30/12/2025
मकान और घर में बहुत बड़ा फर्क होता है।
मकान वो होता है
जहाँ एसी, फर्नीचर और पैसे की चमक हो।
लेकिन घर वो होता है
जहाँ इंसान दिनभर की टेंशन
दहलीज़ पर ही छोड़ दे
और अंदर आते ही सुकून महसूस करे।
घर ईंट-सीमेंट से नहीं,
प्यार, भरोसे और समझ से बनता है।
इस कहानी ने सच में दिल छू लिया 💔❤️
अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं
तो इसे शेयर ज़रूर करें।