24×7 Saran Express

24×7 Saran Express 24×7 SARAN EXPRESS page made for social media news

28/11/2023

छपरा में लघु उद्योग की शुरुआत हुई सत्यनारायण सत्यम जी द्वारा सत्यम पाइप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत हुई है..
इसमें रोजगार के भी अवसर होंगे और साथ सारण विकास और यह के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी होंगी

16/08/2023

*सारण समाहरणालय छपरा*
(जन-सम्पर्क शाखा)
*प्रेस विज्ञप्ति : 04*

*आवश्यक सूचना*

*सारण, छपरा 16 अगस्त :* कल दिनांक 17 अगस्त 2023 को समय लगभग सुबह 08 बजे से शाम 6 बजे तक सर्किल पावर हाउस के पास से निकलने वाले सभी 11 KV फीडर विद्युत शक्ति उपकेंद्र मरम्मति के कारण बंद रहेंगे। मेंटेनेंस के कारण प्रभावित होने वाले एरिया थाना चौक, नगरपालिका चौक, म्युनिसिपल चौक, श्री नन्दन पथ, धर्मनाथ जी मंदिर, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी इत्यादि बंद रहेंगे। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है की सभी उपभोक्ता अपने अपने विधुत संबंधी कार्यों को समय से निपटा लें।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा ।

  - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। यमुना का जल स्तर 208 मीटर के पास चला ...
13/07/2023

- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। यमुना का जल स्तर 208 मीटर के पास चला गया। इससे पहले साल 1978 में आखिरी बार यमुना का जल स्तर 207.49 मीटर बढ़ा था। दिल्ली के कई इलाकों में यमुना का पानी भर गया है...

Arvind Kejriwal CMO Delhi

20/04/2023

गोपाल सर्विस एक बार फिर से लाया है ऑफर ओं की भरमार समर सीजन ऑफर जिसमें आप अपने कार की सेहत के साथ-साथ आपके जेब का भी ख्याल रख सकते हैं तो आज ही आइए गोपाल सर्विस जोकि छपरा के साधा ढाला रोड छपरा पटना बाईपास अपोजिट हेजलवुड स्कूल.

24/02/2023

छपरा विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अभी से ही नेताओं ने रस्साकशी चालू कर दी है l इसी क्रम में दलित भाजपा के प्रदेश महासचिव सुनील मांझी भी अपनी कवायद शुरू कर दी है l हालांकि वह स्पष्ट रूप से दावेदारी नहीं पेश कर रहे हैं लेकिन उन्होंने जनता का हवाला देते हुए जनता के दबाव में चुनाव लड़ने को तैयार बता रहे हैं l उन्होंने बताया कि वे पार्टी के निर्देशानुसार हर जिम्मेवारी को पूरा करते हैं और स्थाई रूप से गरखा विधानसभा में रहकर आम जनता की समस्याओं को लेकर हरदम आवाज उठाते रहते हैं और कदम से कदम मिलाकर काम करते रहते हैं l उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी मुझको इस लायक समझती है और मुझे टिकट देती है तो मैं पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे l
उन्होंने होली के त्यौहार पर गर्खा विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी और शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाने की सलाह दी l

145 साल पुरानी ट्रेन का सफर खत्म।
31/01/2023

145 साल पुरानी ट्रेन का सफर खत्म।

31/01/2023

छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव में मिथलेश सिंह के पुत्री की शादी जिसमे मटकोर में भोज का आयोजन किया गया था, और जितने लोग खाना खाया सभी लोगों का तबीयत खराब हो गया है। बताया जा रहा है कि खाना में दाल चावल सब्जी बना हुआ था। और रात्रि में सभी लोग ने खाना खाया उसके बाद धीरे-धीरे एक-एक करके सभी का तबीयत खराब होने लगी, और उल्टी और दस्त चालू हो गया। इसकी सूचना तुरंत मेडिकल विभाग को दी गई। जिसके बाद गांव में ही मेडिकल के टीम ने सुबह से ही कैंप करके सभी की इलाज करने में लगी है। वही जिनकी तबीयत ज्यादा खराब है उनको जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। सूचना मिलते पूरे जिला में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। और तमाम अधिकारियों का आना जाना चालू हो गया है।

बाइट, कुमार गौरव, चिकित्सा पदाधिकारी

31/01/2023

Chapra
Mukund Kumar Singh
Date.31.01.2023

एंकर..छपरा के विसुनपुरा में शिव मंदिर के पास लूट के पैसे का बंटवारा कर रहे अपराधियों ने आपस में छुरे बाजी कर ली और एक अपराधी बुरी तरह घायल हो गया घायल अपराधी मुफस्सिल थाने के नेवाजी टोला के डीलर बलराम पासी का भतीजा बताया जाता है यह घटना दिनदहाड़े बिशनपुरा शिव मंदिर के पास घटी ।लोगों के शोर मचाने पर बाकी के तीन अपराधियों ने अपने घायल साथी को छोड़ कर फरार होगाये वही उसकी हालत बहुत ही खराब है। खबर भेजे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। यह अपराधी रात को फोरलेन पर लूटपाट करते हैं पहले भी इनके द्वारा लूट हो चुकी है।

30/01/2023

छपरा
मुकुंद कुमार सिंह
दिनांक..30.01.2023

स्लग..छपरा में अचानक झुगी झोपड़ी में आग लगने से दो मासूमों की झुलस कर हुई मौत ।


एंकर..मामला गौरा ओपी थाना क्षेत्र के हथिसार गांव का बताया जा रहा है। जहां सोमवार के देर शाम बाद झोपड़ी में आग लगने से दो बच्चों की घटनास्थल पर ही झुलस कर मौत हो गई।

मृत बच्चों की पहचान गौरा ओपी थाना क्षेत्र के हाथीसार गांव निवासी धर्मेंद्र साह के 8 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार और 5 वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप में हुआ है। दो सगे भाइयों के मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम की स्थिति है। दोनो लड़के सोमवार को विद्यालय से आने के बाद झोपड़ीनुमा घर मे सोये हुए थे तभी आग के चपेट में आ गए। इस दौरान मृत बालको के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नही था। लोग आग बुझा रहे थे दोनों बच्चे भीतर चिल्ला रहे थे। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगो द्वारा आग पर काबू पाया गया जबतक बच्चो की मौत हो गई थी।

30/01/2023

छपरा
मुकुंद कुमार सिंह
दिनांक.30.01.2023

स्लग.. नवविवाहिता ने लगाई फांसी दिसंबर में ही हुई थी शादी

एंकर.. छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी वही पति का इलाज नाश मुक्ति केंद्र मुजफ्फरपुर में चल रह है बता दे की 08 दिसंबर को हेमंत कुमार सिंह की शादी डुमरी छपिया मसरख नेहा कुमारी पिता मनोहर सिंह के साथ हुआ था पति के बारे में पूछा गया तो तरह तरह के लोगो ने बात बता रहें है बता दे की ससुराल में केवल बूढ़े सास और ससुर ही है

27/01/2023

new promotion video of hotel if you want promotion video graphics banner and poster or Google seo services Google Street view photography promotion video product shoot video social media promotion website development application development and designing so contact us.

Pathaan Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर पठान ने रचा इतिहास, KGF 2 को पटखनी दे बनाया सबसे ज्‍यादा कमाई का रिकॉर्ड
27/01/2023

Pathaan Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर पठान ने रचा इतिहास, KGF 2 को पटखनी दे बनाया सबसे ज्‍यादा कमाई का रिकॉर्ड

26/01/2023

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्त पंचायत वासियों को मुखिया नागेंद्र सिंह पुत्र मिट्टू सिंह की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना

23/01/2023

छपरा में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है और दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी है घटना दाउदपुर और एकमां के बीच ही है जिसमें सोनू कुमार नाम का एक व्यक्ति जो नालंदा का रहने वाला था यहां पर एक एनजीओ के लिए काम करता था और वह दाउदपुर से किसी से मिलकर वापस एकमा आ रहा था इसी बीच अपराधियों ने रोककर उसे बाइक और नकदी लूटने का प्रयास किया जिसका उसने विरोध किया उसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी ।

और वहां से भाग खड़े हुए घटना दिन के लगभग 12:00 बजे के आसपास हुई है इस घटना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एकमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा रेफर कर दिया है ।

अभी पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है कि अपराधियों ने गोली किस परिस्थिति में मारी है क्या लूट के उद्देश्य गोली मारी गई है या कोई अन्य दुश्मनी के कारण गोली मारी गई है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और अभी तक पुलिस का कोई भी अधिकारी बयान देने से बच रहा है गौरतलब है कि बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है और वे दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं

21/01/2023

Chapra
Mukund Kumar Singh
Date.21.01.2023

Slug..छपरा के भेल्दी में लगभग 1.5 करोड़ रुपये का शराब जप्त: राजस्थान नंबर ट्रक से बिहार लाया जा रहा था 10 हजार लीटर की आसपास शराब,पकड़े गए है। तस्करो से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है बड़े गिरोह का भंडाफोड़ होने के आहट।

Anchor..बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अनोखा और नया तकनीक अपना अन्य राज्यों से बिहार में शराब की तस्करी की जा रही है इसका ताजा बानगी आज सुबह में देखने को मिला। जब भेल्दी पुलिस एवम मध निषेध की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजस्थान नंबर के एक ट्रक को पकड़ा गया। जिसमें एक हजार के आसपास कार्टून विदेशी शराब जप्त किए गए। पकड़े गए शराब की मात्रा लभभग 10 हजार लीटर बताई जा रही है। जिसका बाजार मूल्य 1.5 करोड़ की रुपये के आसपास है। सारण में अब तक शराब के पकड़े गए खेप में यह दूसरा सबसे बड़ा खेप माना जा रहा है। शराब इम्पेरियल ब्लू ब्रांड का है जो राजस्थान नंबर ट्रैक से बिहार लाया जा रहा था। शराब के साथ तस्कर भी पकड़े गए है। जिससे पूछताछ की जा रही है। तस्कर ट्रक में विशेष तहखाना बनाकर शराब की तस्करी कर रहे थे।

घटना के बारे में जानकरी देते हुए भेल्दी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की मध निषेध की टीम एवं भेल्डी थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के ही महज कुछ दूरी पर एक ट्रक में लदी राजस्थान निर्मित इम्पीरियल ब्लू नामक अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर सहित ट्रक भी जब्त किया गया हैं। जब्त ट्रक के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। तस्करो द्वारा ट्रक में बने लोहे के केबिन के नीचे बने विशेष तहखाने में शराब भरा पड़ा था। पकड़े गए ट्रक राजस्थान नंबर के है। हालांकि परिवहन विभाग द्वारा इनकी सत्यता स्थापित की जा रही है। पुलिस ने शराब की मात्रा का मिलान कर उसे पुनः ट्रक में पैक करा कर थाना परिसर में सुरक्षित रख दिया है। पकड़े गए तस्करो से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके शराब नेटवर्क में बड़े गिरोह के भंडाफोड़ होने के आसार जताए जा रहे है। हालांकि पुलिस प्रशासन जिसमें कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

19/01/2023

नगेंद्र कुमार सिंह विष्णुपुरा पंचायत के मुखिया एवं उनके पुत्र मिट्ठू कुमार सिंह ने N K S ईट भट्टा का नए सत्र 2023 में किया शुभारंभ साथ ही मिट्ठू सिंह ने बताया ग्राहकों के लिए अनेकों ऑफर हमारे चिमनी पर से दिया जाएगा जो सबसे पहले ईट की बुकिंग करेगा उसको दो हजार डिस्काउंट एवं अन्य ग्राहक को 1000 रुपए टेलर पर डिस्काउंट दिए जाएगा ईट भट्टा के उद्घाटन समारोह में हजारों लोग शामिल हुए

19/01/2023

छपरा
मुकुंद कुमार सिंह
दिनांक..19.01.2023

स्लग..छपरा में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पानी भरे गड्ढे में पलटने से दो युवक की मौत ; म कोहराम

Anchor..छपरा जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत महद्दीपुर गांव के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में पलट गई. जिसमें स्कॉर्पियो सवार दो युवकों की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत युवक जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के मेहरौली गांव निवासी लालधन राय के पुत्र विकास कुमार एवं पासपति ठाकुर के पुत्र पंकज कुमार बताए गए हैं. इस घटना के बाद गांव वालों में कोहराम मच गया.
मृतकों की उम्र 18 से 19 वर्ष बताई जा रही है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक स्कॉर्पियो से अपने घर लौट रहे थे. उसी बीच डोरीगंज थाना अंतर्गत महद्दीपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. जिसके कारण दोनों युवक स्कॉर्पियो में फंसे रह गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
हालांकि इस सत्य को स्वीकार करने में परिजनों को आपत्ति हुई और उन लोगों ने कहा कि दोनों के पेट से पानी निकाला जाए. जिसके बाद मौके की नजाकत को समझते हुए अस्पताल प्रशासन के द्वारा दोनों युवको के पेट से पानी निकालने का प्रयास प्रारंभ किया गया. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर नवनीत कुमार के द्वारा बताया गया कि दोनो को मृत अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था.

17/01/2023

एंकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह पर पत्रकारों को प्रतीक के रूप में हेलमेट से सम्मानित किया गया
बताते चलें कि हेलमेट प्रदान कर पत्रकारों द्वारा यह संदेश जनता के बीच देने की कोशिश की गई की बिना हेलमेट पहने चलना अपने जीवन एवम अपने परिवार के जीवन से खिलवाड़ हो सकता है जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा की सड़क सुरक्षा अपनी जान की रक्षा....

Address

Municipal Chowk Chapra Saran
Chhapra
841301

Telephone

+917050804112

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24×7 Saran Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share