29/08/2025
छपरा
मुकुंद कुमार सिंह
स्लग..ग़रखा के वीर शहीद मोहम्मद इम्तियाज़ को मरणोपरांत वीर चक्र प्रसस्ती पत्र प्रदान
एंकर..ग़रखा: ग़रखा विधानसभा के जलाल बसंत पंचायत के नारायणपुर निवासी वीर जवान शहीद मोहम्मद इम्तियाज़ को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत प्रदान किए गए वीर चक्र प्रसस्ती प्रमाण पत्र को सौंपने बीएसफ सेना के अधिकारी ग़रखा पहुंचे।
हजारीबाग बीएसफ कमांडेंट सुनील कुमार ने शहीद की पत्नी सहनाज अजिमा को प्रसस्ती पत्र सौंपा। इस दौरान परिवार व ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं, लेकिन गर्व का माहौल भी दिखाई दिया।
बीएसफ कमांडेंट सुनील कुमार ने कहा:
“शहीद मोहम्मद इम्तियाज़ बहुत ही संवेदनशील बीओपी पर कमांड कर रहे थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मनों को नाकाम करते हुए उन्होंने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर किया। उनकी इस बहादुरी को देखते हुए देश की माननीय राष्ट्रपति महोदया ने उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की है। आज रक्षा सचिव, गृह सचिव और महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल के द्वारा जारी प्रसस्ती पत्र को हम उनकी पत्नी और बच्चों को सौंपने आए हैं।”
राजद विधायक सुरेंद्र राम ने कहा:
“मोहम्मद इम्तियाज़ केवल ग़रखा विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार और देश का नाम रौशन किए हैं। उनकी वीरता और देश के लिए बलिदान की गाथा को हमेशा याद किया जाएगा। ऐसे वीरों के कारण ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हम सभी चैन की नींद सो पाते हैं।”
शहीद का पुत्र इमरान:
“मुझे गर्व है कि मेरे पति ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की। यह सम्मान पूरे परिवार के लिए गर्व का पल है। मैं चाहती हूं कि सरकार शहीद परिवारों का हमेशा सम्मान करती रहे और उनके बच्चों के भविष्य की चिंता भी करे।”
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और बीएसफ के जवान मौजूद रहे। पूरा माहौल शहीद इम्तियाज़ की वीरता और बलिदान को समर्पित रहा।
इस मौके दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
एडीएम मुकेश कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह, एसडीएम नितीश कुमार,प्रखंड विकाश अधिकारी, रत्नेश रवि,बाइट..राजद विधायक सुरेन्द्र राम
बाइट..बीएसफ कमांडेंट सुनील कुमार