇 जामुन के औषधीय गुण (Awshadhiya Gun):
1. मधुमेह नियंत्रण (Diabetes Control):
जामुन के बीजों में जैम्बोलिन नामक तत्व होता है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक होता है।

डायबिटिक मरीजों के लिए इसका चूर्ण बहुत लाभकारी होता है।

2. पाचन सुधारता है (Improves Digestion):
कब्ज, गैस और पेट की जलन में राहत देता है।

जामुन के सेवन से भूख बढ़ती है और पाचन क्रिया मजबूत होती है।

3. रक्त विकारों में लाभकारी (Purifies Blood):
जामुन का रस रक्त को शुद्ध करता है और त्वचा संबंधी समस्याएं कम करता है।

4. प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाता है (Boosts Immunity):
इसमें विटामिन C, आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इम्यूनिटी मजबूत करते हैं।

5. मुँह और मसूड़ों के लिए लाभकारी (Oral Health):
जामुन की छाल से कुल्ला करने पर मुँह के छाले, मसूड़ों की सूजन और बदबू में लाभ होता है।

6. वजन घटाने में सहायक (Helps in Weight Loss):
इसमें कैलोरी कम और फाइबर अधिक होता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

7. त्वचा और बालों के लिए अच्छा (Good for Skin and Hair):
इसके एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को चमकदार बनाते हैं और बालों की सेहत सुधारते हैं।

यात्रियों में एक महिला सौभाग्यशाली रही कि अहमदाबाद के व्यस्त ट्रैफिक ने उन्हें बचा लिया। ट्रैफिक में फंसने के कारण वह 10...
12/06/2025

यात्रियों में एक महिला सौभाग्यशाली रही कि अहमदाबाद के व्यस्त ट्रैफिक ने उन्हें बचा लिया। ट्रैफिक में फंसने के कारण वह 10 मिनट की देरी से सरदार बल्लभभाई एयरपोर्ट पहुंची थीं। इसके बाद उन्हें अहमदाबद लंदन की फ्लाइट में बोर्डिंग की इजाजत नहीं मिली। मीडिया से बातचीत में भूमि चौहान ने बताया कि फ्लाइट के टेकऑफ के लिए 1:10 बजे का समय शेड्यूल था। भूमि चौहान ने बताया कि इस हादसे की सूचना के मिलने के बाद वह बुरी तरह से कांप गईं। पैर हिलने लगे। काफी देर तक वह सदमें रहीं। चौहान ने बताया कि सिर्फ 10 मिनट लेट होने के कारण उनकी फ्लाइट छूट गई थी। भूमि ने बताया कि जब वह दुखी होकर एयरपोर्ट से एग्जिट गेट पर पहुंची तब उन्हें पता चला कि जिस फ्लाइट को उन्होंने मिस किया है, वह क्रैश हो गया है।

आज गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया की ...
12/06/2025

आज गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 क्रैश हो गई। यह हादसा अहमदाबाद के मेघानी इलाके में हुआ, जहां विमान गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और भारी आग लग गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे।

इस विमान हादसे की सबसे बड़ी खबर यह रही कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी इस फ्लाइट में सवार थे। यात्रियों की सूची में उनका नाम 12वें नंबर पर दर्ज था और वे बिजनेस क्लास (सीट नंबर 2D) में यात्रा कर रहे थे। विजय रुपाणी 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे और इस समय वे लंदन की यात्रा पर जा रहे थे।

हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की सात से आठ गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके को घेर लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए। आसपास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

एयर इंडिया और डीजीसीए ने हादसे की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक किसी भी यात्री या क्रू मेंबर के हताहत होने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे। भारी ईंधन होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

विजय रुपाणी के राजकोट स्थित घर के बाहर उनके पड़ोसी और परिवार के सदस्य बेहद चिंतित नजर आए। सभी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर राहत कार्यों की जानकारी ली है।

फिलहाल, हादसे की जांच के लिए डीजीसीए और एयर इंडिया की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। विमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके। हादसे के बाद देशभर में शोक और चिंता का माहौल है, खासकर गुजरात में जहां विजय रुपाणी की लोकप्रियता है।

गर्मियों के मौसम में लाईट कटने पे  ये क्या हो गया है चारों तरफ अंधेरा हि अंधेराआप छत पे या द्वार पे हवा का आनंद लेंसुकुन...
08/06/2025

गर्मियों के मौसम में लाईट कटने पे ये क्या हो गया है

चारों तरफ अंधेरा हि अंधेरा
आप छत पे या द्वार पे हवा का आनंद लें
सुकुन मिलेगा।

सुभ रात्री

आज एक बिहार के लाल को खो दिए जो गुजरात जा रही STF के टीम ड्यूटी के दरम्यान सड़क हादसा में दो जवान ऑन द स्पॉट शहीद उसमें ...
03/06/2025

आज एक बिहार के लाल को खो दिए जो गुजरात जा रही STF के टीम ड्यूटी के दरम्यान सड़क हादसा में दो जवान ऑन द स्पॉट शहीद उसमें से एक ये भी जीवधारी कुमार ने मेदांता अस्पताल इंदौर में ईलाज के क्रम में आज, अभी कुछ समय पहले अंतिम सांस ली। ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
😭

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
08/02/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Ankur Rawat, सिता सरन राय

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पनियावां मे सन 2015 मे अमेरिकन फूड सोसायटी ने भारत, नेपाल के वैज्ञानिकों की मदद से नारायणी गं...
13/11/2024

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पनियावां मे सन 2015 मे अमेरिकन फूड सोसायटी ने भारत, नेपाल के वैज्ञानिकों की मदद से नारायणी गंडक की चेपुआ मछली पर एक अध्ययन शुरू कराया,जो करीब दो साल तक चला यह शोध आज पनियावां की चेपुआ मछली को ग्लोबली इंटरेस्ट पर लाकर खड़ा कर दिया है

नेपाल से निकलकर यूपी-बिहार में बहने वाली बड़ी गंडक (नारायणी) नदी, कुशीनगर के पनियावाँ चौराहे से मात्र 3 किलोमीटर के किनारे पर ही स्थित है

चेपुआ का वैज्ञानिक नाम एस्पिडोपोरिया मोरर है
यह केवल नारायणी नदी में ही पायी जाती है नेपाल के नवलपरासी से कुशीनगर के पनियावाँ व बिहार तक गंडक नदी में यह मछली छह स्थानों पर ही दिखेगी

पनियावाँ में सबसे अधिक मिलने वाली कुल मछलियों की प्रजातियों में 50 फीसदी चेपुआ प्रजाति की है,और इन दिनों पनियावां पर चेपुआ से जुड़े ढाबों को संख्या की कोई गिनती ही नहीं है

इसी गलोबली इंटरेस्ट के चलते आज इस चेपुआ की कीमत 480 रुपए किलो है, सरसो के तेल मे ही तवे पर शेलो फ्राई, खड़ी पीसी सरसो मिर्च लहसुन हल्दी का मेरिनेशन वाकई मे चहेतों के जुबान को चटखाने का काम करता है

फिल्हाल ये मछली वाला ढाबा दिप्लाल निषाद जी द्वारा 8 साल से चलाया जा रहा है मुरमुरे के साथ जायका करारा वा नरम आपको कैसा खाना है वो तो आपके स्वाद पर ही निर्भर करता है

साइज मे दिखने वाली इस चेपुआ मछली में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 के साथ ही प्रोटीन, जिंक, मैगनीशियम, कैल्सियम, आयरन और पोटेशियम जैसे तमाम पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं

15/08/2024

Address

Near Bhangha Sthan Mainatad Road
Chanpatia
845450

Telephone

+918877996555

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Champaran se Bharat Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Champaran se Bharat Tak:

Share