
14/07/2025
छपरा में रविवार देर रात एक व्यवसायी की गोली मार दी गई। घटना नगर थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित शिव पार्वती मंदिर के पास हुई। घायल की पहचान दहियावां मोहल्ला निवासी राजू राय के रूप में हुई है।
सोमवारी के अवसर पर राजू राय अपने दोस्तों के साथ मंदिर की सजावट का कार्य देख रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए। उन्होंने बिना किसी बात के राजू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। राजू के पेट और पैर में गोलियां लगीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।