Janta news

Janta news सत्य कि खोज हर रोज़
डंके की चोट पर सच दिखाने का कार्य करें गे

06/08/2025

#सारण,
छपरा मशरक रोड़ में रामपुर मोड़ पर ।
प्योर टच , डेंटिग, पेंटिंग सर्विसिंग वर्क शॉप।

06/08/2025

#नगरा कादीपुर में एक नन्हा शातिर चोर पकड़ा गया है जिसे 112 को सूचित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया देखिए रिपोर्ट

 #सारण, मढ़ौरा में सुश्री शिवानी मैडम ने संभाला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (B E O) का प्रभार । शिक्षक नेता फिरोज इकबाल ने ब...
04/08/2025

#सारण,
मढ़ौरा में सुश्री शिवानी मैडम ने संभाला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (B E O) का प्रभार ।
शिक्षक नेता फिरोज इकबाल ने बुके और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किये साथ में शिक्षक परवेज अख्तर , ब्रजेश कुमार सिंह लेखापाल अखिलेश्वर सिंह और BRC स्टाफ मौजूद रहे ।

01/08/2025

#पटना AIIMS के डॉक्टर JDU विधायक चेतन आनंद के साथ हुए मारपीट के बाद अनिश्चित क़ालीन हड़ताल पर सभी कार्य बंद कर चले गये..!

 : पटना एम्स के रेज़िडेंट डॉक्टरों ने शिवहर के विधायक चेतन आनंद और उनके समर्थकों के बीच झड़प के बाद की विरोध स्वरूप elec...
01/08/2025

: पटना एम्स के रेज़िडेंट डॉक्टरों ने शिवहर के विधायक चेतन आनंद और उनके समर्थकों के बीच झड़प के बाद की विरोध स्वरूप elective services तत्काल बंद की।

विधायक, उनकी पत्नी डॉ0 आयुषी सिंह और गार्ड्स पर मारपीट तथा हथियार लहराने का आरोप।

30/07/2025

#सारण,
#प्रेस #विज्ञप्ति
✓ *विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक बिहार द्वारा पिछले 01 वर्ष में बेहतरीन कार्य हेतु एसएसपी सारण को किया गया पुरस्कृत।*
✓ *पिछले 01 वर्ष में मानव तस्करी और बाल/महिला उत्पीड़न के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से सारण पुलिस का कड़ा प्रहार।*
*✓ अबतक 191 बालिकाएं मुक्त, 69 तस्करों की हुई गिरफ्तारी*
*✓ "आवाज़ दो": सारण की हर बेटी की सुरक्षा का संकल्प, अब डिजिटल दुनिया में भी!*

विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को सरदार पटेल भवन पुलिस मुख्यालय बिहार के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सारण जिला पुलिस द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से _पिछले एक वर्ष में मानव तस्करी के विरुद्ध बेहतरीन कार्य किए जाने एवं "आवाज दो" मुहिम के माध्यम से बाल/महिला अपराधों पर लगाम लगाने एवं जागरूक किए जाने हेतु_ *सारण एसएसपी डॉ० कुमार आशीष को पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री विनय कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।* इस मौके पर कई अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं जिलों/प्रभाग/संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पिछले 01 वर्ष में सारण पुलिस ने मानव तस्करी, बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध हिंसा, यौन उत्पीड़न, मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न साइबर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलीइंग ब्लैकमेलिंग, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ एक अभूतपूर्व और सफल अभियान चलाया गया है।
महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए NHRC, NCW से मिली सूचनाओं, जिला पुलिस द्वारा शुरू की गई "आवाज़ दो" हेल्पलाइन के साथ-साथ NGOs के सहयोग से सारण पुलिस के दृढ़ प्रयासों ने आज ऐतिहासिक परिणाम दिए हैं।
सारण पुलिस द्वारा मई 2024 से अब तक कुल 191 नाबालिग बालिकाओं को विभिन्न नृत्य मंडलों (ऑर्केस्ट्रा) / मानव तस्करी गिरोहों के चंगुल से सुरक्षित मुक्त कराया गया है और 24 प्राथमिकी (FIR) दर्ज करते हुए 69 कुख्यात तस्करों व शोषकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

∆ हमारी उपलब्धियाँ एक नज़र में (मई 2024 - जुलाई 2025):
* कुल मुक्त कराई गई बालिकाएं: 191
* कुल दर्ज प्राथमिकी (FIR): 24
* कुल गिरफ्तार अभियुक्त (तस्कर/शोषक): 69
* 50% से अधिक बालिकाओं को सफलतापूर्वक पुनर्वास कराया गया।

बाल/महिला हिंसा, उत्पीड़न और साइबर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलीइंग जैसे आधुनिक अपराधों से बचाने के लिए तथा नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु सारण पुलिस द्वारा अक्टूबर 2024 से अपना महत्वाकांक्षी *"आवाज़ दो"* मुहिम शुरू किया गया है तथा हेल्पलाइन नंबर - 9031600191 जारी किया गया है। जिसके माध्यम से पीड़ित बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा अपनी समस्याओं को 24×7 साझा किया जाता है। इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए समस्या दर्ज करने वाली पीड़िताओं की पहचान गुप्त रखी जाती है।
"आवाज दो" मुहिम के तहत अबतक कुल 305 पीड़िताओं को सहायता प्रदान की गई है, 10 सोशल मीडिया अकाउंट्स रिकवर किए गए हैं, 25 फर्जी अकाउंट्स ब्लॉक कराए गए हैं और 354 अपहृताओं को भी सकुशल बरामद किया गया है।
"आवाज दो" मुहिम के माध्यम से जिला पुलिस के महिला पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कॉलेजों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाई जा रही हैं एवं उन्हें हेल्पलाइन नंबर के बारे में सूचित किया जाता है ताकि वे किसी भी समस्या में हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर 24×7 बिना संकोच के संपर्क कर सके।

सारण पुलिस इस महत्वपूर्ण अभियान में आम जनता से पूर्ण सहयोग की हार्दिक अपील करती है एवं अनुरोध करती है कि बाल/महिला अपराध की सूचना हमें हेल्पलाइन नंबर के जरिए प्रदान करें। आपकी एक छोटी सी जानकारी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।
आइए, मिलकर एक ऐसा सारण बनाएँ, जहाँ हर बेटी सुरक्षित हो, हर महिला सम्मान से जिए।
आपकी सेवा में सदैव तत्पर...
सारण पुलिस।

 #किशनगंज :: JD(U) के पूर्व विधायक  मुजाहिद आलम ने आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली‌ । राष्ट्रीय जनता दल के न...
29/07/2025

#किशनगंज :: JD(U) के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली‌ । राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने उन्हें कोचाधामन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता दिलाई।

28/07/2025
26/07/2025

#सारण
#नगरा से उठा 15 मिनट मे स्कार्पियो

सूचना देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम
संपर्क करें 8797153880

25/07/2025

#बिहार #पटना : बिहार विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सीपीआई माले के विधायक #महबूब_आलम ने मीडिया से बातचीत के दौरान सत्ता पक्ष पर कई आरोप लगाए।

 :  बेगूसराय के  #सन्नी_कुमार लम्बी कूद के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर ब्रॉंन्ज के लिए चुने गये।
25/07/2025

: बेगूसराय के #सन्नी_कुमार लम्बी कूद के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर ब्रॉंन्ज के लिए चुने गये।

Address

Patna New City
841442

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta news:

Share