Vikash singh Bhumihar

Vikash singh Bhumihar ईमानदारी सबसे अच्छी नीति हैं

16/11/2025
हमने सोचा था पूरा दरिया उनके हवाले कर देंगे..लेकिन उन्होंने तो कुछ बूंद से ही अपना प्यास बुझा लिया..बिहार के लोगों आखिर ...
16/11/2025

हमने सोचा था पूरा दरिया उनके हवाले कर देंगे..
लेकिन उन्होंने तो कुछ बूंद से ही अपना प्यास बुझा लिया..

बिहार के लोगों आखिर हमारे प्रयास में क्या कमी रह गई कि कि हमें एक भी सीट नहीं और हैदराबाद से आए ओवैसी के झोली में 5 सीट डाल दिया।। हमने तो सड़कों पर आंदोलन किया लेकिन ओवैसी की पार्टी ने तो कहीं बिहार तथा बिहारीयो के लिए नहीं लड़ाई लड़ा।।

मन में एक सवाल है क्या हम 5 सीट के लायक भी नहीं थे।।

Manish Kasyap

"कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने  पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिक...
16/11/2025

"कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी - बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा - भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं , अपने भाई , उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे " .. सभी बहन - बेटियां अपना घर - परिवार देखें, अपने माता - पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे , अपना काम, अपना ससुराल देखें , सिर्फ अपने बारे में सोचें .. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया .. आप सब मेरे जैसी गलती , कभी , ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो 🙏"
-रोहिणी आचार्य

ये टोटी ऑस्ट्रेलिया से पढा है। एक बार मुख्यमंत्री भी रह चुका हैं। साधारण से इंसान को भी पता है कि RJD 143 सीट पर चुनाव ल...
16/11/2025

ये टोटी ऑस्ट्रेलिया से पढा है। एक बार मुख्यमंत्री भी रह चुका हैं। साधारण से इंसान को भी पता है कि RJD 143 सीट पर चुनाव लड़ी।
और BJP-JDU 101 सीट पर।
RJD को इसलिए ज़्यादा वोट मिले क्योंकि वो ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही थी।

सोचो जिनके लीडर इतने मुर्ख है उनके समर्थकों की स्थिति क्या होगी🤣

एक आदमी घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी उसी के एक दोस्त के साथ सोफे पर इश्क़ लड़ा रही है..आदमी बिना कुछ बोले घर से निकल ...
16/11/2025

एक आदमी घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी उसी के एक दोस्त के साथ सोफे पर इश्क़ लड़ा रही है..

आदमी बिना कुछ बोले घर से निकल गया, शाम को एक और दोस्त से मिला, दारू पीते हुए सारी बात बताई..

दोस्त ने पूछा - फिर तूने क्या किया?

आदमी - मैंने सोफा ही बेच दिया !!

- हर चुनाव हारने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चुनाव प्रभारियों के इस्तीफे भी ऐसे ही होते हैं 😊

03/06/2025

Sanatan dharma

Address

Chhapra

Telephone

+919725115873

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vikash singh Bhumihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vikash singh Bhumihar:

Share