Vote For Veer Aditya

Vote For Veer Aditya This page is run by Veer Aditya Fan's।
आपलोग भी support कीजिए ❤️🙏🇮🇳

मढ़ौरा विधानसभा भावी प्रत्याशी 2025

साथ दीजिए, बदलाव होकर रहेगा।जूनून हैं बदल देंगे।  #हालात 🙏
10/10/2025

साथ दीजिए, बदलाव होकर रहेगा।
जूनून हैं बदल देंगे। #हालात 🙏

29/09/2025

मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के आसव गाँव मे संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब #अम्बेडकर जी के नाम पर बना बोर्ड को कल रात के अंधेरे में और सामाजिक तत्व के द्वारा तोड़ दिया।

तोड़ने वाले जातिवादी का मानसिकता हो सकती है बाबा साहब बाबा अम्बेडकर जी से जलन, तो कहना चाहूंगा जलन बराकरार रखो, वहां बहुत जल्द उससे ही बढ़िया बोर्ड लगेगा,

और इतिहास ग्वाह है सबसे ज्यादा दुनियाँ मे बाबा साहब अम्बेडकर जी का प्रतिमा टूटा हैं। और टूटता हैं। तो बता दु कि जितना टूटता हैं उससे कई गुना ज्यादा प्रतिमा लगता है और समाज एकजुट होता है।

बहुत जल्द बेमिसाल बेहतरीन बोर्ड और बाबा साहब अम्बेडकर जी का प्रतिमा का वहां निर्माण होगा।🔥

सुबह 9 बजे घटना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में आदरणीय सम्मानित ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए जिला पार्षद प्रतिनिधि अरुण सिंह जी, मुखिया प्रतिनिधि हरेश पासवान जी, उप मुखिया राजन सिंह जी, वार्ड सदस्य नंदन पाण्डेय जी, इंजीनियर पिंटू जी, जयमंगल राम जी, परमात्मा बौद्ध जी, चन्दन यादव जी, डा. सुनील अकेला जी, सूरज जाटव जी, बिहारी जी मै Veer Aditya और अन्य...

18/09/2025

चुनाव के समय जनता क़ो बहुत ज्यादा दिया जाता है। कि जनता बीते हुए 5 साल क़ो जनता भूल ही जाते हैं।
मढ़ौरा विधानसभा- 117

18/09/2025

चुनाव के समय दबंग जो नेता है पैसा से लाचाच देकर आपको खरीद सकता है।
लेकिन बाद में मुसीबत में वह गरीबों नेता ही काम आएगा

18/09/2025

बस कहने की बातें है। की जो दुःख में शामिल हो उसे सुख में शामिल कीजिए।
अकसर लोग सुख में उस इंसान को ही भूल जाते हैं।

13/09/2025

ज़ब कोई अपने मन में आपकी छबि ही गलत बना ले
तोआप कितने भी अच्छे क्यों ना हो
उनके लिए आप हमेसा गलत ही रहोगे!

12/09/2025

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नदी, नाले, बिजली, फैक्ट्री, रेलवे, ब्लॉक, थाना भ्रष्टाचार अत्याचार को झेलते है। नेता को गाली देते हैं।
फिर चुनाव के समय सब भूलकर जाति या पार्टी के नेता चुन लेते है।

12/09/2025

#नेता का चुनाव के समय उसका इंसानियत जाग जाता है।
ईमानदार, कर्मठ, संघर्षशील, समाजसेवी बन जाता है।
फिर एक बार गलती हो जाता है।
बदलाव के लिए बदलना जरूरी है।

12/09/2025

साधारण चोर आपकी घड़ी मोबाइल बैग, सोने की चैन, या पैसा चुरायेगा
लेकिन राजनीतिक चोर आपका भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चुरायेगा।
इसलिए शिक्षित बनो...

11/09/2025

अमेरिका में शिक्षा और चीन में हुनर देखा जाता है,
भारत में जाति, धर्म और पाखंड देखा जाता है...?

04/09/2025

अधिकार मांगने से नहीं, VOTE से मिलेगा।
अपना वोट अमीर क़ो बेचे नहीं, ग़रीब क़ो दे, वहीं आपके बीच खड़ा रहेगा।

02/09/2025

पैसा उगाई किया इससे कोई दिक्कत नहीं हैं, लापरवाही व गलत ईलाज़ से मृत्यु हुआ इसका विरोध हैं! RN News

Address

Chhapra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vote For Veer Aditya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vote For Veer Aditya:

Share