Day And Day Group

  • Home
  • Day And Day Group

Day And Day Group News & Media Wesite

*मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से आज दिनांक 28 नवंबर को ब...
28/11/2025

*मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से आज दिनांक 28 नवंबर को बिहार राज्य की 10 लाख महिलाओं के खाते में स्वरोजगार के लिये 10 हजार रुपये की प्रथम क़िस्त की राशि का हुआ अंतरण*

*लाभार्थियों में सारण जिले की 17,608 महिलायें भी शामिल*

*अब तक सारण जिला की 5,11,229 महिलायें इस योजना से हो चुकी हैं लाभान्वित*

*इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों में भी बेबकास्टिंग के माध्यम से हुआ लाइव प्रसारण, हजारों महिलाएं सीधी जुड़ी*

*समाहरणालय सभागार ,छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में छपरा की विधायक श्रीमती छोटी कुमारी, जिलाधिकारी श्री अमन समीर, उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियाँ रही उपस्थित*

*26 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से माननीय मुख्यमंत्री, बिहार की उपस्थिति में इस योजना की शुरुआत हुई थी.*

27/11/2025

सारण छपराः राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के वित्तीय सहयोग से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण आज राजेंद्र कॉलेज परिसर में एक गरिमामय समारोह के दौरान किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भवन का लोकार्पण किया। प्रारंभ में आचार्य हरेराम उपाध्याय द्वारा मंगलाचरण और विधिवत पूजा कर लोकार्पण किया गया। अतिथियों के स्वागत के उपरांत कार्यक्रम में मनमोहक स्वागत गीत छात्रा रिद्धि तिवारी ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की शैक्षिक उपलब्धियों, रूसा के योगदान तथा नए भवन से संस्थान को मिलने वाले शैक्षणिक लाभों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि सह वक्ता माननीय कुलपति ने कहा कि आज का यह अभिनव और प्रेरणादायी अवसर हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम यहाँ एक ऐसे नवीन भवन के उद्घाटन के लिए एकत्र हुए हैं, जो न केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा है, बल्कि ज्ञान, संस्कार और नवाचार का भावी केंद्र बनेगा। यह भवन आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित, समर्थ और संस्कारित बनाने की दिशा में हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का साक्षी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें हमारी गौरवशाली भारतीय संस्कृति की भी याद दिलाता है। भारत की संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन, समृद्ध और मानव–केन्द्रित संस्कृतियों में से एक है। हमारी परंपरा में ज्ञान को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। हमारा विश्वविद्यालय सदैव वसुधैव कुटुंबकम् की सांस्कृतिक धारा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ता रहा है। आने वाला यह भवन भी इसी विचार को आगे ले जाएगा—जहाँ शिक्षा के साथ संस्कार, और विज्ञान के साथ मानवता का संगम हो। प्रो. राजेश नायक ने भी छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अर्चना उपाध्याय ने किया। समापन सत्र में पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिन्हा ने सभी अतिथियों, अकादमिक समुदाय एवं रूसा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नए भवन से कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों को नई गति और दिशा मिलेगी। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।

*राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण से अनुष्का,हिमांशु,शिवम् का चयन,हरियाणा में होगा आयोजन* 35वीं सब जूनियर नेशनल ...
27/11/2025

*राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण से अनुष्का,हिमांशु,शिवम् का चयन,हरियाणा में होगा आयोजन*

35वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन हरियाणा में 27 -30 नवम्बर 2025 के बीच किया जा रहा है । उक्त खेल प्रतियोगिता में बिहार राज्य की टीम भाग ले रही है जिसमें सारण ज़िले से बालक वर्ग में 2 और बालिका वर्ग में 1 खिलाड़ी का चयन हुआ है । बालक वर्ग में हिमांशु कुमार और शिवम् कुमार जबकि बालिका वर्ग में अनुष्का सारण से चयनित की गई है ।इस बात की जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दी ।श्री कश्यप ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया था जिसके आधार पर इन्होंने 15 दिवसीय कैंप में भी भाग लिया । कैंप में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम में खेलने का मौक़ा मिला । तीनों खिलाड़ियों के बिहार टीम में शामिल होने पर सारण ज़िला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ,डॉ हरेंद्र सिंह ,डॉ देवकुमार सिंह अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष विकास सिंह, सभापति बैठा, राकेश सिंह, सुशील जी, प्रमोद जी, सूरज जी, कौशलेंद्र जी सहित कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारियों और कोच दीपक सिंह, दीपू सिंह ,रोहित सिंह ,ऋषिकेश ने शुभकामनाएँ प्रेषित किया और कहा कि यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है । सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी ने कहा कि संघ सारण में कबड्डी के विकास और खिलाड़ियों के मूलभूत सुविधाओं के लिए तत्पर है जिसका परिणाम आप सबो के सामने है ।

सारण छपराः दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव सह विज्ञान प्रदर्शनी का आज भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में उपविकास आयुक्त यतें...
26/11/2025

सारण छपराः दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव सह विज्ञान प्रदर्शनी का आज भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन एवं वक्तृता के प्रतिभागियों ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया.

26/11/2025
26/11/2025

सारण छपराः छपरा सदर अस्पताल में महिला गार्ड और लोगों के द्वारा बताए गए महिला दलाल के बीच जमकर मारपीट।

*“बिहार के औद्योगिक पुनरुत्थान का श्रेय जनआंदोलन को, नेतृत्व में डॉ. शैलेश कुमार गिरि सबसे आगे”**मढ़ौरा से पटना तक जनांद...
26/11/2025

*“बिहार के औद्योगिक पुनरुत्थान का श्रेय जनआंदोलन को, नेतृत्व में डॉ. शैलेश कुमार गिरि सबसे आगे”*

*मढ़ौरा से पटना तक जनांदोलन का परिणाम—बंद चीनी मिलों के पुनरुद्धार में डॉ. शैलेश कुमार गिरि की निर्णायक भूमिका”*

पटना/सारण/ जलालपुर
बिहार सरकार द्वारा आज राज्य के सभी बंद पड़े उद्योग-धंधों और चीनी मिलों को पुनः चालू करने की ऐतिहासिक घोषणा के बाद पूरे बिहार में नई उम्मीद और उत्साह की लहर दौड़ गई है। यह फैसला उन लाखों किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत है, जो वर्षों से इन मिलों के बंद रहने से प्रभावित थे।

इस महत्वपूर्ण निर्णय का श्रेय व्यापक रूप से
*डॉ. शैलेश कुमार गिरि—राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष एवं बिहार–झारखंड प्रदेश प्रभारी— भारतीय हलधर किसान यूनियन* को दिया जा रहा है।
सारण के मढ़ौरा चीनी मिल सहित बिहार भर में बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित कराने के आंदोलन में उनका नेतृत्व निर्णायक रहा है।
सितंबर 2022 से जनवरी 2023 तक चले जनांदोलन में युवाओं ने 15 अगस्त को मढ़ौरा से पटना तक पैदल मार्च किया, जिसमें शामिल सक्रिय मुख्य आंदोलनकारी के नामों में अतुल प्रताप सिंह, आलोक कुमार, वीर आदित्य, सागर कुमार, मनोरंजन मन्नू, पवन श्रीवास्तव, रणवीर चौबे , मुकेश कुमार इत्यादि दर्जनों लोगों को का साथ मिला।
और गर्दनीबाग पटना में लगातार 23 दिन धरना दिया। आंदोलन के बीच कमजोर पड़ती ऊर्जा को संभालते हुए डॉ.शैलेश कुमार गिरि नोएडा से पटना पहुँचे, पगड़ी–साफा पहनकर आंदोलन को एकता व गति दी, और युवाओं को दिल्ली सीमा पर 378 दिन चले किसान आंदोलन से प्रेरणा लेने व लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संघर्ष को पढ़ने के लिए कहा।

दिसंबर 2023 में जब आंदोलन ठहराव की स्थिति में था, तब वे औचक मढ़ौरा चीनी मिल परिसर पहुँचे, बैठके कर भविष्य के लिए गोपनीय निर्णायक व धारदार रणनीति बनायी और युवाओं को, उस रास्ते पर अमल करने को कहा , विभिन्न स्थानों पर किसान संवाद चलाए, और धारदार रणनीति के साथ आंदोलन को दोबारा राज्यव्यापी स्वरूप दे दिया।
डॉ. शैलेश कुमार गिरि पहले भी दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर 378 दिन चले किसान आंदोलन का हिस्सा रहे और बिहार के किसानों के प्रति हर हमेशा चिंतित रहे हैं और विभिन्न राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर देश के साथ साथ बिहार के किसानों की आवाज़ उठाते रहे हैं—यह अनुभव बिहार आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत बना।
सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए बिहार के किसानों, मजदूरों और युवाओं ने कहा—
“बिहार में उद्योगों के पुनर्जीवन की इस ऐतिहासिक पहल को डॉ. शैलेश कुमार गिरि के अथक संघर्ष और नेतृत्व के बिना संभव नहीं माना जा सकता। मढ़ौरा ही नहीं, पूरा बिहार उनके योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा।”
डॉ. गिरि ने सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि—
“यह तो सिर्फ शुरुआत है। हमारा लक्ष्य है कि बिहार के सभी बंद उद्योग तेजी से चालू हों और आने वाले समय में 12 से 20 लाख रोजगार के अवसर तैयार किए जा सकें।”

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सरताज बना पटना।सारण छपराः विश्व प्रसिद्ध हरिहर क...
26/11/2025

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सरताज बना पटना।

सारण छपराः विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आउटडोर कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित वॉलीबॉल अंडर -19 प्रतियोगिता का आज दूसरा और अंतिम दिन रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 9 प्रमंडल भाग लिये, वॉलीबॉल प्रतियोगिता के संयोजक श्री किशोर कुणाल ने बताया कि सभी टीम ने शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन किये। पहला सेमीफाइनल सारण और पूर्णिया के बीच हुआ जबकि दूसरा सेमीफाइनल पटना और मगध के बीच खेला गया। सारण ने पूर्णिया को 2-0(२५-१९;२५-२२) से हराया; जबकि पटना ने मगध को 2-0(२५-१७;२५-१५)से हराया।। इस प्रकार फाइनल मुकाबला सारण और पटना के बीच खेला गया जो काफी रोचक ,रोमांचित और सांस रोकने वाला मैच बना ।।फाइनल मुकाबला पटना ने सारण को 2-0(२५-२३;२७- २५)के अंतर से हराकर जीता।।सारण ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया दर्शक सारण के खिलाड़ियों की कलात्मक खेल को देखकर रोमांचित हो उठे। अंत में सारण की हार थोड़ी दर्शकों को खटक गई, फिर भी जोरदार तालियों से पटना के खिलाड़ियों का स्वागत किया और हौसला बढ़ाया। पटना वॉलीबॉल संघ के सचिव तथा बिहार वालीबाल संघ के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, अवधेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, यशपाल कुमार सिंह, सुजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, दिपक कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, रूपनारायण,गौरी शंकर, सर्वेश, खुशीनुदी कमाल, रामकृष्ण, सुशील कुमार सिंह , पंकज कश्यप, रोबिन, इरफान, मिल्टन , मुकेशभाई ,सिमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुर्शीद, याजदानी आदि मौजूद रहे

फाइलेरिया उन्मूलन की जंग में पीएसपी सदस्य  फ्रंटलाइन पर, नाइट ब्लड सर्वे को मिल रहा जनसहयोग।• समुदाय की ताकत से चलेगा फा...
26/11/2025

फाइलेरिया उन्मूलन की जंग में पीएसपी सदस्य फ्रंटलाइन पर, नाइट ब्लड सर्वे को मिल रहा जनसहयोग।

• समुदाय की ताकत से चलेगा फाइलेरिया प्रहार।

• नाइट ब्लड सर्वे के महत्व को समझा रहें सदस्य।

• पीएसपी की भूमिका केवल जागरूकता तक सीमित नहीं।

छपरा। सारण जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर इस बार स्वास्थ्य विभाग ने समुदाय को केंद्र में रखकर रणनीति तेज कर दी है। रिविलगंज और दिघवारा प्रखंड में बने पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म अब जमीनी स्तर पर बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। नाइट ब्लड सर्वे की तैयारी और सर्वजन दवा सेवन को लेकर पीएसपी सदस्यों की सक्रियता ने अभियान को नई ताकत दी है। सीएचओ की अध्यक्षता में गठित इन मंचों में पंचायत प्रतिनिधि, जीविका समूह, आईसीडीएस, ग्रामीण चिकित्सक, फाइलेरिया मरीज, यूथ वॉलंटियर और समाज कल्याण से जुड़े लोग शामिल हैं, जो मिलकर गांव के प्रत्येक परिवार तक जागरूकता पहुंचाने में जुटे हैं। रिविलगंज और दिघवारा प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए बनाए गए पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म (PSP) अब जमीनी स्तर पर मजबूत भूमिका निभा रहे हैं। दोनों प्रखंडों में कुल 12 पीएसपी का गठन किया गया है, जिनकी अगुवाई सीएचओ कर रहे हैं।
नाइट ब्लड सर्वे के महत्व को समझा रहें सदस्य:
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाइट ब्लड सर्वे के लिए चिन्हित गांवों में बैठकें शुरू की जा चुकी हैं। सीएचओ तिथि तय कर पंचायत स्तर पर पीएसपी सदस्यों के साथ बैठकों में लोगों को समझा रहे हैं कि नाइट ब्लड सर्वे क्यों जरूरी है, यह कैसे किया जाता है और इससे फाइलेरिया की चेन तोड़ने में कैसे मदद मिलती है। लोग पहले एनबीएस को लेकर भ्रमित रहते थे, लेकिन अब पीएसपी की ओर से घर-घर जाकर समझाए जाने पर समुदाय सर्वे के महत्व को समझ रहा है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि रात में लिए गए रक्त के नमूनों से माइक्रोफाइलेरिया की पहचान होती है और इसी आधार पर बीमारी पर नियंत्रण की योजना बनाई जाती है।
पीएसपी की भूमिका केवल जागरूकता तक सीमित नहीं
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में पीएसपी की भूमिका केवल जागरूकता तक सीमित नहीं है। इन सदस्यों को पहले ही फाइलेरिया, उसके लक्षण, बचाव और एमडीए दवा खाने के महत्व के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण का असर अब मैदान में दिख रहा है। पंचायत के मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य अपने स्तर पर गांवों में संभावित लक्षण वाले लोगों की पहचान कर सीएचओ को सूचना दे रहे हैं। इससे संदिग्ध मरीजों की समय पर जांच और इलाज संभव हो पा रहा है। वहीं पहचान किए गए फाइलेरिया मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमएमडीपी किट और यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि उन्हें बेहतर देखभाल, राहत और जरूरी सरकारी सुविधाएं मिल सकें।
इधर पंचायत और सामुदायिक कार्यक्रमों के जरिए भी जागरूकता का दायरा बढ़ाया जा रहा है। आईसीडीएस टीम अपने नियमित रूटिन टीकाकरण सत्र, अन्नप्राशन और गोद भराई कार्यक्रमों के दौरान गर्भवती महिलाओं और माताओं को बता रही है कि फाइलेरिया से बचने के लिए दवा सेवन कितना जरूरी है। जीविका समूह की दीदियां VO और CLF बैठकों में महिलाओं को समझा रही हैं कि पूरे परिवार को एक साथ दवा देनी है, तभी अभियान सफल होगा। विकास मित्र दलित बस्तियों में विशेष कार्यक्रम कर लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा यूथ क्लब के सदस्य शाम की बैठकों में युवाओं के साथ एमडीए विषय पर चर्चा कर रहे हैं।
पीएसपी की कोशिशों के कारण कई पंचायतों में लोगों की सोच में तेजी से बदलाव आ रहा है। पहले जहां दवा को लेकर झिझक और भ्रम था, वहीं अब लोग खुद आगे आकर पूछ रहे हैं कि सर्वे कब होगा और दवा कब मिलेगी। CHO की टीम और PSP सदस्य लगातार यह समझा रहे हैं कि फाइलेरिया को खत्म करने का एक ही तरीका है—शत-प्रतिशत दवा सेवन और समय पर सर्वे में सहयोग।
स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि इस बार नाइट ब्लड सर्वे का कवरेज 100 प्रतिशत हो और कोई भी परिवार या व्यक्ति छूटे नहीं। पीएसपी की सक्रिय भागीदारी ने इस लक्ष्य को आसान बना दिया है। समुदाय के बीच उनकी पकड़ और भरोसे ने अभियान को मजबूत आधार दिया है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Day And Day Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Day And Day Group:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share