Day And Day Group

  • Home
  • Day And Day Group

Day And Day Group News & Media Wesite

23/07/2025

सारण/छपरा : सारण में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 700000 लाख की लूट
सारण/छपरा : सारण के एकमा में बेखौफ अपराधियों के द्वारा एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से अपराधी फरार हो गए हैं। यह घटना सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमढाडी रेलवे ओवरब्रिज पर हुई है। जहां पर कुख्यात अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी से 700000 लाख रुपए लूट लिए गए । इस बात की जानकारी जब एकमा थाना को लगी तो एकमा थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और जहां शुरू की इस घटना की जानकारी होने पर सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति का आकलन किया और पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का आदेश दिया। हालांकि घटनास्थल के निरीक्षण के बाद एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है। जिन लोगों से पैसे लूटे गए हैं वह यह नहीं पता पा रहे हैं की राशि कहां से आई है और कहां जाना था कभी मैरवा बता रहे हैं कभी सिवान बता रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन एसएसपी के अनुसार यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध है। वहीं एसएसपी ने बताया कि दो लोग बाइक पर 7 लाख रुपए लेकर जा रहे थे तभी दूसरी बाइक ने इन लोगों को टक्कर मारी और गाड़ी रोकने के क्रम में जब तक की लोग समझ पाते तब तक रूपयों से भरा बैग लेकर दो अपराधी मोटरसाइकिल से लेकर चलते बने। ये दोनों कर्मचारी पीयूष पेट्रोलियम मैरवा सिवान के बताए जा रहे हैं।

सारण/छपरा  : छपरा विजयादशमी समारोह समिति के मुख्य परामर्शी अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय के असामयिक निधन से विजयादशमी समारोह सम...
22/07/2025

सारण/छपरा : छपरा विजयादशमी समारोह समिति के मुख्य परामर्शी अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय के असामयिक निधन से विजयादशमी समारोह समिति में शोक की लहर है। समिति
के अध्यक्ष सलीम परवेज, कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश, महामन्त्री विभूति नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्य प्रकाश यादव, पूर्व प्राचार्य अरूण कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रकाश वर्मा, मनोज वर्मा संकल्प, सैयद जफर अब्बास रिजवी, कार्यकारी महामन्त्री राजेश फैशन, सचिव ददन गिरि, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह, संगठन सचिव शंकर देव सिंह, तकनिकी सचिव ब्रजकिशोर रजक, आनंदी शर्मा, सहायक सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजीव रंजन, मनीष कुमार, भाग्यराज, अमितेश्वर सहाय, संयुक्त सचिव अली राशिद, शशिभूषण प्रसाद, शिव जी कुमार यादव, युवराज गोस्वामी, डॉक्टर राज नाथ सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, आयुषराज आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

सारण/छपरा : इनरव्हील क्लब सारण का आठवा  (8 वा) पदस्थापना समारोह होटल अशोका ग्रांड  में बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसमे ...
20/07/2025

सारण/छपरा : इनरव्हील क्लब सारण का आठवा (8 वा) पदस्थापना समारोह होटल अशोका ग्रांड में बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसमे सत्र -24-25 की अध्यक्ष शिल्पी और सचिव ने सत्र-25-26 के नए अध्यक्ष अंजू फैशन और सचिव रिंकी सिन्हा को नए सत्र का पदभार दिया। इस मौके पर इनरव्हील की गायत्री आर्यानी ने नए अध्यक्ष अंजू फैशन और सचिव रिंकी सिन्हा और नई टीम को शपथ दिलाई। स्थापना दिवस पर चार नए सदस्यों ने इनरविल क्लब सारण की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा जरूरतमंद पूनम नाम की महिला को एक सिलाई मशीन देकर जीविकोपार्जन हेतु प्रोत्साहन किया गया। इस अवसर पर इनरविल क्लब सारण की सभी सदस्य एव रोटरी सारण के कई सदस्यगण उपस्थित रहे । स्वागत भाषण रूपा गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन अनीता राज किया ।

20/07/2025

सारण/छपरा छपरा के प्रेक्षा गृह में प्रेस वार्ता के दौरान अपनी विचारों को रखते हुए इंजीनियर आई पी गुप्ता

20/07/2025

सारण/छपरा : रोटरी सारण के द्वारा शिशु पार्क के पास अधिष्ठापित किया जा रहा है प्यायु नल जिसमें बड़े छोटे और दिव्यांग जन भी उठा सकते हैं सुविधा , आइए जानते हैं रोटेरियन सोहन गुप्ता और अजय गुप्ता से पूरी

20/07/2025

सारण/छपरा : इंडियन इंकलाब पार्टी सह अखिल भारतीय पान महासंघ इंकलाब यात्रा के तहत "तांती ततवा पान सम्मेलन" छपरा के प्रेक्षा गृह में हो रहा है आयोजित

20/07/2025

सारण/छपरा : इंडियन इंकलाब पार्टी सह अखिल भारतीय पान महासंघ इंकलाब यात्रा के तहत "तांती ततवा पान सम्मेलन" छपरा के प्रेक्षा गृह में हो रहा है आयोजित, इंजीनियर आई पी गुप्ता को लड्डू से तौला गया

20/07/2025

सारण/छपरा : इंडियन इंकलाब पार्टी सह अखिल भारतीय पान महासंघ इंकलाब यात्रा के तहत "तांती ततवा पान सम्मेलन" छपरा के प्रेक्षा गृह में हो रहा है आयोजित, इंजीनियर आई पी गुप्ता को माला पहनाकर किया गया सम्मानित

20/07/2025

सारण/छपरा : इंडियन इंकलाब पार्टी सह अखिल भारतीय पान महासंघ इंकलाब यात्रा के तहत "तांती ततवा पान सम्मेलन" छपरा के प्रेक्षा गृह में हो रहा है आयोजित, इंजीनियर आई पी गुप्ता को दुग्ध स्नान के बाद किया गया आरती।

20/07/2025

सारण/छपरा : इंडियन इंकलाब पार्टी सह अखिल भारतीय पान महासंघ इंकलाब यात्रा के तहत "तांती ततवा पान सम्मेलन" छपरा के प्रेक्षा गृह में हो रहा है आयोजित , इंजीनियर आर पी गुप्ता को कराया गया दुग्ध स्नान

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Day And Day Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Day And Day Group:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share