29/08/2025
रिपोर्ट : - आनन्द कुमार
पटना
एंकर : - पटना पीएम को गाली देंने मामले में दो पार्टी में भीरत
भाजपा बनाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर भिड़ंत – हाथापाई, धक्का-मुक्की से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते पथराव और लाठी-डंडों तक जा पहुंचा।
चौराहों पर भगदड़ मच गई, लोग इधर-उधर भागते दिखे। दुकानदारों ने शटर गिरा दिया, महिलाएं-बच्चे सुरक्षित ठिकानों की ओर भागे।
मारपीट इतनी उग्र कि कई कार्यकर्ता लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। माहौल ऐसा मानो पटना किसी राजनीतिक दंगल का अखाड़ा बन गया हो।
पुलिस ने काबू में करने की कोशिश की,
स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण, हर पल बिगड़ते हालात की आशंका। चारों ओर सायरन, धुआं और अफरातफरी का आलम।
लोग कह रहे हैं – “यह राजनीति नहीं, सीधा-सीधा सड़क का महाभारत है!” Samrat Choudhary Chirag Paswan Baba Satya Prakash Tiwari यूवा नेता Lok Janshakti Party BJP INDIA Raju Tiwari - राजू तिवारी