Mukesh kumar yadav

Mukesh kumar yadav Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mukesh kumar yadav, Digital creator, चतरा हजारीबाग मुख्य पथ स्थिति हेरुआ, Chatra.
(1)

मुकेश कुमार यादव, झारखण्ड उजाला चतरा जिला ब्यूरो(मोबाइल नंबर 7992216120)
वाट्सएप,फोन पे,गूगल पे ,कॉलिंग समेत सभी सेवा इसी नंबर पर उपलब्ध है।चतरा जिला का खबर हो तो वाट्सएप कर सकते है।धन्यवाद

Iprd Chatra
06/08/2025

Iprd Chatra

Iprd Chatra
06/08/2025

Iprd Chatra

Iprd Chatra HighLight
06/08/2025

Iprd Chatra HighLight

 HighLight Ram Ashish Kumar Iprd Chatra
06/08/2025

HighLight Ram Ashish Kumar Iprd Chatra

बैंक मे ग्राहकों की भिड़ से बढ़ी परेशानीवर्ल्ड वाइज न्यूज़ चतराचतरा।कान्हाचट्टी प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ग्...
06/08/2025

बैंक मे ग्राहकों की भिड़ से बढ़ी परेशानी

वर्ल्ड वाइज न्यूज़ चतरा

चतरा।कान्हाचट्टी प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ग्रहकों को काफी परेशानी झेलना पडता हैं। बैंकों में ग्रहकों की भीड़ से कई जगह अफरा-तफरी का माहौल रहा। जरूरतमंद लोगों के रुपये जमा-निकासी के साथ ही विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लेनदेन को लेकर शाखाओं में लोगों की काफी भीड़ बनी हुई थी। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों के चालान एवं अन्य जमा-निकासी के कार्य पर भी असर रहा। ग्राहकों ने बताया की कान्हचट्टी बाजार में है जो भारतीय स्टेट बैंक में ग्राहकों की संख्या अधिक रहने एंव बैंक कर्मी कम रहने को लेकर भी ग्राहकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।ग्राहकों ने बैंक कर्मचारी की बहाली करने की मांग जिला प्रबंधक से की है।ग्राहकों का कहना है कि अपना ही पैसा लेने में कठिनाई को सामना करना पड़ता है।
Iprd Chatra HighLight Ram Ashish Kumar

ज्ञान ज्योति कोचिंग सेंटर के संचालक की हुई मौतवर्ल्ड वाइज न्यूज चतरा चतरा।कुंदा थाना क्षेत्र के बौधाडीह गांव निवासी स्व ...
06/08/2025

ज्ञान ज्योति कोचिंग सेंटर के संचालक की हुई मौत

वर्ल्ड वाइज न्यूज चतरा

चतरा।कुंदा थाना क्षेत्र के बौधाडीह गांव निवासी स्व संतोष साव का पुत्र जितेंद्र कुमार की आकस्मिक मौत हो गया।इस संबध मे प्रो. बिनोद यादव ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए बताया की जीतेन्द्र मेरा शिष्य था वह बहुत सरल सभाव एंव मृदु भाषी था।उनका अचानक मौत की खबर से मर्माहत हूं।उन्होंने आगे बताया की जीतेन्द्र कुमार ज्ञान ज्योति कोचिंग सेंटर के संचालक भी था।प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतेन्द्र कुमार का तबियत खराब था जिसे इलाज के लिए रांची जा रहे थे इसी बिच रास्ते मे दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गया।

Iprd Chatra HighLight Yogendra Yadav Ram Ashish Kumar

जमीन विवाद मे घर गिराने का आरोपवर्ल्ड वाइज न्यूज चतरा चतरा। हंटरगंज थाना क्षेत्र के गेंजना पंचायत अंतर्गत सोनपुर बिगहा ग...
06/08/2025

जमीन विवाद मे घर गिराने का आरोप

वर्ल्ड वाइज न्यूज चतरा

चतरा। हंटरगंज थाना क्षेत्र के गेंजना पंचायत अंतर्गत सोनपुर बिगहा गांव निवासी अनुग्रह यादव का अलबेस्टर की मकान को गिरा दिया गया है।इस संबध मे पीड़िता ने हंटरगंज थाना में आवदेन देकर दोषियों के विरुद्ध कारवाई की मांग की है। थाना में दिये गये आवदेन में कहा गया है कि गांव में एसबेस्टस से दो कमरा का मकान बनाया गया था। जिसे दबंगों के द्वारा रात को तोड़ दिया गया। इस घटना से पूरा कमरा क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त जमीन का पहले से न्यायालय में मामला चल रहा है। फिर भी कब्जा करने को लेकर ध्वस्त कर दिया गया है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Iprd Chatra Ram Ashish Kumar

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवकी नंदन गुप्ता को पुत्र शोक, रविंद्र उर्फ भोला का असमय निधनवर्ल्ड वाइज न्यूज चतरा चतरा। प्रतापपु...
06/08/2025

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवकी नंदन गुप्ता को पुत्र शोक, रविंद्र उर्फ भोला का असमय निधन

वर्ल्ड वाइज न्यूज चतरा

चतरा। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय निवासी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवकी नंदन प्रसाद गुप्ता के छोटे पुत्र रविंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ भोला (46 वर्ष) का आज हजारीबाग स्थित आवास पर असमयिक निधन हो गया। वे बीते तीन वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकों के देखरेख में इलाज चल रहा था। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।स्वर्गीय भोला की पत्नी का भी 2021-22 में किडनी की बीमारी के कारण निधन हो चुका है। अपने पीछे वे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। परिवार पर एक के बाद एक इस प्रकार की दोहरी त्रासदी ने परिजनों और शुभचिंतकों को स्तब्ध कर दिया है। स्थानीय लोग, समाजसेवी व राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।भोला साव का पार्थिव शरीर मंगलवार रात्रि 8:30 बजे प्रतापपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचा, जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।उनके पिता देवकी नंदन गुप्ता भावुक होकर बताया कि अंतिम संस्कार बुधवार को अमझर नदी के तट पर सम्पन्न होगा।

Iprd Chatra HighLight Ram Ashish Kumar

11वीं जेपीएससी परीक्षा में सफलता पाने वाले विश्वजीत को किया गया सम्मानितवर्ल्ड वाइज न्यूज चतरा गिद्धौर/ चतरा। गिद्धौर पं...
06/08/2025

11वीं जेपीएससी परीक्षा में सफलता पाने वाले विश्वजीत को किया गया सम्मानित

वर्ल्ड वाइज न्यूज चतरा

गिद्धौर/ चतरा। गिद्धौर पंचायत के निवासी विश्वजीत कुमार को सम्मानित किया गया।ज्ञात हो की गिद्धौर निवासी विश्वजीत कुमार को हाल ही में घोषित 11वीं जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने पर पंचायत स्तर पर सम्मानित किया गया।विश्वजीत कुमार ने न सिर्फ अपने परिवार और गांव का, बल्कि पूरे गिद्धौर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जेपीएससी जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होकर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संकल्प मजबूत हो और परिश्रम निरंतर हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।आज इसी उपलब्धि को देखते हुए गिद्धौर पंचायत की उपमुखिया मंजू देवी के द्वारा उन्हें शॉल और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पंचायत भवन में एक सादे मगर गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान उपमुखिया ने कहा की विश्वजीत जैसे युवाओं पर गिद्धौर को गर्व है। यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, पूरे पंचायत और समाज की प्रेरणा का प्रतीक है।उन्होंने आगे यह भी कहा कि आज के युवा यदि संकल्प लें और सही दिशा में परिश्रम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।सम्मान पाने के बाद विश्वजीत ने पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा मैं इस सम्मान को पूरे गिद्धौर की जीत मानता हूँ। आज मैं जो कुछ भी हूँ, उसमें मेरे माता-पिता, शिक्षकों और समाज का बड़ा योगदान है। आने वाले समय में भी मैं इसी तरह समाज सेवा और राज्य के विकास में अपना योगदान देना चाहता हूँ।

Address

चतरा हजारीबाग मुख्य पथ स्थिति हेरुआ
Chatra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mukesh kumar yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mukesh kumar yadav:

Share