26/11/2025
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सरताज बना पटना।
सारण छपराः विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आउटडोर कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित वॉलीबॉल अंडर -19 प्रतियोगिता का आज दूसरा और अंतिम दिन रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 9 प्रमंडल भाग लिये, वॉलीबॉल प्रतियोगिता के संयोजक श्री किशोर कुणाल ने बताया कि सभी टीम ने शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन किये। पहला सेमीफाइनल सारण और पूर्णिया के बीच हुआ जबकि दूसरा सेमीफाइनल पटना और मगध के बीच खेला गया। सारण ने पूर्णिया को 2-0(२५-१९;२५-२२) से हराया; जबकि पटना ने मगध को 2-0(२५-१७;२५-१५)से हराया।। इस प्रकार फाइनल मुकाबला सारण और पटना के बीच खेला गया जो काफी रोचक ,रोमांचित और सांस रोकने वाला मैच बना ।।फाइनल मुकाबला पटना ने सारण को 2-0(२५-२३;२७- २५)के अंतर से हराकर जीता।।सारण ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया दर्शक सारण के खिलाड़ियों की कलात्मक खेल को देखकर रोमांचित हो उठे। अंत में सारण की हार थोड़ी दर्शकों को खटक गई, फिर भी जोरदार तालियों से पटना के खिलाड़ियों का स्वागत किया और हौसला बढ़ाया। पटना वॉलीबॉल संघ के सचिव तथा बिहार वालीबाल संघ के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, अवधेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, यशपाल कुमार सिंह, सुजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, दिपक कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, रूपनारायण,गौरी शंकर, सर्वेश, खुशीनुदी कमाल, रामकृष्ण, सुशील कुमार सिंह , पंकज कश्यप, रोबिन, इरफान, मिल्टन , मुकेशभाई ,सिमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुर्शीद, याजदानी आदि मौजूद रहे